माँ आदिशक्ति जगत जननी का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है : राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने मेजा तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति के पांडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए एवं इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए समस्त पंचायतों के भक्तगणों से कही। 

संज्ञानित कराते चले कि इस समय शारदीय नवरात्रि चल रहा है और जिला मंत्री माता रानी के स्थापना दिवस से लेकर आज दिन शुक्रवार को अन्तिम नवरात्रि के नौवें दिन भी मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में माता रानी के स्थापित पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग भी करते रहे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी व्यक्ति माता रानी सच्चा भक्त है उसे संसार की कोई भी शक्ति सत्य पथ पर चलने से रोक नही सकती और माता रानी के सच्चे भक्त के ऊपर कोई भी बला नही आ सकती।माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व से चण्ड मुण्ड,शुम्भ निशुम्भ,रक्तबीज एवं महिषासुर आदि असुरों का वध कर देवताओं का असुरों से रक्षा की।यहाँ तक कि ब्रह्मा,विष्णु एवं शिव भी मां आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की स्तुति करते रहते हैं।जब जब इस जगत में असुरों द्वारा सृष्टि के संचालन में कोई भी विपत्ति उत्पन्न की जाती है।

तब तब मां जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा विभिन्न स्वरुप धारण कर असुरों का संहार करके सृष्टि के संचालन को सुचार रुप से प्रतिस्थापित करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मां जगत जननी जगदम्बा की कृपा से सूर्य चाँद चमक रहे हैं,माँ आदिशक्ति की कृपा से चहुँ ओर हरियाली सहित फूल महक रहे हैं।इस नवरात्रि के पावन पर्व क्षेत्र में अत्यधिक विकसित करने हेतु जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, किसान नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा,शिवजी केशरी एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जगह जगह बहुतायत भक्तगण उपस्थित रहे।

जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा नेताओं ने उनकी मूर्ति पर चढ़ाए फूल

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी जिÞला व महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के एक सौ बाईसवें जन्मदिवस पर मनमोहन पार्क स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिÞलाध्यक्ष अनिल यादव गौगापार जिलाध्यक्ष जमुना पार पप्पू लाल निषाद महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने मूर्ति को पानी से साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की।

नेताद्वय डॉ मान सिंह यादव ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद व इफ्तेखार हुसैन ने जिÞला कार्यालय पर कार्यकतार्ओं को स्मरण सुनाते हुए बताया कि बिहार के सारण जिले में ११अक्टूबर १९०२ में जन्मे जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत कहलाए गए।कहा लोकनायक का कथन था की राजनैतिक ,आर्थिक ,सामाजिक , सांस्कृतिक, बौधिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक जैसी सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा अपने पतन की ओर जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे अत्याचार और हठधर्मिता की सारी हदें भी पार करती जा रही है।

 यही वजहा है की आज जब समूचे देश व प्रदेश में जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है तो हमारे अग्रणी नेता और समाजवादी विचारधारा को सच्चे मायनों में आत्मसात करने वाले अखिलेश यादव जी को श्रद्धांजलि देने से पिछले साल रोकने के लिए जेपीएनआईसी गेट पर टीन लगा कर और भारी संख्या में पुलिस की टुकड़ी झोंक कर उनको रोका गया लेकिन अखिलेश जी इस सरकार से डरने वाले नहीं वह गेट लांघ कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को विवश हुए यही वजहा रही का समाजवादी पार्टी के जुझारूपन के कारण कार्यकतार्ओं में जोश का संचार हुआ जो 2027 के चुनाव में भाजपा के पतन का रास्ता तय करेगा।जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद , डॉ मान सिंह यादव ,रवीन्द्र यादव रवि ,महबूब उस्मानी सन्दीप यादव ,महेंद्र निषाद ,नाटे चौधरी ,ओ पी पाल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,सुरेश श्रीवास्तव, सैय्यद मोहम्मद हामिद ,आलोक द्वबे ,मोहम्मद युसूफ अंसारी ,दिलीप चौरसिया ,विकास चौरसिया ,अंकित पटेल ,संजय यादव , आशुतोष तिवारी,दान बहादुर मधुर आदि शामिल रहे।

प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जनपद भर पर नवरात्र पर्व दशहरा पर हषोल्लास का मनाया जा रहा उत्सव

अयोध्या। नवरात्र पर्व दशहरा पर अयोध्या जनपद में जगह जगह विविध आयोजन किया जा रहा है । नवरात्र पर्व दशहरा पर अयोध्या जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पूरे जिला में जगह जगह माता दुर्गा जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । साथ ही साथ भक्तो द्वारा सामूहिक रूप से पूजन अर्चन करते हुए कन्या पूजन प्रसाद वितरण , भगवती जागरण , आल्हा गायन का आयोजन किया गया । साथ ही साथ यह क्रम अनवरत अभी भी जारी किया जा रहा है ।

 शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका जायजा भी कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत सभी सर्किल के उपजिलाधिकारी और सी ओ थानाध्यक्ष आदि समेत अन्य विभागो के भी अधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा लिया गया । अयोध्या जिला पूरी तरह से खुशी का माहौल व्याप्त है ।

इसी कड़ी में हाजीपुर गांव में पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह और उनकी टीम द्वारा हजारों लोगो की मौजूदगी में रायबरेली की प्रख्यात आल्हा गायक काजल सिंह को आमंत्रित करके बहुत ही सुंदर तरीके से काजल सिंह द्वारा आल्हा गायन किया गया। इसमें शामिल हुए हजारों की संख्या में लोगो ने काजल सिंह के आल्हा गायन की तारीफ किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह और उनके भाई वीर सिंह समेत अन्य सभी सहयोगियों ने आल्हा गायन में पधारे सभी अतिथियों का अपने सभी साथियों के साथ भव्य स्वागत किया। 

इसी कड़ी में बसहा चौराहा पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया उसमे में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर इस दुगार्पूजा समिति के सभी लोगो ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को भव्य बनवाने में सहयोग देने के लिए सराहना किया । रतनपुर गांव में भी भगवती जागरण का आयोजन शुक्रवार की रात शुरू हुआ । इस अवसर पर नव दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों ने सभी लोगो के साथ आने वालों का स्वागत किया । 

रहीमपुर बदौली पंचायत भवन परिसर में भी सामूहिक विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जनपद भर में हर्षोल्लास के साथ नवरात्र पर पूजन अर्चन किया गया ।

यूपी पुलिस को एक साल से छका रहीं हैं माफिया की पत्नियां,आखिर कहां हैं ये लेडी डॉन

 तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। देश का चर्चित प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से कुख्यात माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है।साथ में देवरानी जैनब फातिमा भी फरार है। पुलिस ने इन पर 75 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है,लेकिन अभी तक ये पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

शाइस्ता परवीन पर 75 हजार इनाम ,जैनब फातिमा पर 25 हजार इनाम,आफशां अंसारी 25 हजार इनाम,आएशा नूरी पर 25 हजार इनाम,दीप्ती बहाल पर 5 लाख इनाम।उत्तर प्रदेश के अपराध करने वाले माफियाओं की सूची में ये वो शिखर के नाम हैं,जिनके आगे पूरी यूपी की पुलिस,एसटीएफ,इंटेलिजेंस सब बौने साबित हो रहे हैं।

बीते एक साल से माफिया अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन,अतीक की बहन आएशा नूरी,माफिया खालिद अलीम उर्फ अशरफ की बेगम जैनब फातिमा,माफिया मुख्तार अंसारी की बेगम आफशा अंसारी,बाइक बोट घोटाले के आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ती को पूरा पुलिस महकमा ऐड़ी से लेकर चोटी का जोर लगा दिया है इसके बाद भी ढूंढ नहीं पा रहा है।पहले इन्हें भगोड़ा घोषित किया गया।फिर इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया।फिर इनाम की राशि 50 हजार से 75 हजार कर दी गई,लेकिन फिर भी यूपी पुलिस इन लेडी डॉन को ढूंढ नहीं पाई।पुलिस एक साल से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खाक छानने के बाद ये भी नहीं बता पा रही है कि इनको जमीन निगल गई या आसमान खा गया।

पूरे एक साल लकीर पीटने के बाद अब पुलिस महकमा इन लेडी डॉन पर एक बार फिर इनाम की राशि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।पुलिस को लगता है कि इनाम की राशि बढ़ेगी तो शायद इन माफियाओं की पत्नियों का कोई सुराग यूं ही बैठे-बैठे मिल जाएगा,लेकिन पुलिस में बैठे बड़े अधिकारी भी ये बात बिना कैमरे के स्वीकार करते हैं कि ये तमाम लेडी डॉन उत्तर प्रदेश में मौजूद नहीं हैं।नेपाल के रास्ते इन लेडी डॉन ने किसी और देश का रुख कर लिया है।ऐसे में पुलिस महकमा अब इन बड़े चेहरों को ढूंढने के लिए पूरी की पूरी एक नई टीम गठित करने पर विचार कर रहा है,जो कि नए सिरे से इनके प्रदेश, देश और विदेश में होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्च आपरेशन चलाएगा।

माफियाओं की पत्नियों के अलावा कई ऐसी लेडी डॉन हैं, जो चर्चा में नहीं हैं,लेकिन पुलिस के लिए जबरदस्त सिरदर्द बनी हुई हैं।इनमें सबसे प्रमुख नाम बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीपा बहाल का है।दीपा के ऊपर 100 से अधिक केस दर्ज हैं।इसमें सबसे अधिक केस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दर्ज कराए गए हैं। इनकी संख्या 96 है। इसके अलावा गाजियाबाद,मेरठ,बुलंदशहर,बिजनौर, बागपत,आगरा,मुजफ्फरनगर और लखनऊ में भी दर्ज हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन भी शामिल थी।शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने,शूटरों को पनाह देने और इस वारदात के लिए फंडिंग करने का आरोप है।पुलिस इस मामले में शाइस्ता की तलाश कर रही है। शाइस्ता पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन शाइस्ता अतीक के सबसे खास शूटर गुड्डू बमबाज के साथ फरार है।कुछ लोग कहते हैं कि शाइस्ता नेपाल के रास्ते दुबई चली गई है।

पुष्पनगर के विशाल मेले को सम्पन्न कराने हेतु उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने की शांति समिति की बैठक

एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर स्थित पुलिस बूथ पर 17 व 18 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले पुष्पनगर के विशाल मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के लिए मेला समिति के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रिय जनों की उपस्थिती में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज रामानुज शुक्ल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गई।

जिसमें मेला मैदान की साफ-सफाई, मेला में आने वाले दुकानदारों की सुरक्षा, मेले में प्रकाश की ब्यवस्था, पीने के पानी, एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर सीओ फूलपुर अनिल वर्मा , दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव की उपस्थिती में की गई। इस अवसर पर कृष्ण कांत सिंह एडवोकेट, अजय सिंह,जनार्दन मिश्र, संजय सिंह, सुमन सिंह, दुर्गेश मिश्र, पवन मिश्र, दीपक सिंह, प्रभात सिंह, राबिन,अनुराग सिंह, प्रिंस सिंह, विपुल सिंह आदिलोग उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा कार्यशाला में विजेता को दिया हेलमेट

लखनऊ 1090 महिला बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय लखनऊ में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, हीरोमोटोकॉर्प लखनऊ के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यशाला में विजेता पुलिस महिला कांस्टेबल को डॉ.शिल्पी सिंह ओएसडी मैम (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन विंग लखनऊ) द्वारा हेलमेट दिया गया।

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति शिक्षकों व छात्रों को किया जागरूक

लखनऊ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल/ कॉलेज विनम्र खंड गोमती नगर , लखनऊ में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत कॉलेज के प्रधानाचार्या अनीता चौधरी की अध्यक्षता में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) इंद्रपाल सिंह सर, विशिष्ट अतिथि के रूप में निरीक्षक यातायात गोमती नगर विपिन कुमार पांडे एवं उप निरीक्षक यातायात राहुल वर्मा तथा प्रशिक्षक के रूप में सुमित मिश्रा सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ एवं लखनऊ पब्लिक कॉलेज के सह प्रधानाचार्य सतबीर सिंह व प्रधानाध्यापिका रितु कपूर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में स्कूल/कॉलेज के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, सीट बेल्ट का सही उपयोग, गुड समेरिटन आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त इंद्रपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों /विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई।

सिद्ध बाबा आश्रम पर मेले का आयोजन

संभल। ग्राम - भमोरी पट्टी में सिद्ध बाबा आश्रम पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छड़ी मेले का आयोजन किया गया ।भारतीय किसान यूनियन BRSS के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी के साथ मेले में पहुंचे पदाधिकारियो का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।

जिलाध्यक्ष ने कहा ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं ने जो प्यार दिया है उसके सदा आभारी रहेंगे ! उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिस से कि पुरानी प्रथाओं को जीवित रखा जा सके ।

गंगा नंद गिरी महाराज जिलाध्यक्ष संभल (संत मोर्चा), राम रहीस यादव ग्राम अध्यक्ष भमोरी पट्टी, सरदार गुरु वचन सिंह, सुशील राठी, छत्रपाल यादव, अमरपाल यादव, लालाराम यादव, भूरे सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

भाकियू (BRSS) द्वारा संगठन विस्तार पर दिया बल

संभल। भारतीय किसान यूनियन (BRSS) द्वारा पवांसा ब्लाक के ग्राम - नूरपुर ततारपुर में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में किसानों से जुड़ी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराने पर बल दिया ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने 14 अक्टूबर को ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में होने वाली पंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया ।कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में सत्येंद्र यादव को ग्राम अध्यक्ष एवं सोमपाल सिंह यादव को ग्राम संगठन मंत्री नियुक्त किया गया ।बैठक में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल (संत मोर्चा), गंगा नंद गिरी महाराज, वेद प्रकाश यादव,पप्पू यादव, लाल सिंह यादव, बिजेंदर सिंह यादव, शेर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

अमेठी में घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक पत्नी और उसके दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या,मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

 रायबरेली। जिले के गदागंज थाने के सुदमापुर निवासी एक शिक्षक को उसके परिवार सहित अमेठी जिले के अहोरवा भवानी में गोली मार दी गई।अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोेरवा भवानी चौराहे पर गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने बारी-बारी ने शिक्षक की पत्नी और उसके दो बच्चों की भी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन चुका है। एएसपी हरेंद्र प्रताप माैके पर पहुंच गए हैं। जांच जारी है। आरोपियांे को जल्द पकड़ने की बात कही है। वहीं मामले में मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश पर लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच रहे हैं।

प्राथमिक सूचना स्थानीय लोगों के अनुसार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी, दो बच्चों(3 वर्षीय पुत्र व डेढ़ वर्षीय पुत्री) के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार देर शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए। चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। एएसपी हरेंद्र प्रताप भी मौके पर है। उनका कहना है कि मौके की जांच की जा रही है, हत्या किस वजह से हुई, क्या कारण है, यह अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। बदमाशों की धरपकड़ जारी है। सूत्रों की मानें तो, कुछ ही दिन पूर्व शिक्षक सुनील कुमार का रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी में तबादला हुआ था। हालांकि, इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय भी सहम चुके हैं। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

डॉग स्क्वावड टीम साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी

सूत्रों की मानें तों, पुरानी में रजिश के चलते बदमाशों ने शिक्षक के पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसी वारदात के पीछे किसका हाथ है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस गहनता से तफ्तीश करने में जुटी है। घटनास्थल पर पहुंची कई पुलिस थानों की पुलिस फोर्स के अलावा फॉरेसिंक, सर्विलांस और डॉग स्वाक्वड टीमों ने कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के मुताबिक मृतकों में सुनील कुमार, पत्नी पूनम भारती (34) बेटी सृष्टि (06) और समीक्षा (02) की मौत हुई है। मौके पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। अयोध्या परिक्षेत्र के प्रवीण कुमार के मुताबिक वह मौके पर पहुँच गए है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया घटना का कारण आंतरिक वजह बताया जा रहा है। घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुँच गयी है। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल मृतक का अत्यंत नजदीकी बताया जा रहा है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

शिक्षक की पत्नी ने दर्ज कराई थी छेड़खानी की रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुनील कुमार रायबरेली जनपद का रहने वाला था। जांच में जुटी पुलिस को यह भी जानकारी मिली कुछ माह पूर्व पत्नी पूनम ने कुछ लोगों के खिलाफ रायबरेली में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराइ थी। शक के आधार पर पुलिस की टीमें आरोपियों की धड़पकड़ के लिए उनके सम्भावित स्थानों पर दविश दे रही है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं शिक्षक सुनील का किससे विवाद चल रहा था, लेकिन लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। अगर विवाद सुनील से था तो पूरे परिवार को क्यों खत्म किया गया ? अगर सुनील को किसी से जान का खतरा था तो उसने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की थी? वहीं बदमाशों की संख्या का भी अभी पता नहीं चल पाया है। सुनील के परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई है, परिवारिक सदस्य नाते, रिश्तेदार सभी अमेठी पहुंच रहे हैं।