महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का पटना में हुआ भव्य स्वागत, सभी अधिकारी रहे मौजूद |SB|
महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का पटना में हुआ भव्य स्वागत, सभी अधिकारी रहे मौजूद |SB|

संरक्षा पुरस्कार" से पुरस्कृत किये गए 09 उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मी

पटना : आज मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में सितंबर माह एवं एक अक्टूबर - 2024 तक संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल बारह (09 ) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अभियंत्रण विभाग के दो ( 02 ) कर्मी, कर्षण वितरण विभाग के एक (1 ) , यांत्रिक विभाग दो (02) , परिचालन विभाग के दो ( 02 ) कर्मी एवं टी आर एस विभाग के दो (02) शामिल हुए।

इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ओवर हेड वायर में उत्पन्न बाधा, हाॅट एक्सेल एवं कोच में स्प्रिंग टूटा हुआ इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

पटना से मनीष प्रसाद

बढ़ते अपराध को लेकर पार्टी कार्यालय से राजभवन तक निकाला गया मार्च |SB|
बढ़ते अपराध को लेकर पार्टी कार्यालय से राजभवन तक निकाला गया मार्च |SB|

बढ़ते अपराध को लेकर पार्टी कार्यालय से राजभवन तक निकाला गया मार्च |SB|

बढ़ते अपराध को लेकर पार्टी कार्यालय से राजभवन तक निकाला गया मार्च |SB|
पटना मे पोल्ट्री और एक्वा एक्सपो का किया गया आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन |SB|
पटना मे पोल्ट्री और एक्वा एक्सपो का किया गया आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन |SB|

पटना मे पोल्ट्री और एक्वा एक्सपो का किया गया आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन |SB|

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के 200 यूनिट फ़्री बिजली पर सियासत गर्म, जदयू प्रवक्ता ने कसा यह तंज

डेस्क : नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद की सरकार बनने पर लोगों को 200 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगा। उनके इस बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। जदयू ने इसे लेकर तीखा तंज कसा है।

जदयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि

वोट के लिए जमीर बेच देना यह अच्छी बात नहीं होती है। लोकतंत्र रहेगा, सरकार रहेगी। सरकार को अपनी दायित्व पूरा करनी है।

नीरज कुमार ने कहा कि इसी बिहार को कहा जाता है था कि बिहार मे केवल बालू और आलू है। आज बिहार की तस्वीर बदल गई है। अब रेलवे का विस्तार कीजिएगा और उसमें सुविधा बढ़ाएगी और कहिए कि हम फ्री टिकट में चलेंगे।

नीरज कुमार ने कहा कि ये तो विकास विरोधी सोच है। लोगों के जीवन स्तर को बढाइए। फ्री में नौकरी दिए नहीं और फ्री में बिजली क्या देंगे?

नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपने यह स्वीकार कर लिया कि नीतीश कुमार जी ने घर-घर में बिजली पहुंचा दिया है। आप हमेशा यह आरोप लगाते रहे कि नीतीश कुमार 18 वर्षों में कोई विकास का काम नहीं किया। लेकिन आपने यह स्वीकार कर लिया कि अब लालटेन की जरूरत नहीं है।

अपने फ्री में बिजली की घोषणा की है तो मैं यह कहता हूं की ना नौ मन घी होगा ना राधा नाचेगी।

वही नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से अपील किया कि एक बार आप हिम्मत करके यह कह दीजिए की जिसको भी नीतीश कुमार का विकास पसंद नहीं है जो आपके समर्थक हैं जो आपके अनुयाई हैं वह अपने-अपने घरों के बिजली कटवा दीजिए। जब हमारी सरकार बनेगी और हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे तो फिर से आप बिजली का उपयोग कीजिएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन,राज्य भर के मुखिया एवं पंचायती राज्य के प्रतिनिधि हुए शामिल

पटना : राजधानी पटना में आज बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचायती राज संस्थाओं को 73 वां संविधान संशोधन से प्राप्त अधिकार विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में राज्य भर के मुखिया एवं पंचायती राज्य के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने आरोप लगाया राज्य सरकार के अधिकारियों ने पंचायती राज्य सरकार के अधिकारियों का हनन किया गया है। बिहार मे केरल मॉडल को बिहार के पंचायती राज्य सरकार के संविधान में लागू किया जाए। सरकार अगर इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो पंचायती राज्य के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से आगे सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के विधायकों के खिलाफ क्षेत्र में प्रचार करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी के सीएम नीतीश के गिड़गिड़ाने का मेरे पास है फुटेज वाले बयान पर मंत्री श्रवण कुमार का पलटवार, कोई कुछ भी कहे जनता को मुख्यमंत्री नीतीश पर

पटना : जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी के उस बयान कि मेरे पास नीतीश कुमार का पैर पड़कर गिड़गिड़ाने वाला वीडियो है पर पलटवार किया है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसी कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है जो अभी तक नीतीश कुमार पर हमला न किया हो, लेकिन नीतीश कुमार पर बिहार के लोगों का अटूट भरोसा है।

कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए जिस विश्वास से काम किया है बिहार की जनता का अटूट समर्थन उन्हें प्राप्त है। नीतीश कुमार के प्रति उनका यह विश्वास है और आने वाले 2025 में भी जनता नीतीश कुमार को ही अपनाएगी। जो इधर-उधर की बातें कहते हैं उन्हें मालूम है कि उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है और सिर्फ उन्हें कुर्सी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां है वहीं रहेंगे और लोग आते जाते रहेंगे। आप आने वाले लोगों से पूछिए वह क्यों आते जाते रहते हैं।

राहुल गांधी का बयान कि हम सत्ता में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह आरक्षण की बात करने में लोगों में से हैं और जो लोग दो तरह के बात बोलते हैं देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा पहुंचे पटना, राहुल गांधी के बयान को लेकर कही यह बड़ी बात

 पटना : केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के अमेरिका मे दिए बयान को लेकर बड़ी बात कही।

उन्होंने कहा कि देश भर मे बीजेपी के सदस्य्ता अभियान के तहत वह बिहार पहुँचे है  

वहीं बीएल शर्मा ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे बीजेपी का सदस्य्ता अभियान चल रहा है।

वही राहुल गांधी के द्वारा दिए जा रहे बयानों पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को कांग्रेस गंभीरता से नहीं लेती है। और जिस तरह से विदेश में जाकर देश को अपमान करने का काम कर रहे हैं यह कहीं से भी ठीक नहीं है।

 

कहा कि राहुल गांधी के बयानों से लगता है कि उन्होंने भारत जोरो यात्रा नहीं है बल्कि भारत को तोड़ने का काम किया था।

कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि एक समय कश्मीर के लाल चौक पर जाने से डर लगता था। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा ने कहा 

कि सही बात है एक समय लाल चौक पर जाने से डर लगता था। कश्मीर के हालात ठीक नहीं थे, लेकिन अब जबकि केंद्र में सरकार बनी है और धारा 370 हटा है तो लाल चौक पर भी झंडा फहराये जाते हैं और डल झील में भी तिरंगा यात्रा निकाला जाता है 

लालू प्रसाद यादव के द्वारा यह कहने की केंद्र में अधिक दिनों तक बीजेपी नहीं रहेगी। इस पर बीएल शर्मा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक हंसाने वाले नेता है। गंभीर नेता नहीं है।

राज्य और देश मे NDA की सरकार अच्छे से चल रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, इस छोटी से बात पर कार मे लगा दी आग

पटना : राजधानी पटना में असमाजिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। छोटी-छोटी बातों पर बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां दरियापुर स्थित पटना कॉलेजियट के पास असामाजिकतत्वों ने एक ओला उबर कार में पेट्रोल छिड़क आग लगा दिया। मामला बस इतना था कि पार्किंग के दौरान एक कुत्ते का बच्चा अचानक कार के नीचे आ गया, इसी विवाद में स्थानीय असामाजिकतत्वों ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले में दरियापुर के रहने वाले शम्स आजम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पहले की मारपीट फिर कार को पेट्रोल से कर दिया आग के हवाले

बताया जा रहा है कि कल देर रात 11 बजे के करीब वह कैब की ड्यूटी समाप्त कर कार लेकर पटना कॉलेजियट के पास पार्किंग में पहुंचा। जहां रोजाना की तरह कार को पार्क करने के दौरान अचानक से एक कुत्ते का बच्चा गाड़ी के अंदर आ गया। यह देख स्थानीय दुकान के पास बैठे नशे में धुत लोगो ने कार को घेर लिया। जब पीड़ित कार से बाहर निकला तो चार से पांच लोगों ने कॉलर पकड़ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मोहल्ले के ही कुछ लोग आकर बीच बचाओ करते हुए विवाद सुलझा दिया।

पीड़ित ने बताया कि घर पहुंच खाने के लिए बैठा ही था कि मोहल्ले के ही एक शख्स ने फोन किया और कहा कि आपके गाड़ी में किसी ने आग लगा दी। मामले की जानकारी लिये तो पता चला कि कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कार में आग लगा दी है। आग की खबर सुनते ही मौके पर थाना व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी। जबतक आग पर काबू पाते तबतक कार पूरी तरह जल कर खाक हो गया था।

पीड़ित शम्स आजम ने बताया कि उसका गुजारा कैब चलाकर होता था जिसके कारण अब उसके रोजगार पर बड़ा असर पड़ गया है।

फिलहाल इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है वही पुलिस असामाजिक तत्वों की खोज में जुटी है।

पटना से मनीष प्रसाद