माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तर पर कुम्हार कारीगरों को किया जायेगा पुरस्कृत
गोण्डा। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तर पर कुम्हारों / शिल्पियों / कारीगरों को उनके द्वारा बनाये गये माटीकला के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम पुरस्कार 15 हजार द्वितीय पुरस्कार 12 हजार व तृतीय पुरस्कार 10 हजार से पुरस्कृत किया जाना है। शिल्पियों का चयन उनके द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को फाइन आर्ट के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जायेगा।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया इच्छुक कुम्हार/शिल्पी / कारीगर अपने द्वारा उत्पादित कलाकृतियों को प्रदर्शित करना चाहते हों तो माटीकला के पोर्टल upmatikalaboard.in पर अपने उत्पाद के साथ, फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक सहित आवेदन करते हुए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु कोई यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
Oct 15 2024, 13:07