किशुनदासपुर में युवा भाजपा ने अपने साथियो के साथ आनलाईन सदस्य बनाया

नवाबगंज (गोंडा) ।भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न स्थानों पर अपने पार्टी को मजबूत बनाने के लिये हमेशा से उत्सुक रही है और वह नये लोगों को पार्टी से जोडकर अपने आधार को मजबूत कर रही है।

इसी कड़ी मे नवाबगंज विकासखंड के हरिवंशपुर और किशुनदासपुर गांव मे युवा भाजपा नेता रत्नेश मिश्र ने अपने साथियो के साथ आनलाईन सदस्य बनाया। इस सदस्यता अभियान के बाबत उन्होंने कहा कि महापर्व के अंतर्गत आज हरिवंशपुर, किशुनदासपुर, बैरिशालपुरवा में सदस्यता अभियान चलाया गया

इस दौरान 300 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने विधान सभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की जीत का दम भरा तथा केन्द्रीय व राज्य सरकारों की उपलब्धियों को गिनाकर लोगों को प्रभावित किया ।

सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा नेता पिंकू शुक्ल, हरिवंशपुर ग्राम प्रधान दुर्गेश पांडेय, अभिषेक सिंह (अंकित) भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश मिश्र (लल्ला मिश्र) कोटेदार हरिवंशपुर, रतनदेव तिवारी , गिरिजा शंकर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल: कबाड़ से बनी फ्लावर गैलेरी, स्वच्छता का संदेश

गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपदवासियों को के बीच पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल की है। उनके नेतृत्व में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल पर 'वेस्ट टू फ्लावर गैलेरी' स्थापित की गई है, जो अब जिले में चर्चा का विषय बन गई है। इस पहल के तहत विकास भवन, कलेक्ट्रेट, जिलाधिकारी आवास से लेकर नगर पालिका गोण्डा के कार्यालय में पड़ी खराब कुर्सियों और टायरों का रचनात्मक रूप से उपयोग किया गया है।

रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल के सिद्धांत पर आधारित इस गैलेरी में पुरानी कुर्सियों और टायरों को सजाकर पौधों के लिए उपयोग किया गया है। आकर्षक रंगों में रंगे गए टायर और सजी हुई कुर्सियां इस दीवार की सुंदरता को और बढ़ा रही हैं, साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रही हैं। यह पहल न केवल स्वच्छता अभियान को मजबूती दे रही है, बल्कि लोगों को कबाड़ से भी सुंदरता और उपयोगिता का सृजन करने की प्रेरणा दे रही है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, *"कबाड़ या बेकार समझे जाने वाले सामानों में भी नई उपयोगिता और सुंदरता ढूंढी जा सकती है। 'वेस्ट टू फ्लावर गैलेरी' इसी सोच पर आधारित है कि कैसे हम पुराने सामानों को दोबारा उपयोग में लाकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते हैं।" उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से यह संदेश देना है कि स्वच्छता केवल कचरा उठाने तक सीमित नहीं है, बल्कि कचरे को कम करना और उसका पुनः उपयोग करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा, "यदि हम सब मिलकर छोटे-छोटे कदम उठाएं, तो बड़े बदलाव संभव हैं।," इस रचनात्मक पहल को लेकर शहरवासियों में उत्साह है। लोगों का कहना है कि यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ और सुंदर बना रही है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैला रही है। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी की इस सोच और पहल की सराहना की है, इसे स्वच्छता जागरूकता का एक अनूठा तरीका बताया है।

चौपाल लगाकर बालिकाओं व महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है त्।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा, अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज 13 अक्टूबर को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बॉंटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने गये तीन युवक गहरे पानी में डूबे

मनकापुर (गोंडा)। छपिया थाना क्षेत्र के मनवर नदी के पिपरही घाट मे दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने गये तीन युवक गहरे पानी में डूब गए । एक को बचा लिया गया है।

एनडीआरएफ की टीम शवों के तलाश में जुटी है ।

लापता युवकों में सत्यम विश्वकर्मा(22) पुत्र मनीराम व अमरजीत गुप्ता (18)पुत्र भगवान दीन है । दोनों युवक ग्राम सभा महुली खोरी फुटहिया बाजार के रहने वाले हैं ।छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को मनवर नदी में उतरने से मना करने के बावजूद तीन लोग नदी में उतर गए।

जिसमें से एक युवक को मौके पर एक बचा लिया गया, दो युवक डूब गए, जिनकी तलाश जारी है। घटना स्थल पर एडीएम गोंडा, उपजिलाधिकारी मनकापुर, क्षेत्राधिकारी मनकापुर, एसओ छपिया भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक मौजूद रहे। वर्तमान समय पर एनडीआरएफ की टीम डूबे हुए युवकों के शवों की खोज में जुटी है।

किशोरी की तालाब मे डूब जाने से दर्दनाक मौत

मनकापुर(गोंडा)। शनिवार की देर शाम मां के साथ शौच को निकली किशोरी की तालाब मे डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

मनकापुर क्षेत्र के ग्राम भिटौरा के मजरा उपाध्यय पुरवा के रहने वाले जग प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री कुमारी चांदनी अपनी माता गेंदा देवी के साथ एक तालाब के पास शौच के लिए गयी हुई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिर गयी मां के हो- हल्ला करने पर आस-पास के लिए दौडे और पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दिया , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव तालाब से बाहर निकलवाया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा है ।

*पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति विर्सजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*

गोण्डा- आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने दुर्गा मूर्ति विर्सजन/ दशहरा के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शांति व्यवस्था में लगी ड्यूटी को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तत्पश्चात केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम का शुभारंभ कर परंपरागत तरीके से मां दुर्गा की आरती कर नगर क्षेत्र की सभी दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा विजयदशमी त्यौहार के दृष्टिगत थाना परसपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ कस्बा, मूर्ति विसर्जन मार्गो/संवेदनशील स्था

गोण्डा :आज 11अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में विजयदशमी त्योहार को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस बल के साथ कस्बा, मूर्ति विसर्जन मार्गो/संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त/रुट मार्च किया गया तथा आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने

व्यापारियों एवं राहगीरों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेकर उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने व अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया। उन्होंने शान्ति व्यवस्था हेतु लगाई गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये, आयोजक निर्धारित मार्गों से ही मूर्तियों को ले जाएं। त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे, ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये। शहर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये लगातार पेट्रोलिंग करने व दुर्गा पूजा पण्डालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, ढाबा, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की गहनता से चेकिंग करने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो, वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज एवं थानाध्यक्ष परसपुर को निर्देशित किया गया। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि भारी वाहन शहर या भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे प्रवेश न हो तथा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन की व्यवस्था की जाए ।

पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, थानाध्यक्ष परसपुर मय पुलिस बल मौजूद रहे।

1000 'शक्ति सारथी' को हरी झंडी दिखाकर गोण्डा ने रचा इतिहास

लखनऊ/गोण्डा। शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोण्डा जिले ने ऐतिहासिक पहल की है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप नवरात्रि से शुरू हुए मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेश में पहली बार गोण्डा में शक्ति सारथी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 1000 पिंक कलर के ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इन ई-रिक्शा को "शक्ति सारथी" नाम दिया गया है, जिनका उपयोग 90% से अधिक महिलाओं द्वारा किया जाएगा। सभी ई-रिक्शा चालकों को सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 108 कन्याओं का कन्या पूजन और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

सुरक्षा और आपातकालीन सहायता के प्रति किया गया प्रशिक्षित

गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के अवसर पर जनपद में शक्ति वंदन 2.0 के तहत "शक्ति सारथी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शक्ति सारथी कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास है, जिसमें ई-रिक्शा चालकों को "सारथी शक्ति" की उपाधि दी गई है, जिससे वे महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान कर सकें। शक्ति सारथी पहल के तहत आॅटो चालकों का प्रशिक्षण महिला सुरक्षा को मजबूत बनाएगा और समाज में एक नया संदेश प्रस्तुत करेगा। यह पहल इस बात पर आधारित है कि 90% से अधिक महिलाएं यात्रा के लिए आॅटो या ई-रिक्शा का इस्तेमाल करती हैं। शुरूआत में 1000 से अधिक आॅटो और ई-रिक्शा चालकों को इस पहल के अंतर्गत शामिल किया गया है, जिन्हें महिलाओं की सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया गया है। भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी विस्तारित किया जाएगा।

बिना डर के यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

उन्होंने बताया कि शक्ति वंदन 2.0 के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। 'शक्ति सारथी' पहल के अंतर्गत आॅटो चालकों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि महिलाएं बिना किसी डर के यात्रा कर सकें। यह कार्यक्रम समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक ब दलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर उत्पन्न कचरे का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और आधारभूत ढांचे में हुए सुधारों को प्रदर्शित किया गया।

जिला प्रशासन गोंडा के द्वारा 108 कन्या भोज शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया नव अंशिका फाउंडेशन की नीशू त्यागी के संयोजन में महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति का नृत्य निर्देशन गुरु सुरभी सिंह द्वारा रुद्राष्टकम इसमें शिव जी के आठ श्लोक के ऊपर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसके बोल है नमामि शमीशान निर्वाण रूपम,जिसमे तांडव एवम लास्य अंग का स्वरुप दिखाई दिया।उसके उपरांत महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका जिसमें मां ने कात्यायनी अवतार लेकर महिषासुर का वध किया था इसके उपरांत मां कालरात्रि ने कैसे चंड़ -मुंड का संघार करके विष्व का कल्याण किया। कलाकारों में ईशा रतन, मीशा रतन,अंशिका त्यागी आकांक्षा पांडेय,संगीता कश्यप द्वारा मनमोहक नृत्य किया गया। कार्यक्रम के दौरान नारी ज्ञानस्थली महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

108 कन्याओं का पूजन और सम्मान

इस अवसर पर जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से आई 108 कन्याओं का कन्या पूजन किया गया और उन्हें उपहार भेंट किए गए। वहीं, नवदेवी सम्मान समारोह के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त हवन, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डॉक्टर गरिमा सिंह ने वर्चुअल माध्यम से की, जबकि गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ अंकिता जैन और जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व पिछले वर्ष गोण्डा जिला प्रशासन ने शक्ति वंदन कार्यक्रम की शुरूआत की थी। तब करीब 12 हजार कन्याओं का पूजन कर रिकॉर्ड स्थापित किया गया था।

इनका हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। संगीत क्षेत्र में डाक विभाग किरण सिंह अधीक्षक डाकघर गोंडा मंडल, प्रशासनिक क्षेत्र में रजिया बानो औषधि निरीक्षक गोंडा, शिक्षा क्षेत्र में रेखा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एलबीएस कॉलेज गोंडा, पुलिस विभाग की रिया सिंह महिला आरक्षी कोतवाली नगर गोंडा, स्वास्थ्य विभाग से अनुराधा जायसवाल कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर मसौलिया करनैलगंज गोंडा, ग्राम प्रधान रंजना सिंह ग्राम चंगेरी विकासखंड परसपुर, उद्यमी सीमा सोनी मै० सावित्री आटा लघु उद्योग गोलागंज गोंडा, खेलकूद जिया सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी ताइक्वांडो खेल में ब्लैक बेल्ट की उपाधि कोरिया द्वारा, सफाई मित्र रमा सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद गोंडा को मेडल, प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं अन्य सभी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

माननीय भी हुए शामिल

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, आयुक्त , देवीपाटन मंडल गोंडा शशि भूषण लाल सुशील की धर्मपत्नी गरिमा भूषण, पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल की धर्मपत्नी डॉ० तन्वी जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी विश्वामित्र, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा संजय कुमार मिश्र, ब्लॉक प्रमुख तरबगंज, ब्लॉक प्रमुख बेलसर, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा बाजार, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग अभय प्रताप सिंह रमन, स्वच्छ भारत मिशन नगरी गोंडा नितेश राठौर, संदीप कुमार तिवारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लाल बहादुर पुत्र स्व0 रामशरण निवासी बालपुर रोड कस्बा परसपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी व 02 गत्ते में विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किया गया।

ÑÑÑÑशुक्रवार को थाना परसपुर की पुलिस टीम नवरात्रि दुर्गा पूजा/रामलीला के दृष्टिगत परसपुर क्षेत्र में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि लालबहादुर बालपुर रोड पर अपने दुकान में अवैध पटाखों का भंडारन कर रखा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त लाल बहादुर पुत्र स्व0 रामशरण निवासी बालपुर रोड कस्बा परसपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी व 02 गत्ता में विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

दत्तनगर पहुंची जांच, ग्रामीणों के लिए बयान

नवाबगंज (गोंडा)। विकासखंड के दत्तनगर गाँव में गुरुवार को तहसील से पहुंची टीम ने कोटेदार के खिलाफ हुई शिकायतों की हकीकत जानी। कोटेदार अनिल के खिलाफ गाँव के लोगों ने राशन न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। सप्लाई इंस्पेक्टर रवि रंजन ने टीम के साथ पहुंच दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के लिखित बयान लिए।

उन्होंने बताया कि लोगों ने तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। जाँच को टीम गठित कर लोगों के बयान ले लिए गए हैं। शाशन स्तर पर जाँच की समीक्षा कर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

शिकायतकर्ता विपिन कुमार सिंह, शिवशंकर, कमलेश, विशाल, देवकी, अमन आदि ने बताया कि कोटेदार राशन नहीं देते और शिकायत करने पर अपनी दूसरी दुकान में जोड़ देते हैं। या फिर नाम ही कटवा देते हैं। एक ही घर में कोटे की दो दुकाने चलाई जा रही हैं। कमजोर लोगों को मुँह बंद रखने के लिए धमकाया भी जाता है।

राशन घोटाले में दागी है परिवार का मुखिया

जिले में हुए हाई प्रोफाइल अनाज घोटाले में इसी परिवार का मुखिया भी आरोपियों की सूची में दर्ज है। सीबीआई जाँच में जेल भी हो चुकी है। कस्बे में स्थित आवास पर अभी प्रशासन का ताला लगा हुआ है। ऐसे में इसी परिवार में दो कोटे की दुकान का संचालन सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।