समर्पित महिला शक्ति के तत्वाधान में एक रक्तदान व नेत्रदान संकल्प हेतु संयुक्त शिविर लगाया गया
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। आज एसडी गर्ल्स स्कूल गाँधी कॉलोनी में समर्पित युवा समिति व समर्पित महिला शक्ति के तत्वाधान में एक रक्तदान व नेत्रदान संकल्प हेतु संयुक्त शिविर लगाया गया, जिसमें 28 रक्तवीरों व रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया जिसमें से कई रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने जीवन का पहला रक्तदान किया। शिविर में प्राप्त रक्त को एस डी ब्लड बैंक में संरक्षित किया गया जोकि जरूरत पड़ने गंभीर रोगियों के जीवन रक्षा के काम आएगा।
रक्तदान के साथ ही नेत्रदान के लिए समाज को जागृत व प्रेरित करने के लिए लगाए गए नेत्रदान संकल्प शिविर पर भी रजिस्ट्रेशन करने वालों में भारी उत्साह देखने को मिला, जीवन पूर्ण होने के बाद नेत्रदान का संकल्प लेते हुए कई महिलाओं व पुरुषों ने आॅनलाइन व आॅफलाइन नेत्रदान का फॉर्म भी भरा।
समर्पित युवा समिति जिले में रक्तदान, प्लेटलेट्स डोनेशन में अपनी बहुत बड़े स्तर पर पहचान बना चुकी है और अब तक 8 लोगों के नेत्रदान करवा 16 नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्रज्योति प्रदान करने में सहयोगी बनी है।
शिविर को सफल बनाने में मोनाली पंवार, विदुर गुप्ता, संदीप कुमार, अक्षत जिंदल, राखी ग्रोवर, शालू आनंद एवं अनिकेत गुप्ता का सहयोग रहा।
Oct 13 2024, 18:21