इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऋचा सूद ने रचा इतिहास, जीता 'गोल्ड'
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। प्रख्यात शिक्षाविद और एथलीट गाजियाबाद की डॉ. ऋचा सूद ने अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतकर ना सिर्फ देश का बल्कि जनपद का भी नाम और ऊंचा कर दिया है। उन्होंने 36 वीं मलेशियाई ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कुआलालामपुर मलेशिया के बकेट जलील में चल रही इस चैंपियनशिप में उन्होंने आज स्वर्ण पदक जीत कर गाजियाबाद के लिए एक नया ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया।
बता दें कि इस चैंपियनशिप में पूरी दुनिया से लगभग 37 देशों के 13 सौ से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। भारत से 139 एथलीट्स ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। चैंपियनशिप के शॉट पुट थ्रो में गाजियाबाद की ऋचा सूद ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाते हुए प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल देश के नाम कर दिया। जबकि मलेशिया की चान नियेत फुई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता तृतीय स्थान पर भी भारत की ही फैसी जॉर्ज रहीं। डॉ . ऋचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बहुत ही कढ़ा मुकाबला था लेकिन उन्होंने पहले ही थ्रो से बढ़त बना ली थी, जिसे उन्होंने अंतिम थ्रो तक बनाए रखी और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। इससे पहले ऋचा सूद ने 2023 में फिलिपींस मास्टर्स एशियन गेम्स में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता था।
.
मोबाइल कंपनियों के लिए सिरदर्द बना एक लाख का इनामी जावेद गिरफ्तार, दुबई से लौटते ही एयरपोर्ट पर दबोचा
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। मोबाइल टावरों से आर आर यूनिट चोरी करवा विदेशों में बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड एक लाख के इनामी बदमाश जावेद मीरपुरिया को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। जावेद पर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने पहले से लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। जावेद दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है और पहले कबाड़ी का काम करता था। गाजियाबाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है।
एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। जावेद देश में मोबाइल टावर की आरआर यूनिट चोरी करा कर चीन सहित अन्य देशों में बिकवाने का काम किया करता था। उसके खिलाफ पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ था और लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। जावेद दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है और पहले कबाड़ी का काम करता था। बाद में उसने छोटी मोटी चोरी करनी शुरू कर दी, जब चोरी से बात नहीं बनी तो उसने अपना गिरोह बना कर मोबाइल टावर की आरआर यूनिट चोरी करके चीन व अन्य देशों में बेचना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू किया तब वह दुबई चला गया और वहीं से गिरोह को चलाने लगा। इस गिरोह में जावेद ने अपने परिवार के लोगो को भी शामिल करना शुरू कर दिया। जब गिरोह के कई सदस्य पकडे गए तो जावेद का नाम सामने आने लगा। यह भी पता चला कि वह देश में विभिन्न जगहों पर मोबाइल टावर के उपकरण चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाता था।
पुलिस के मुताबिक, इस बीच वह मंगलवार रात को दुबई से भारत लौटा और लुकआउट नोटिस जारी होने के कारण उसको एयरपोर्ट पर रोका गया। सुचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसको गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस दिल्ली पहुंची और उसको ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ग़ाज़ियाबाद आ गयी।  इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि नंदग्राम थाने में जावेद के खिलाफ केस दर्ज़ है, उसी केस में उसको ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ कि जा रही है।

 
गाजियाबाद में मुठभेड़ों का सिलसिला जारी, विजयनगर पुलिस ने स्नेचर तो लोनी पुलिस ने गोकश को किया लंगड़ा
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार रात और गुरुवार तड़के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो मुठभेड़ हुईं। जिसमें पुलिस ने एक स्नैचर और एक गौकश को घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों मुठभेड़ों के दौरान पुलिस ने एक-एक चोरी की मोटर साइकिल और अवैध असलहे बरामद किए हैं।
एसीपी नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर थाना पुलिस बुधवार देर रात डीपीएस सर्विस रोड पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर दो युवक आते दिखे। दोनों ने चेहरे पर कपड़ा लपेटा हुआ था। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार पुलिस को गच्चा देकर भागने लगे। हिंडन सर्विस रोड पर बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। यहां बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें शातिर स्नैचर नोनू उर्फ चैतन्य पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से पुलिस ने उसके साथी दीपक अरोरा को भी दबोच लिया। अभियुक्तों से बरामद बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद ‌करने का दावा किया है। एसीपी नगर रितेश त्रिपाठी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल नोनू पर 13 मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। उसके खिलाफ लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के आठ मुकदमें इंदिरापुरम थाने में और दो मुकदमें विजयनगर थाने में और तीन गौतमबुद्धनगर में दर्ज हैं। उसके साथी दीपक अरोरा पर मारपीट के दो मामले दिल्ली में दर्ज हैं। इसके अलावा दो मुकदमें विजयनगर थाने में भी दर्ज हैं। इससे अलग दूसरी मुठभेड़ देर रात निठौरा अंडर पास की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस और एक गोकश के बीच हो गई। पुलिस ने गोकश को गोली मारकर लंगड़ा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चैकिंग के लिए बाइक सवार को रुकने का प्रयास किया। पुलिस से बचकर भागन के प्रयास में बाइक फिसल जाने पर युवक ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ को गोली चलाते हुए उसके पैर में मार दी। हिरासत में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम शरीफ कल्लू निवासी निठौरा बताया है। शरीफ के खिलाफ लोनी थाने में गोकशी का मुकदमें दर्ज हैं। उसके कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। वह बबलू गार्डन का रहने वाला है।
लोगों में दहशत का कारण बने थे ये 19 कुख्यात, पुलिस ने किया जिले के बाहर
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। आए दिन वारदातों में लिप्त होने और जनता में भय व्याप्त करने वाले 19 कुख्यात बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने जिले के बाहर रहने का फरमान सुना दिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) दिनेश कुमार पी. के न्यायालय में सुनवाई के बाद इन 19 कुख्यात बदमाशों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए। इन बदमाशों का अपने-अपने क्षेत्र में इतना खौफ है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व साक्ष्य देने का साहस नहीं जुटा पाता है। जिले में वर्ष-2024 में अब तक 497 के साथ इस तरह की कार्रवाई की गई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. ने बताया कि इनके जिला बदर होने से जनपद के आम-जनमानस में भयमुक्त, अपराधमुक्त एवं शंति पूर्ण माहौल होने का विश्वास पैदा होगा। उन्होंने बताया कि  उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत लूट करना, लूट करने में चोट पहुचाना, अपहरण करना, बलवा करना, घातक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना, आपराधिक साजिश करना, अवैध हथियार रखना, थोखाधड़ी करना, छल के प्रयोजन से कूटरचना करना, कूटरचित दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग करना, घर में चोरी करना, आर्थिक नुकसान पहुंचाना, आपराधिक न्यासभंग करना, किसी को गलत तरीके से रोकना, लूट का माल बरामद होना, गैंगस्टर, चोरी का माल बरामद होना, गाली-गलौच करना व जान से मारने की धमकी देने संबं‌धी अपराधों में लिप्त 19 बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जनपद की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश पारित किए गए हैं।
ये हैं जिला बदर किए गए कुख्यात बदमाश
➤ आमिर उर्फ गुल्लक पुत्र बाबू खान, निवासी डी-43, गली नंबर-4, सजवान नगर।
➤ कुणाल उर्फ निहाल पुत्र रंजीत, निवासी 598 विकलांग कालोनी, नन्दग्राम।
➤ सुहान पुत्र हकीमुद्वीन, निवासी डिब्बा कालोनी, पसौण्डा, थाना टीला मोड़।
➤ दानिश उर्फ सदर पुत्र फतह, निवासी मौहल्ला कुरोशियान, फरीदनगर।
➤ अभिषेक कुमार उर्फ चिन्दू पुत्र मंगल सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना नन्दग्राम।
➤ संदीप पाल पुत्र चन्नू लाल, निवासी 658, गली नंबर-तीन, ग्राम भोवापुर।
➤ मयंक उर्फ सुमित पुत्र अनिल चौथरी, निवासी एस-एचबी/390, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद।
➤ गौरव पुत्र संजय, निवासी ऋषि मार्केट, विकास नगर, थाना लोनी।
➤ रितिक उर्फ नकली गुर्जर पुत्र तिलक, निवासी आरसी-58, संगम पार्क, खोड़ा।
➤ दीपांशु उर्फ अक्की पुत्र मुकेश, निवासी कु्टी रोड, गंगा विहार, मुरादनगर।
➤ फारुख पुत्र साबिर, निवासी चांद मस्जिद, मुस्तफाबाद, लोनी।
➤ फिरोज खान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीस अहमद, निवासी अशोक विहार, लोनी।
➤ वसीम पुत्र जमील, निवासी जमालपुरा, थाना लोनी।
➤ रहीस पुत्र रफीक, निवासी ग्राम नाहली, थाना भोजपुर।
➤ नीशू उर्फ निशान्त उर्फ नीरज पुत्र संजय, निवासी 241, ग्राम भोवापुर, कौशांबी।
➤ कपिल पुत्र राजाराम, निवासी 425 ग्राम भोवापुर, थाना कौशांबी।
➤ शरीफ पुत्र शेख अलीम, निवासी 371, गली नंबर-4, अशोक वाटिका, थाना टीला मोड़।
➤ आशु पुत्र अशोक, निवासी एसएफ- 42, शास्त्रीनगर, थाना कविनगर।
मीट शॉप कि आढ़ में बना रहे थे पटाखे, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दिवाली के नज़दीक आते ही अवैध रूप से पटाखे बनाने वाले एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। घरों या दुकानों में अवैध रूप से लोगों की जान को खतरे में डाल कर पटाखे बनाये जा रहे हैं। पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात ऐसे ही लोगों को गिरफ्तार किया है जो मीट शॉप कि आढ़ में अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में बने-अधबने पटाखे, उन्हें बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं।
दिवाली का त्यौहार नज़दीक है और ऐसे में सरकार ने प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दुकान में चोरी छिपे पटाखे बनाये जा रहे हैं। सूचना पर भारत सिटी में मौके पर पुलिस पहुंची को वहां मीट शॉप की आढ़ में अवैध रूप से पटाखे बनाये जाते मिले।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत समीर, आस मोह्हमद, सुलेमान रज़ा, राजा कुरेशी को मौके से गिरफ्तार किया है। इनमें दो लोग फर्रुखनगर के रहने वाले हैं। उनके पास से 11 कट्टे पटाखे बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली से आर्डर आ रहे थे। ऐसे में पटाखो को तैयार करने के लिए वह दूसरे नाम से दुकान लेकर वहाँ पटाखे तैयार कर रहे थे। पुलिस इस मामले में उनके अन्य आरोपियों कि तलाश कर रही है।
शौक पूरे करने को चाहिए थी ज्यादा कमाई, तो शिक्षक बन बैठा हथियारों का सौदागर
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में अवैध असलहों की सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने जब रेड की तो उसके सामने जो हथियारों का सौदागर आया, उसकी बैकग्राउंड जान पुलिस भी भौंचक रह गई। हथियारों का ये सौदागर शिक्षक निकला। इसे मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शौक पूरे करने और ज्यादा कमाई के चक्कर में बच्चों का भविष्य संवारने वाला ये शिक्षक खुद हथियार तस्कर बन गया। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, चार तमंचे और पांच कारतूस बरामद किए हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया असलहा तस्कर कविनगर के इंद्रा एंक्लेव निवासी प्रतीक बालियान है। पुलिस ने इसके पास से पिस्टल और चार तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। एक बार मेरठ में उसकी मुलाकात राजेश नाम के व्यक्ति से हुई। राजेश ने ज्यादा कमाई कराने का लालच देकर सस्ते दामों में हथियार खरीदकर जरूरतमंदों को डिमांड के अनुसार बेचने का तरीका बताया। वह राजेश से असलहे खरीदकर दिल्ली एनसीआर में बेचने लगा। तीन महीनों से वह यह काम कर रहा है। एसीपी ने बताया कि गिरोह के अन्य तस्करों के बारे में जानकारी निकलवाई जा रही है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि प्रतीक मेरठ से 30 से 35 हजार रुपये में पिस्टल लाकर डिमांड अनुसार 50 से 60 हजार रुपये में बेचता है। इसके अलावा 4,000-4,500 रुपये में तमंचा खरीदकर छह हजार रुपये में बेचता है। व्हाट्सएप व अन्य तरीकों से अपने सगे संबंधियों से संपर्क कर वह तस्करी कर रहा था। तीन महीने में 20 से ज्यादा हथियार बेचने की बात कुबूल की है। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
अब गाजियाबाद में गीदड़ का हमला: महिला समेत चार किसानों को किया घायल....एक भैंसे की भी मौत
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। पूरब में दहशत मचा कई बच्चों को अपना निवाला बनाने वाले गीदड़ ने अब गाजियाबाद में भी दहशत भरी एंट्री मार दी। मसूरी क्षेत्र के आरिफपुर बड़का गांव के जंगल में चारा लेने गए एक महिला समेत चार लोगों और एक भैंसे पर गीदड़ ने जानलेवा हमला कर उन्हे घायल कर दिया। घायलों में महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि गीदड़ के अटैक से घायल भैंसे की मौत हो गई। गीदड़ के हमले की सूचना से क्षेत्र में दहशत फेल गई है। जानकारी के मुताबिक आरिफपुर बड़का गांव के जंगल में 60 वर्षीय निजामुद्दीन, 62 वर्षीय नादान सिंह, मिथलेश पत्नी रोहताश और नूरपुर निवासी 50 वर्षीय जगतवीर गीदड़ के हमले से घायल हुए हैं। बड़का गांव निवासी अकबर अली के मुताबिक सुबह करीब सात बजे की बात है। निजामुद्दीन, नादान सिंह और नूरपुर निवासी जगतवीर खेतों से चारा लेने गए थे। रोहताश की पत्नी भी अपने खेत में थी। चारों पर गीदड़ ने हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि गीदड़ के हमले में सबसे ज्यादा नाजुक हालत मिथलेश की है। गीदड़ ने महिला के चेहर पर वार किया है। उसने चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला। डाक्टरों ने मिथलेश के चेहरे पर टांके लगाए हैं। अन्य लोगों के हाथ- पैरों पर चोटें आई हैं। नूरपुर निवासी जगतवीर भैंसा बुग्गी पर थे। गीदड़ ने उनके भैंसे पर भी हमला किया, भैंसे की बाद में मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग लाठी- डंडे लेकर दौड़े  तो गीदड़ तेजी से जंगल की ओर भाग गया। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान एक गीदड़ का शव बरामद हुआ है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सीओ फोरेस्टअमित सिंह ने बताया कि गीदड़ के हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक गीदड़ का शव बरामद कर लिया है। गीदड़ का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गीदड़ के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मेंडक की टांग के बाद अब समोसे में निकली मकड़ी, ग्राहक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
विभु मिश्रा
गाजियाबाद: बाजार में बने पकवान खाने का शौक है तो जरा सावधान हो जाइए। उसे खाने से पहले आश्वस्त होना न भूलें कि लिया गया पकवान खाने के लिए सुरक्षित भी है कि नहीं। इसमें यदि कोई लापरवाही की तो वह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। करीब एक माह पूर्व इंदिरापुरम में एक नामी फूड चेन के आउटलेट पर समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला आपको याद होगा। अब गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में समोसे में मकड़ी निकलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

रविवार शाम के समय राजनगर एक्सटेंशन स्थित धारा डेयरी से एक शख्स ने समोसा खरीदा और वहीं पर खाने लगा। गनीमत यह रही कि शख्स ने समोसा खाने से पहले उसे तोड़ लिया और उसके अंदर आलू पर लिपटी मकड़ी पर नजर पड़ गई, नहीं तो इसके परिणाम घातक हो सकते थे। शख्स ने यह समोसा दुकानदार हो दिखाते हुए शिकायत की और इस दौरान सबूत के लिए वीडियो भी बना लिया। यश अरोड़ा नामक शख्स ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित धारा डेयरी पर बनाए गए समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। यश अरोड़ा का कहना है कि गलती से उन्होंने यह समोसा खा लिया होता तो अंजाम क्या होता, समझा जा सकता है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यति नरसिंहानंद प्रकरण: उबले हिंदू संगठन, घेरा पुलिस कमिश्नर का ऑफिस
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। यति नरसिंहानंद के समर्थन और डासना शिव शक्ति मंदिर पर हुए हमलों के विरोध में आज तमाम हिंदू संगठनों ने   पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। कमिश्नर के दफ्तर में जबरन घुसने के प्रयास के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी और मंदिर पर हुए हमले का विरोध करते हुए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर पर इस मामले में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दे डाली। बता दें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिवशक्ति मंदिर के महंत यति नरसिहनानंद के पैगम्बर साहब के लिए दिए गए विवादित बयान के बाद उठा ये तूफान थमता नजर नहीं आ रहा है। बयान के बाद उठी चिंगारी धीरे धीरे पूरे देश में फैलती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज हिंदूवादी संगठनों ने यति के समर्थन में और डासना स्थित शिव शक्ति मंदिर पर गैर संप्रदाय के युवकों द्वारा किए गए हमले के विरोध में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ये प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन इस हमले को गंभीरता से नहीं ले रहा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शकारियों ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस मुद्दे को लेकर गाजियाबाद में तनाव का माहौल भी बनता नजर आ रहा है, वही 13 तारीख को महापंचायत की बात कही गई है।

पुलिस के साथ मुठभेड़ में सिद्धार्थ विहार गौकशी की वारदात के दो आरोपी घायल...
विभु मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस आजकल अपने निशानेबाजी के हुनर का बखूबी प्रदर्शन कर रही है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ मुठभेड़ कर बदमाशों को लंगड़ा करने का हुनर गाजियाबाद पुलिस काफी लंबे अरसे बाद दिखा रही है। हैरानी ये है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा इतनी मुठभेड़ कर सैंकड़ों बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेजने के बावजूद गाजियाबाद की गिनती अभी भी क्राइम सिटी के रूप में ही हो रही है। इसी कड़ी में विजयनगर पुलिस की बीती देर रात गौकशो संग मुठभेड़ हो गई। जिसमें बीते माह सिद्धार्थ विहार में हुई गौकशी की वारदात के दो आरोपी गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। एसीपी विजयनगर के मुताबिक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में कुछ गौकश सवार हैं, जो क्षेत्र में गौकशी करने की योजना बना रहे हैं। जिसपर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। उसी दौरान सिद्धार्थ विहार टीएनटी चौराहे के पास पुलिस को संदिग्ध गाड़ी आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार ड्राइवर ने कार को हाईवे की ओर भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा करने पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार एक खंभे से टकरा गई। इस दौरान कार सवार दो युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसीपी ने बताया कि आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनो के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान शातिर गौकश ईनाम और वासिफ के रूप में हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने गौकशी करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण, रस्से, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने पिछले महीने सिद्धार्थ विहार में हुई गौकशी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने पहले भी गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया है और ये लोग लंबे समय से गौकशी की वारदातें करते आ रहे हैं।