जहानाबाद में मोटरसाइकिल सवार ने एक महिला को मारी ठोकर,हुई जख्मी,सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद - दूर्गा पूजा के अवसर पर भी मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से वाज नहीं आ रहा है।तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटना भी हो रही है। इसी कड़ी में जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के एन एच 83 पर पी एन बी बैंक के सामने पैदल सड़क पार कर रही महिला को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार ठोकर मार फरार हो गया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। बताया जाता है कि घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम देहुनी निवासी पवन कुमार की पत्नी रुपा कुमारी समान खरीदारी करने आई थी,जो समान खरीद कर एन एच 83 पर पंजाब नेशनल बैंक के पास सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मार फरार हो गया। ठोकर लगने से महिला घायल हो गई, घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। डाॅक्टर शिव कुमार ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है।
जहानाबाद में बीते बृहस्पतिवार को घर से निकली बच्ची को वापस नहीं लौटने पर परिजन हुए परेशान
जहानाबाद में बीते बृहस्पतिवार को घर से निकली बच्ची को वापस नहीं लौटने पर परिजन हुए परेशान, थाना में दी लिखित आवेदन।

जहानाबाद - घर में बेचैनी उस वक्त सभी परिजनों को हो गई,जब घर से बाहर बाजार निकली बच्ची जब घर वापस नहीं लौटी।देर होते देख परिजन खोजबीन कर निराश परिजन थाना में आवेदन देकर सहयोग करने की अपील किया। शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गननकुरा निवासी सुशील ठाकुर ने बताया कि अपने परिवार के साथ, जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी मोहल्ला में अपने ससुराल दशहरा पर्व मनाने के लिए आया था।पर॑तु बीते बृहस्पतिवार को समय करीब 02 बजे घर से बाहर निकली जो अभी तक वापस नहीं लौटी। वही उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर खोजबीन किया पर॑तु कही नहीं मिल सकी।घर से भी जानकारी लिया, लेकिन मेरी पुत्री घर भी नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर नगर थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्री को खोजबीन करने में सहयोग करने का आग्रह किया है।
आपसी विषाद में चली लाठी डंडे,तीन घायल,सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद पूर्व से चली आ रही बिवाद को लेकर मारपीट की घटना में तीन घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि जिले के भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैगम्बर पुर में आज शुक्रवार की सुबह में पूर्व से चली आ रही बिवाद को लेकर आपसी मारपीट में तीन घायल हो गए। घायलों में ज्ञा॑ती देवी,लाल बाबू यादव तथा एक बच्ची शामिल हैं। घायल लाल बाबू यादव ने बताया कि पूर्व से आपस में जमीन बिवाद चल रहा है। पहले भी मारपीट कर हमलोग को घर से भगा दिया था, पुलिस के सहयोग से हमलोग अपना घर को साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक विरोधी आ धमका और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।घायल मेरी पत्नी ज्ञया॑ती देवी और मेरे साथ एक बच्ची है, वही उन्होंने बताया कि हमलोग थाना गए, जहां से मुझे इलाज हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घायलावस्था में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया है, इलाज के उपरांत लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
जहानाबाद में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी
जहानाबाद -जिले में शा॑ती पूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा सम्पन्न हो, इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी से अरवल मोड़ तक फ्लैग मार्च किया, एवं लोगों से अपील किया कि आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में दशहरा का पर्व मनाए।

वही उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।विधी व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुरे जिले में पूजा प॑डालो के पास मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है। तथा शहरी क्षेत्रों में तीसरी आ॑खे से भी मोनैटरि॑ग की ब्यवस्था की गई है।

वही पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में शा॑तीपूर्ण ढंग से दशहरा का पर्व सम्पन्न हो सभी स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वही उन्होंने बताया कि जिले में अतिरिक्त गस्ती भी किया जा रहा है। तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
वही जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

और सभी से अपील किया है कि सभी लोग आपसी भाईचारा कायम रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व को मनाऐ।

वही दशहरा पर्व को लेकर गाड़ियों की परिचालन के सम्बंध में पूर्व में ही जानकारी प्रेस के माध्यम से अवगत करा चुका है।
काको के उप डाकपाल को वर्ल्ड पोस्ट डे के अवसर पर किया गया सम्मानित
जहानाबाद: वर्ल्ड पोस्ट डे के मौके पर काको स्थित उप डाक घर के उप डाकपाल दिलीप कुमार को गया में उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य को देखते हुए गया प्रमंडल के प्रवर डाक अधिक्षक रासबिहारी राम के द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं सिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह सम्मान मुझे बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा दिया गया है। इसके साथ साथ पुरी निष्ठा से हमारी जिम्मेवारियों के साथ करने के लिये प्रेरित करता है। जबकि द्वितीय पुरुस्कार जहानाबाद संजीत कुमार को दिया गया है । इस अवसर पर जहानबाद के सहायक डाक अधीक्षक श्री शंभू सिंह, नीरज कुमार चौधरी, अर्जुन राम, राजीव रंजन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
शेखपुरा के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक  के माता मरक्षीया देवी का हुआ निधन
पटना शेखपुरा के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक जी के माता जी मरक्षीया देवी  का निधन आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 के सुबह आठ बजे  पटना स्थित आवास  वन बिहार कोलनी आसीयाना  में हो गया। वह कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रही थी ।मरक्षीया देवी पति श्री दौलत बैठा गोपालगंज जिले के  मुरगिया  थाना कोटायकोच थाना के निवासी थे । भरा-पूरा परिवार में  इनके बडे पुत्र मोती लाल वाणिज्यकर विभाग के बडे अधिकारी है। दुसरे पुत्र प्रदीप कुमार छपरा  में न्यायिक पदाधिकारी के पद पर प्रस्थापित है । छोटे पुत्र  राकेश कुमार रजक  शेखपुरा में  अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश है । इनके निधन के सूचना मिलते बडी संख्या में लोगो ने पटना के दीधा धाट पर  उनका अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दाह संस्कार में भाग लिया। इस अवसर पर  शेखपुरा के  विशेष लोक अभियोजक चन्द्रमणी बाबू, शेखपुरा के अधिवक्ता के नेता विनोद कुमार जहानाबाद के बाल किशोर जी ,काको के शमशाद जी सहीत बडी संख्या में परिजन शामिल थे ।
शहर में दरधा नदी पर रिवर फ्रंट बनाने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत: सांसद
जहानाबाद स्थानीय सांसद डा.सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि दरधा नदी के पूर्वी किनारे पर अस्पताल मोड़ से ठाकुरबाड़ी संगम घाट तक वे रिवर फ्रंट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। वे गुरुवार को शहर के दरधा-जमुने संगम तट पर स्थित प्रमुख पूजा पंडाल बड़ी ठाकुरबाड़ी व सहित कई अन्य इलाकों का दौरा कर वहां की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। सांसद ने कहा कि जहानाबाद एक प्राचीन शहर है। शहर की ऐसी बनावट है कि यहां प्रमुख बाजार में सड़क यातायात की समस्या लंबे अरसे से बनी हुई है। ऐसे में दरधा नदी किनारे रिवर फ्रंट की सड़क बन जाने से बाजार के लोगों का आवागमन काफी सुगम हो सकेगा। उन्होने कहा कि वे शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर शीघ्र ही शहर के लोगों से विचार विमर्श कर एक प्रोजेक्ट बनवाएंगे। उसके बाद उसे जमीन पर उतारने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे। उन्होने कहा कि जहानाबाद को एक विकसित शहर बनाना उनकी प्राथमिकता है। शहर वासियों का अब तक उचित बुनियादी विकास की सुविधा का काफी अभाव है। रिवर फ्रंट की शहर में काफी जरूरत है। वे इसके लिए सभी संबंधित प्लेटफार्म पर अपनी बात रखकर योजना को जमीन पर उतारने की दिशा में काम करेंगे। उन्होने रतन टाटा को देश का एक महान उद्योगपति बताते हुए उनके निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया है। उन्होने कहा कि वे न सिर्फ एक उद्योगपति थे बल्कि वे देश की समर्पित भाव से सेवा करने वाले महान व्यक्ति थे। इस दौरान सांसद ने कहा कि रतन टाटा महामानव थे। ऐसी विभूति को जाना देश के लिए अपूरणीय क्षती है। इस दौरान राजद प्रवक्ता डा शशि रंजन पूर्व पप्पू यादव, धर्मपाल यादव, संजय यादव लालसे, पप्पू मलिक,विशाल गुप्ता,नित्या यादव,सुबेश राज, विक्की यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जहानाबाद जदयू जिला कार्यकारणी की हुई घोषणा
19 उपाध्यक्ष, 27 महासचिव, सहित 32 सचिव को जिला कार्यकारणी में शामिल किया गया।

जहानाबाद: जिला जदयू कार्यालय जिला कार्यकारणी की घोषणा की जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा,प्रदेश महासचिव राजीव नयन, पूर्व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चंद्रवंशी,वजीरगंज प्रभारी निरंजन अंबेडकर, गुरुआ विधान सभा प्रभारी ने संजय सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन केशव, इबरार अहमद ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि जिला कार्यकारणी में 19 उपाध्यक्ष, 27 महासचिव ,32 सचिव,एक प्रवक्ता, एक कार्यालय प्रभारी ,एक अभियान प्रभारी एक कोषाध्यक्ष सहित 37 लोगों को जिला कार्यकारणी में शामिल किया हैं,जिलाध्यक्ष ने बताया की यह कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश कुशवाहा जी के द्वारा अनुमोदित है, एवं हम दावा के साथ कहते है की यह कार्यकारणी की मेहनत से आने वाले विधानसभा चुनाव में जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा का सीट जीतेगी एवं 2025 में एक बार फिर से बिहार में विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे इस अवसर पर प्रो . सुशील कुमार सिन्हा ,राजेश कुमार उर्फ राजू पटेल,जीतेश चंद्रवंशी, चंद्रभानु कुशवाहा,पंकज कुमार राकेश,रामजी कुशवाहा,मुरारी यादव,मधेश्वर यादव ,रंभू सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। दिलीप कुशवाहा जिलाध्यक्ष, जद(यू०)
जहानाबाद में बड़ा हादसा : टूरिस्ट वाहन पलटने पर आठ बौद्ध भिक्षु जख्मी, दो पटना रेफर
जहानाबाद : जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर टूरिस्ट वाहन पलट जाने से आठ बौद्ध भिच्छू जख्मी हो गए। आनन फाइन में सभी बौद्ध भिक्षु को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो विदेशी बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस संबंध में बताया जा रहा है कि पटना से गया की ओर बौद्ध भिक्षुओं का बस जा रहा था। इसी दौरान एक हाईवे ने ठोकर मार दिया। जिससे बौद्ध भिक्षु का बस पलट गई। हालांकि हाईवे चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कड़ौना थाने को दी गई। आनन- फानन में सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू सामिल है। इसमें से थीन सेव कू तथा रेबी बू को पीएमसीएच रेफर किया गया है। सभी जख्मी यात्री विदेशी बताए जाते हैं जो बोधगया टूरिस्ट बस से जा रहे थे। इसी बीच या हादसा हुआ है। विदेशी यात्रियों के जख्मी होने की सूचना से प्रशासनिक महकमा में हड़कप मच गया। पटना से मनीष प्रसाद
जहानाबाद जहानाबाद पी. पी. एम. किड्स स्कूल में दुर्गा पूजा महोत्सव का किया गया आयोजन
जहानाबाद: पी पी एम किड्स स्कूल सर गणेश दत्त नगर राजा बाजार जहानाबाद में दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम स्कूल के डायरेक्टर डॉ इंदु कश्यप के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने सभी लोगो को दुर्गा पूजा के बधाई देते हुए कहा कि आज नवरात्र का पांचवा दिन है आज मां स्कंद माता की पूजा की जाती है, स्कंद माता हमलोग को यह संदेश देती है कि जब अत्याचारी दानव का अत्याचार बढ़ जाता है तो माता सिंह पर सवार होकर दुष्टों का अंत करती है। ठीक उसी तरह निगेटिव शक्ति पर विजय प्राप्त करें। प्रिंसिपल नीतू कुमारी के द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया। बच्चें नवदुर्गा के रूप में नृत्य प्रदर्शन , राम सीता हनुमान का प्रदर्शन,तथा अभिभावक एवम शिक्षिकाओं ने मिलकर डांडिया नृत्य कर आपसी प्रेम का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर स्कूल के निर्देशिका डॉ इंदु कश्यप के अलावा प्राचार्य नीतू कुमारी,शिक्षिका जिया शेख, राधिका शर्मा, विद्या शर्मा, जसी शर्मा खुशी शर्मा द्राक्षा निशात सहित सभी अभिभावक मौजूद थे ।