सीएम नीतीश कुमार ने पटना के शक्तिपीठों में आज माता रानी के किए दर्शन कर किए पूजा-अर्चना, देश और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना किए
पटना : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। आज अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह पटना के शक्तिपीठों में माता के दर्शन के लिए पहुँचे। सीएम नीतीश कुमार ने मां का विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना किए।
मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर पहुँच माता शीतला का पूजा अर्चना किया। फिर वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीधे बड़ी पटनदेवी पहुँचे। जहां उन्होंने माता पटनदेवी की पूजा अर्चना किए। इसके बाद वे छोटी पटनदेवी और फिर मारूफगंज की बड़ी देवीजी का भी मुख्यमंत्री ने दर्शन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगो को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने देश मे अमन चैन की कामना भी किया।
Oct 11 2024, 19:51