सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट के प्रति किया जागरूक

लखनऊ । 54 UP Battalion NCC Cadets कानपुर में कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रुप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट एवं लाईसेंस सम्बन्धी जानकारी दी एवं गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन मेजर सतेंद्र कुमार दुबे के द्वारा कराया गया जिसमें 335 कैडेट्स व स्टाफ ने भाग लिया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया जायजा

अयोध्या। जनपद प्रभारी मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव विधायक अमित सिंह जी, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद अयोध्या के अंतर्गत विधानसभावार विभिन्न योजनाओं के कार्यों के प्रगति की समीक्षा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में आहूत की गई। मा० मंत्री जी ने कहा कि सभी विधानसभा के प्रस्तावों का परीक्षण कर के सभी विधायकगणों के प्रस्ताव सम्मिलित कर एक पूर्ण कार्ययोजना तैयार की जाएं। 

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि आज की बैठक में जनपद अयोध्या के कुल 803 कार्य योजनाओं जिनकी लागत 268881.32 लख रुपए है का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है जिस पर माननीय मंत्री जी ने सभी कार्यों की वरीयता का परीक्षण कर पुन: माननीय विधायकगण से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में शहरों में बाईपास/ रिंग रोड/फ्लाई ओवर के निर्माण, धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण विकास हेतु निर्माण, औद्योगिक/लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण/निर्माण कार्य, अर्न्तराज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, ग्रामीण मार्गों का नव निर्माण (पं० दीनदयाल उपाध्याय/नाबार्ड योजना), पं० दीनदयाल उपाध्याय योजनार्न्तगत तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय को 2 लेन मार्ग से जोड़ना, राज्य योजनार्न्तगत राजमार्गों का चौड़ीकरण/सुदृढीकरण, चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्गों के नव निर्माण/पुन: निर्माण, ब्लैक स्पाट/रोड शेपटी, प्रमुख जिला मार्ग (टऊफ)/ अन्य जिला मार्ग (डऊफ) का चौड़ीकरण/सुदृढीकरण कार्य (राज्य योजना/नाबार्ड), राज्य सड़क निधि, राज्य सड़क निधि-5054 (नय निर्माण, पुर्ननिर्माण), मागों का अनुरक्षण (नवीनीकरण), मार्गों का अनुरक्षण-3064 (विशेष मरम्मत), लघु एवं दीर्घ सेतु एवं रेल उपरिगामी सेतु कार्य योजना पर बिंदु और समीक्षा की गई।

देखने के लिए उमड़ी अपार भीड़ ,दर्शकों ने बच्चो की प्रस्तुति की खूब सराहा

रुदौली अयोध्या । नव दुर्गा पूजा समिति पूरे काजी रुदौली के पंडाल में छोटे बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर से आए दर्शक गण देर रात्रि तक बच्चो द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आनंद लेकर प्रस्तुति की खूब सराहना की । 

कार्यक्रम में कुल 38 बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे बच्चे एवं बच्चियां रही।देर रात्रि तक पंडाल में उपस्थित लोगो ने बच्चो द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की ।नगर पालिका परिषद रुदौली के अध्यक्ष जब्बार अली एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने मंच पर बच्चो का उत्साह वर्धन किया ,समिति द्वारा पालिकाध्यक्ष एवं शतींद्र शास्त्री का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन अभय मिश्र ने किया समिति के सहयोगियों में राजेश कुमार मिश्र,राजकिशोर कसौधन मौसा एवं सत्य प्रकाश (लल्ला) प्रद्युम्न (राकेश), राकेश जायसवाल, महेश जयसवाल .श्याम जी गुप्ता, मोहित कसौधन, श्याम जी कसौधन, अज्जू कसौधन, संतोष यादव, राकेश गुप्ता. संतोष कसौधन, मनोज मिश्रा. अवधेश विश्वकर्मा. अमित टंडन, सौरभ गुप्ता, अभय मिश्रा, परितोष मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, कमलेश यादव, मिथुन गुप्ता, हर्षित राजकिशोर (मौसा) , नवीन कसौधन, जितेंद्र मिश्रा रामसनेही लोधी, अज्जू ,श्याम जी प्रधुम्न, सौरभ गुप्ता, ; अमित कौशल, सभासद महेश कश्यप सभासद आदि की उपस्थिति एवं सराहनीय सहयोग रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता ने प्रतभागी सभी बच्चो को सम्मानित कर पुरस्कृत किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना ने सभी को माला व पटका पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी

संभल। भारतीय किसान यूनियन इफरर की बैठक ढक्का मोड पर डॉक्टर सरिता के क्लीनिक पर हुई जिसका संचालन रामचंद्र सैनी जी ने किया । भा कि यू शंकर के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता इफरर में सम्मिलित हुए। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना ने सभी को माला व पटका पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी । जिसमें देवेंद्र सैनी को राष्ट्रीय प्रभारी, उदयवीर सिंह को राष्ट्रीय सलाहकार, रामचंद्र सैनी को मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, राजू चौहान को जिला संरक्षक, दीपक गुर्जर को जिला अध्यक्ष, डॉक्टर योगेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष चिकित्सा मोर्चा, सोनू गुर्जर को जिला उपाध्यक्ष, अमिचनद चौहान को जिला उपाध्यक्ष, सुनील गुर्जर को तहसील सचिव हसनपुर ।

बैठक में बिलाल चौधरी, उमेश चौधरी, सानू मलिक, आदिल मलिक, सरफराज, मुस्तफा अली, साजिद मलिक, मास्टर जसपाल सिंह चपराना प्रदेश अध्यक्ष, सुमित अधाना प्रदेश महामंत्री, रामचंद्र सैनी मंडल, सरदार अनिकेत सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।

रुदौली में हुआ सामूहिक दुर्दुरिया का आयोजन

रूदौली अयोध्या। नव दुर्गा पूजा समिति पूरे काजी स्टेशन मार्ग रुदौली द्वारा दुर्गा पूजा पांडाल में आज दुर्दुरिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर 88 महिलाओ ने शामिल होकर मां दु:ख दूरियां की पूजा आराधना कर लोक कल्याण की कामना की । इस अवसर पर सैकड़ो मातृ शक्तियों की अपार भीड़ उमड़ी रही समिति के सदस्य पदाधिकारी गण मातृ शक्तियों के स्वागत सत्कार में लगे रहे । कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उपस्थित रही है ।

विधायक को थप्पड़ मारने के मामले ने पकड़ा तूल, समर्थन में उतरा कुर्मी समाज


लखीमपुर खीरी में अधिवक्ता के द्वारा विधायक को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच आज कुर्मी समाज के लोग पटेल संस्थान के बैनर ताली लखीमपुर खीरी के विरोधी मैदान में इकट्ठा हुए और जमकर प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय को भी घेरा। वहीं एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने 2 दिन का समय मांगा है और कार्यवाही करने की बात कही है।

 जिसको लेकर व्यापारी संगठन के लोग भी आक्रोशित दिखाई दिए। पूरे जिले से कुर्मी समाज के लोग आज शुक्रवार को प्रात: 10:00 बजे से ही अपने वाहन व ट्रैक्टर ट्रालियों से विलोबी मैदान पहुंच गए। और एडीएम संजय सिंह और कोतवाल सदर अंबर सिंह के खिलाफ मुदार्बाद के नारे भी लगाए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक लगाई गई अभिलेख प्रदर्शनी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। शुक्रवार को मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन शक्तिपीठ मॉ कल्याणी देवी मंदिर परिसर, मीरापुर,प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया।

 कार्यक्रमों का शुभारंभ पंडित सुशील पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

   

इस अवसर पर ओंकार नाथ त्रिपाठी , क्षमा द्विवेदी कवियत्री, अनिल पाठक,शशिकान्त मिश्रा,डॉ कुलभूषण, डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया,बृजमोहन, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, हरिश्चन्द्र दुबे,  शुभम कुमार सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

माँ आदिशक्ति जगत जननी का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है : राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने मेजा तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति के पांडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए एवं इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए समस्त पंचायतों के भक्तगणों से कही। 

संज्ञानित कराते चले कि इस समय शारदीय नवरात्रि चल रहा है और जिला मंत्री माता रानी के स्थापना दिवस से लेकर आज दिन शुक्रवार को अन्तिम नवरात्रि के नौवें दिन भी मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में माता रानी के स्थापित पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग भी करते रहे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी व्यक्ति माता रानी सच्चा भक्त है उसे संसार की कोई भी शक्ति सत्य पथ पर चलने से रोक नही सकती और माता रानी के सच्चे भक्त के ऊपर कोई भी बला नही आ सकती।माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व से चण्ड मुण्ड,शुम्भ निशुम्भ,रक्तबीज एवं महिषासुर आदि असुरों का वध कर देवताओं का असुरों से रक्षा की।यहाँ तक कि ब्रह्मा,विष्णु एवं शिव भी मां आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की स्तुति करते रहते हैं।जब जब इस जगत में असुरों द्वारा सृष्टि के संचालन में कोई भी विपत्ति उत्पन्न की जाती है।

तब तब मां जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा विभिन्न स्वरुप धारण कर असुरों का संहार करके सृष्टि के संचालन को सुचार रुप से प्रतिस्थापित करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मां जगत जननी जगदम्बा की कृपा से सूर्य चाँद चमक रहे हैं,माँ आदिशक्ति की कृपा से चहुँ ओर हरियाली सहित फूल महक रहे हैं।इस नवरात्रि के पावन पर्व क्षेत्र में अत्यधिक विकसित करने हेतु जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, किसान नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा,शिवजी केशरी एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जगह जगह बहुतायत भक्तगण उपस्थित रहे।

जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा नेताओं ने उनकी मूर्ति पर चढ़ाए फूल

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी जिÞला व महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के एक सौ बाईसवें जन्मदिवस पर मनमोहन पार्क स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिÞलाध्यक्ष अनिल यादव गौगापार जिलाध्यक्ष जमुना पार पप्पू लाल निषाद महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने मूर्ति को पानी से साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की।

नेताद्वय डॉ मान सिंह यादव ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद व इफ्तेखार हुसैन ने जिÞला कार्यालय पर कार्यकतार्ओं को स्मरण सुनाते हुए बताया कि बिहार के सारण जिले में ११अक्टूबर १९०२ में जन्मे जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत कहलाए गए।कहा लोकनायक का कथन था की राजनैतिक ,आर्थिक ,सामाजिक , सांस्कृतिक, बौधिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक जैसी सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा अपने पतन की ओर जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे अत्याचार और हठधर्मिता की सारी हदें भी पार करती जा रही है।

 यही वजहा है की आज जब समूचे देश व प्रदेश में जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है तो हमारे अग्रणी नेता और समाजवादी विचारधारा को सच्चे मायनों में आत्मसात करने वाले अखिलेश यादव जी को श्रद्धांजलि देने से पिछले साल रोकने के लिए जेपीएनआईसी गेट पर टीन लगा कर और भारी संख्या में पुलिस की टुकड़ी झोंक कर उनको रोका गया लेकिन अखिलेश जी इस सरकार से डरने वाले नहीं वह गेट लांघ कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को विवश हुए यही वजहा रही का समाजवादी पार्टी के जुझारूपन के कारण कार्यकतार्ओं में जोश का संचार हुआ जो 2027 के चुनाव में भाजपा के पतन का रास्ता तय करेगा।जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद , डॉ मान सिंह यादव ,रवीन्द्र यादव रवि ,महबूब उस्मानी सन्दीप यादव ,महेंद्र निषाद ,नाटे चौधरी ,ओ पी पाल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,सुरेश श्रीवास्तव, सैय्यद मोहम्मद हामिद ,आलोक द्वबे ,मोहम्मद युसूफ अंसारी ,दिलीप चौरसिया ,विकास चौरसिया ,अंकित पटेल ,संजय यादव , आशुतोष तिवारी,दान बहादुर मधुर आदि शामिल रहे।

प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जनपद भर पर नवरात्र पर्व दशहरा पर हषोल्लास का मनाया जा रहा उत्सव

अयोध्या। नवरात्र पर्व दशहरा पर अयोध्या जनपद में जगह जगह विविध आयोजन किया जा रहा है । नवरात्र पर्व दशहरा पर अयोध्या जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पूरे जिला में जगह जगह माता दुर्गा जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । साथ ही साथ भक्तो द्वारा सामूहिक रूप से पूजन अर्चन करते हुए कन्या पूजन प्रसाद वितरण , भगवती जागरण , आल्हा गायन का आयोजन किया गया । साथ ही साथ यह क्रम अनवरत अभी भी जारी किया जा रहा है ।

 शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका जायजा भी कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत सभी सर्किल के उपजिलाधिकारी और सी ओ थानाध्यक्ष आदि समेत अन्य विभागो के भी अधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा लिया गया । अयोध्या जिला पूरी तरह से खुशी का माहौल व्याप्त है ।

इसी कड़ी में हाजीपुर गांव में पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह और उनकी टीम द्वारा हजारों लोगो की मौजूदगी में रायबरेली की प्रख्यात आल्हा गायक काजल सिंह को आमंत्रित करके बहुत ही सुंदर तरीके से काजल सिंह द्वारा आल्हा गायन किया गया। इसमें शामिल हुए हजारों की संख्या में लोगो ने काजल सिंह के आल्हा गायन की तारीफ किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह और उनके भाई वीर सिंह समेत अन्य सभी सहयोगियों ने आल्हा गायन में पधारे सभी अतिथियों का अपने सभी साथियों के साथ भव्य स्वागत किया। 

इसी कड़ी में बसहा चौराहा पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया उसमे में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर इस दुगार्पूजा समिति के सभी लोगो ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को भव्य बनवाने में सहयोग देने के लिए सराहना किया । रतनपुर गांव में भी भगवती जागरण का आयोजन शुक्रवार की रात शुरू हुआ । इस अवसर पर नव दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों ने सभी लोगो के साथ आने वालों का स्वागत किया । 

रहीमपुर बदौली पंचायत भवन परिसर में भी सामूहिक विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जनपद भर में हर्षोल्लास के साथ नवरात्र पर पूजन अर्चन किया गया ।