आजमगढ़ : होमगार्ड की हृदय गति रुकने से मौत ,परिजनों में कोहराम
मीना यादव
पवई (आजमगढ़) । फूलपुर के खंजहापुर गांव निवासी होम गार्ड की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर गांव निवासी रामअजोर 58वर्ष पुत्र सोनइ बुधवार को रात्रि डीयूटी करके सुबह पांच बजे घर आया। चाय पीकर सो गया । जब गुरुवार को 10 बजे होमगार्ड नही उठा तो परिवार के लोगों ने 10बजे दिन में जब उठा रहे थे।तो उनकी सांसें रुक गई थी। होमगार्ड को लोग डाक्टर के पास ले गए । तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक के तीन पुत्र हैं। हिमांशु,हंशु, हिमाचल और पत्नी शिवराती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। होमगार्ड फूलपुर कोतवाली में ड्यूटी करता था । अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी का कहना है कि होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
Oct 14 2024, 09:26