जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने राजकुमार हिरानी को दिया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान


जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 13 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक और निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी को 'राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान' (वर्ष 2023) से अलंकृत किया। प्रथम राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 1997 में फिल्म निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी को दिया गया था। 27वां किशोर सम्मान पटकथा लेखक राजकुमार हिरानी को दिया गया है। समारोह में स्व. किशोर कुमार के यादगार गीतों की प्रस्तुति मुम्बई से आये मशहूर गायक नीरज श्रीधर एवं उनकी टीम द्वारा दी गई।

  

कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि स्व. किशोर कुमार एक होनहार व कुशल गायक थे। उनके गीतों से फिल्म संगीत को एक नई दिशा, एक नया आयाम मिला। वे हमेशा कहते थे कि दूध जलेबी खायेंगे, खण्डवा में बस जायेंगे।

पटकथा लेखक राजकुमार हिरानी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान के लिए मध्यप्रदेश सरकार को साधुवाद दिया। बचपन से ही स्व. किशोर कुमार उनके पसंदीदा गायक रहे है, आज उनके नाम का राष्ट्रीय सम्मान पाकर वे खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

संस्कृति संचालक एन.पी. नामदेव ने हिरानी के लिए प्रशस्ति-पत्र का वाचन किया और बताया कि हिरानी को प्रमुख रूप से मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) और थ्री इडियट्स (2009) जैसी मनोरंजक फिल्मों के लिए जाना जाता है।

खंडवा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान कार्यक्रम में खण्डवा की विधायिका कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि व अधिकारी एवं संगीतप्रेमी उपस्थित थे।

MP News : बात सर सैयद अहमद की, मप्र के विद्वान करेंगे चर्चा, जानें क्या है पूरा प्रोग्राम


भोपाल:- शिक्षा को लेकर देश दुनिया में अलख जगाने वाले सर सैयद अहमद की 207वीं जयंती का जश्न उप्र के गाजीपुर में मनाया जाएगा। सैयद की उपलब्धियों, उनकी बनाई गई शिक्षा तहरीर और इसको आगे बढ़ाने की कोशिशों पर इस दौरान बात की जाएगी। इस आयोजन को संबल देने देशभर के शिक्षाविद और साहित्यकार जुटेंगे। इस कड़ी में मप्र के कई बड़े नामों को भी शामिल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक देश के नामवर शिक्षाविद सर सैयद अहम की 207वीं जयंती पर एमएएच इंटर कॉलेज द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य खालिद आमिर और प्रवक्ता डॉ रूह उल्लाह ने बताया कि संस्था शिक्षा, संस्कृति, सौहाद्र को केंद्र में रखकर आयोजन करती रही है। सर सैयद अहमद की शैक्षणिक उपलब्धियों से दुनिया अब भी लाभान्वित है। भविष्य में भी इससे स्टूडेंट्स को फायदा मिलता रहेगा।

प्रदेश के विद्वान रहेंगे शामिल

कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि सर सैयद अहमद के व्यक्तित्व पर बात करने के लिए देशभर के ख्यात वक्ताओं को बुलाया गया है। इनमें मप्र से रिटायर आईपीएस एमडब्ल्यू अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ महताब आलम, अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ अंजुम बाराबंकवी आदि शामिल हैं।

इनके अलावा 

आईपीएस इराज राजा, एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स संस्था के अध्यक्ष आमिर इदरीसी, डॉ शंभूनाथ तिवारी, प्रो डॉ आफताब अहमद आफाकी आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

चित्र प्रदर्शनी भी रहेगी आकर्षण

इस एक दिवसीय आयोजन के दौरान सर सैयद अहमद की जिंदगी को दर्शाती एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। रिटायर आईपीएस एमडब्ल्यू अंसारी द्वारा संजोई जाने वाली इस प्रदर्शनी में कुछ विलक्षण फोटो, किताबें, चिट्ठियां और सर सैयद से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध रहेंगे।

विजयादशमी पर सम्पन्न हुआ शस्त्र पूजन, निकाला पथ संचलन


भोपाल:- राष्ट्रीय बजरंग दल अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर माँ कर्मा देवी मंदिर से करोंद चौराहे तक पथ संचलन निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष राजा भैया ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल के अनेकों स्थानों से कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, आयोजन में उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार महानगर और इकाई कार्यकर्ताओं ने किया।

अपने संबोधन में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में पूरे मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया वहीं संगठन के प्रांत अध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने लव जिहाद के प्रति हिन्दू समाज की बेटियों को जागरूक करने की बात कही।

आयोजन में जिला कार्यकारी अध्यक्ष जीतेंद्र शिवहरे प्रांत उपाध्यक्ष सुनील जैन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष कैलाश गौर जिलामंत्री अशोक यादव जिला कोषाध्यक्ष पंडित राजीव द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष नारायण चंदेल जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू हिम्मत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला महामंत्री अमन श्रीवास्तव जिला सह मंत्री सीताराम साहू राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अहिरवार जिला उपाध्यक्ष सूरज यादव जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल अनुज ठाकुर जिला उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह ठाकुर राष्ट्रीय बजरंग दल महामंत्री विवेक पांडे जिला मंत्री गोलू गोस्वामी उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए।

अधूरी वक्फ मंशा : आवेदन 4000 हजार पार, स्कॉलरशिप 10 फीसदी को, वजह वक्फ किरायादारों की बदनीयत, जाने क्या है मामला


खान आशु 

भोपाल। मप्र वक्फ बोर्ड ने तय किया, प्रदेशभर की संपत्तियों से मिलने वाली आमदनी का आधा हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। इस मंशा को पूरा करने तैयारियां भी शुरू कर दी गईं। लेकिन बरसों से जारी लचर व्यवस्था ने फिर ठेंगा दिखा दिया। न मुतवल्लियों से निर्धारित रकम मिल पाई, न जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप मिल पाई। शिक्षा की ललक पूरी करने 4 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स में से मप्र वक्फ बोर्ड महज 10 फीसदी बच्चों को ही स्कॉलरशिप मिल पाई है।

मप्र वक्फ बोर्ड ने राजधानी भोपाल में स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 244 लड़कियों और 110 लड़कों सहित कुल 354 स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए। जिला मुतवल्ली कमेटी के कार्यपालक अधिकारी डॉ. अकमल यज़दानी ने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए इस वर्ष कुल 4003 आवेदन प्राप्त हुए थे। मेरिट के आधार पर 244 लड़कियां और 110 लड़कों सहित कुल 354 छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें प्रोफेशनल कोर्सेस और पीएचडी तक की पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान की गई।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताई वजह 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ.सनव्वर पटेल ने कहा कि औकाफ़-ए-आम्मा जिला मुतवल्ली कमेटी के अंतर्गत करीब 4 हजार किरायेदार मौजूद हैं। यदि समय पर इनसे किराया प्राप्त हो जाए तो वक़्फ़ की आमदनी का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। इससे जन कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किए जा सकते हैं। डॉ पटेल ने बताया कि वक़्फ़ जायदाद की कुल आमदनी का 93 प्रतिशत मुतवल्लियों और प्रबंध समितियों के पास रहता है। जबकि महज 7 फीसदी राशि वक्फ बोर्ड में जमा होती है। डॉ सनव्वर पटेल ने बताया कि वक़्फ़ बोर्ड ने शिक्षा नीति के अंतर्गत आय का 50 प्रतिशत केवल शिक्षा पर खर्च करने का सर्कुलर जारी किया है, ताकि समाज के बच्चों को पढ़ाई के अधिक अवसर मिल सकें। लेकिन मुतवल्लियों से समय पर और उचित राशि जमा न होने से शिक्षा की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। डॉ. पटेल ने कहा कि शिक्षा ही वह नींव है, जो किसी भी समाज के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होती है। मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड समाज के कमज़ोर वर्गों की शिक्षा के लिए समर्पित रहा है, और इस स्कॉलरशिप वितरण का उद्देश्य केवल वित्तीय सहायता प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा के महत्व का एहसास कराना भी है। डॉ. पटेल ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, गरीबों की आर्थिक सहायता और बेटियों की शादी के लिए तोहफे, सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज को हर स्तर पर सशक्त बनाना है।उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज के लिए एक उदाहरण बनें और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर 

काज़ी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती-ए-शहर अबुल कलाम खान कासमी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान , जिला अध्यक्ष शहरयार अहमद शेरू, वक्फ जिला कमेटी अध्यक्ष इरशाद अंसारी आदि भी मौजूद थे।

इस्लाम में शिक्षा को प्राथमिकता : उलेमा 

समारोह में क़ाज़ी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी और मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने भी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने इस्लाम में शिक्षा की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस्लामी इतिहास में शिक्षा हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होंने बच्चों को अपने समय का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, ताकि वे एक अच्छे इंसान बनकर समाज और देश की सेवा कर सकें।

=============

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

जमातों की आवाजाही तेज, अगले महीने पहुंचेंगी भोपाल, शामिल होंगे इज्तिमा में, जानें क्या है आयोजन


खान आशु 

भोपाल। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े मजहबी समागम के नाम से पहचाने जाने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा की तारीखों के ऐलान के साथ जमातों की हलचल तेज हो गई है। दिल्ली स्थित मरकज पहुंच रही देश भर की जमातों को दिए जा रहे शेड्यूल में इस बात को शामिल किया गया है कि वे अगले महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक भोपाल पहुंच जाएंगे। 

आलमी तबलीगी इज्तिमा का आयोजन इस बार नवम्बर माह में किया जाएगा। चार दिन के इस आयोजन की शुरुआत 29 तारीख से होगी। इस लिहाज से दुआ ए खास का आयोजन 2 दिसंबर को होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस आयोजन में इस बार करीब 12 लाख तक जमाती शामिल होंगे। इनमें देशभर की जमातों के साथ दुनिया के कई देशों के जमाती भी शामिल रहेंगे। 

मरकज पहुंच रहीं जमाते

देशभर से अल्लाह की राह में निकलने वाली जमाते दिल्ली मरकज पहुंच रहीं हैं। बताया जाता है कि यहां से तय किए जाने वाले शेड्यूल में इस तरह का रास्ता तय किया जा रहा है, जिसमें जमातों को अगले महीने भोपाल पहुंचना है। आलमी तबलीगी इज्तिमा में शामिल होने के बाद ही यह अपने अगले सफर पर रवाना होंगे। 

यहां तैयारियां तेज

करीब डेढ़ सौ एकड़ एरिया में आयोजित किए जाने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए ईंट खेड़ी घासीपुरा पर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। जमीन समतलीकरण और फसलों की कटाई के बाद यहां बिजली, पानी, सड़क के इंतजाम शुरू किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए नगर निगम, पीएचई, पीडब्लूडी, बिजली विभाग समेत अन्य विभागों को जरूरी हिदायत दे दी हैं। 

क्या होता है इज्तिमा में 

चार दिन के इस मजहबी समागम के दौरान देशभर के बड़े उलेमा शामिल होते हैं। पहले दिन अल सुबह फजिर की नमाज के बाद यहां उलेमाओं की तकरीर और बयान का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके बाद दोपहर और शाम को भी बयान का सिलसिला जारी रहता है। इस बीच तय समय पर यहां नमाज होती हैं। जिसमें एक साथ लाखों लोग एक साथ सजदे करते हैं। चार दिन के इस आयोजन में जुमा की नमाज भी खास होती है। आखिरी दिन होने वाली दुआ ए खास में शामिल होने के लिए भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा इज्तिमा के दौरान सादगी के साथ होने वाले निकाह भी खास होते हैं। इज्तिमा समापन पर बड़ी तादाद में जमातों की रवानगी भी होती है, जो देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावा कई विदेशी मुल्कों तक भी जाती हैं। 

=================

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

AIRA का देशव्यापी अभियान, हर प्रदेश में लगा रहे पत्रकार सुरक्षा की गुहार


भोपाल। पत्रकार हित के लिए सक्रिय संस्था ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन देशभर में अभियान चला रही है। जिसमें पत्रकार सुरक्षा और उनके लिए सुविधाओं की आवाज बुलंद की जा रही है। उसी कड़ी में संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तारिक जकी के प्रतिनिधित्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विशेष भेंटवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पत्रकार हितों पर चर्चा की और संगठन की ओर से 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों विस्तारपूर्वक बात की।

बता दें कि आईरा संगठन लंबे समय से देशभर में पत्रकार हितों के मुद्दे शासन प्रशासन स्तर पर गंभीरता के साथ उठाता आ रहा है। 26 प्रदेशों में संगठन के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को शासन के पटल पर रखा जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद आसिम अजहर और प्रदेश महासचिव रिजवान अहसन सहित पांच सदस्यों की एक टीम ने बेंगलुरु से आए प्रदेश अध्यक्ष डॉ तारिक जकी के साथ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक शिष्टाचार भेंट वार्ता की। 

संगठन के इस शिष्ट मंडल द्वारा की गई चर्चा में मुख्य रूप से पत्रकारों पर हो रहे हमले तथा पुलिस द्वारा द्वेष भाव से किए जा रहे पत्रकारों पर मुकदमो पर चिंता व्यक्त की गई। छोटे मझौले समाचार पत्रों के अस्तित्व के खतरे तथा पोर्टल, वेब चैनल और यूट्यूब के माध्यम से खबरों के प्रसारण करने वाले पत्रकारों को भी अन्य समाचार पत्रों के समान सुविधा एवं सम्मान दिए जाने के संदर्भ में भी चर्चा हुई।

संगठन की ओर से पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री धामी को सौंपा गया। जिसमें निवेदन किया गया कि पत्रकारों के सम्मान पूर्वक जीवन के लिए देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून की अत्यंत आवश्यकता है, इसको लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने पांच सूत्रीय मांग पत्र को ध्यान से पढ़ा और संगठन को आश्वासन दिया कि मांग पत्र में दिए गए सभी मुद्दों पर गहन विचार होगा तथा वर्षों से चली आ रही पत्र का सुरक्षा कानून की मांग पर सरकार विचार कर रही है। इसके विभिन्न पहलुओं पर सरकार का रुख गंभीर है तथा भाजपा सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास जारी है।

==============

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर सेठी ने किया फंदाकलां का दौरा


भोपाल:- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर खुशवंत सिंह सेठी ने आज जिले की ग्राम पंचायत फंदाकलां का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बाल हितैषी एवं महिला हितैषी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने सरपंच सहित सभी संबंधित अधिकारियों को संचालित होने वाली बाल हितैषी एवं महिला हितैषी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान स्पेशल मॉनिटर सेठी द्वारा पंचायत के द्वारा महिलाओ, अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग वर्ग के उत्थान के लिए शासन की योजनाओं को ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किए जाने के कार्य को लेकर संतुष्टि जाहिर की। दौरे के दौरान पंचायती राज के अभिषेक गुप्ता, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत श्री शंकर पांसे, आजीविका मिशन डी.पी.एम. रेखा पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में कन्या-पूजन किया

राज्यपाल मंगुभाई पटेल महा नवरात्रि पर्व पर राजभवन के कर्मचारियों के साथ परिसर स्थित मंदिर में कन्या-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश और देश के विकास और निवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर स्थित मंदिर में माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की। हवन एवं पूर्णाहूति कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल पटेल ने कन्याओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

शस्त्र पूजन के साथ लेंगे धर्मरक्षा का संकल्प, निकाला जाएगा पथ संचलन


डॉ दुर्गेश केसवानी सहित राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल राठौर "काका", प्रांतीय पदाधिकारी होंगे शामिल

भोपाल। हिंदूवादी नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में देश के बड़े हिस्से में हिंदुत्व के लिए काम करने वाले संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष राजा भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शस्त्र पूजन कर राष्ट्र, गौ व धर्म की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। राजा भैया ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर प्रातः 09 बजे से माँ कर्मा देवी मंदिर से करोंद चौराहे तक विशाल पथ संचलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के लगभग एक हज़ार कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी, संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल राठौर, सुनील जैन सहित अनेक वरिष्ठजनों की उपस्थिति रहेगी।

राज्यपाल पटेल गुजराती समाज के गरबा महोत्सव में शामिल हुए

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि भगवान श्री राम दानवों का वध कर विजयादशमी पर आए थे। उसी तरह नवरात्रि का महोत्सव माँ अम्बे की नौ दिवस की आराधना से प्राप्त शक्ति से अपने अंदर की बुराईयों को समाप्त करने का पर्व है। उन्होंने कहा कि गुजराती समाज खूब प्रगति करे क्योंकि समाज की उन्नति से प्रदेश की और प्रदेश की उन्नति से देश की प्रगति होती है।

राज्यपाल पटेल गुरूवार को गुजराती समाज भोपाल के द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत छोटे बच्चों को पौधे वितरित किए। सरदार पटेल भवन के भूतल हॉल का उद्घाटन किया। माँ अम्बे के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले गरबे का अवलोकन किया। इस अवसर पर गुजराती समाज के सदस्य और नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

राज्यपाल पटेल ने इंदौर के गरबा उत्सव में शामिल होने और वहां पर 1100 गरबा आयोजनों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने भोपाल में भी माँ अम्बे की झाकियां, गरबे देखे है। पटेल ने कहा कि पिछले 3 साल से वह गुजराती समाज के गरबा महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजराती समुदाय को नवरात्रि के प्रथम दिवस पर राजभवन में गरबे के लिए आमंत्रित करते है। समुदाय के अष्टमी के आयोजन में आकर शामिल होते है। उन्होंने समाज की सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के बच्चों और युवाओं को माँ अम्बे की आराधना और जीवन के नैतिक मूल्यों के संस्कारों से संस्कारित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल पटेल ने माँ अम्बे की आरती की गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय पटेल सहित समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।