लकड़ी बीनने गई महिला का दो दिन बाद जंगल में मिला शव, परिजनों में कोहराम

ड्रमंडगंज।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में गुरुवार की शाम दो दिन से लापता 58 वर्षीया महिला का शव खैरहिया जंगल में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

मड़वा धनावल गांव निवासी राम गोविंद मौर्य उर्फ गोदमनि की 58 वर्षीया पत्नी छोटकी मौर्या मंगलवार सुबह दस बजे के करीब घर से सूखी लकड़ियां लेने के लिए पास स्थित खैरहिया जंगल की ओर गई थी। शाम तक घर नही लौटने पर पति रामगोविन्द ने काफी खोजबीन की लेकिन पत्नी का पता नही चला। गुरुवार को जंगल में मवेशियों को चराने के लिए चरवाहों ने छोटकी मौर्या का शव देखा तो महिला के पति को सूचना दी।

चरवाहों के साथ शाम को रामगोविन्द खैरहिया जंगल पहुंचा जहां पत्नी को मृत अवस्था में देखकर रोने बिलखने लगा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आई भरत राय, अवधेश कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा खैरहिया जंगल पहुंचें। थानाध्यक्ष ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत महिला राम गोविंद की दूसरी पत्नी थी।मृतका निःसंतान थी। अपने जेठ के लड़के संतोष को गोद लिया। घर में संतोष की पत्नी बुधनी देवी मृतका और उसके पति की देखभाल करती थी संतोष रोजगार की तलाश में मुंबई गया है।

परिजनों और ग्रामीणों ने महिला को किसी जहरीले जंतु के काटने की आशंका जताई है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला जंगल में सूखी लकड़ियां बीनने गई थी संभवतः किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने किया सरेंडर

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने इनकाउंटर के भय से कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हत्यारोपी त्रिनयन दुबे बक्श देने की गुहार लगाते हुए दिखाई दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताते चलें कि देहात कोतवाली के गुरसंडी चौकी क्षेत्र में 1 अक्टूबर को पुरानी रंजिश और दान पात्र के विवाद में 30 वर्षीय युवक की मां के सामने त्रिनयन दुबे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या के बाद 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि मुख्य आरोपी की तलाश हो रही थी। पांचवे और मुख्य आरोपी ने इनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चा है। त्रिनयन दूबे पुत्र रामनारायण दूबे ग्राम दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 3 अदद जिन्दा कारतूस व 6 अदद खोखा कारतूस को भी बरामद किया गया है।

76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद

मीरजापुर। जनपद में जाली नोटों का कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। कब्जे से ? 76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया है। बताते चलें कि थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटका से मोटर साइकिल सवार मुलायम गौतम पुत्र छेदी लाल गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई, भदोही व दिलीप गौतम पुत्र कैलाश गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार मुलायम गौतम के कब्जे से 200-200 रुपए के कुल 100 जाली नोट 20,000 रूपए व दिलीप गौतम के कब्जे से 200-200 रुपए के कुल 50 जाली नोट 10,000 रूपए बरामद किया गया। जिनकी निशानदेही पर ग्राम मुंसीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से अन्य 2 राहुल प्रताप राणा पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी हरियावां थाना भदोही जनपद भदोही व अवनीश कुमार पुत्र जंगलीराम निवासी कुनवीनपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया तथा जन सेवा केन्द्र से 1 अदद प्रिंटर, से 2 अदद लैपटाप व 46000 रुपए के जाली नोट बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि उन लोगों द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के आड़ में जाली नोटों को छापकर बाजार में खपा देते है। जिससे विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी कर भौतिक लाभ उठाते है।

तालाब में तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत मचा हड़कंप

मीरजापुर‌। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे देख सुनकर लोग सिहर उठे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुहौवा स्थित यादव बस्ती में तालाब में नहाते समय तीन बच्चों अतवारी बनवासी पुत्री संजय बनवासी 12 वर्ष, परदेशी बनवासी पुत्र बब्लू बनवासी 7 वर्ष तथा गिद्दर बनवासी पुत्री कलट्टर 10 वर्ष सभी निवासीगण हर्रई थाना विन्ध्याचल की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी होते ही गांव में जहां हड़कंप मच गया है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है। तालाब में नहाने समय तीन बच्चों के डूबने की खबर होते ही मौके पर जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी तो वहीं सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

श्रीमद्भागवत कथा अंतिम दिन सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष का वर्णन सुनकर श्रोता हुए भावविभोर

ड्रमंड गंज मिजार्पुर । स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरा निवासी श्रोता श्री मती यशोदा देवी यजमान आषुतोष तिवारी के घर चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर ब्रह्मानन्द शुक्ला जी महाराज ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन करते हुए बताया सुदामा जी भगवान श्री कृष्ण के परम मित्र थे भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मगन रहते थे पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार-बार अनुरोध करती है कि आपके मित्र द्वारिकाधिश से जाकर मिलो मैंने सूना है वो बड़े दयालु है शायद वह हमारी मदद कर दें पत्नी के आग्रह करने पर सुदामा जी द्वारका जाते हैं और द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताता हैं कि सुदामा नाम का एक ब्राह्मण आया है सुदामा का नाम सुनते ही भगवान कृष्ण नंगें पैर दौडकर आते हैं और अपने बचपन के मित्र को गले से लगा लेते हैं।

उनका दीन दशा देखने बाद कृष्ण की आंखों से अश्रु की धारा प्रवाहित होने लगती है।और अपने मित्र सुदामा को सिंहासन पर बैठाकर भगवान सुदामा के चरण धोते हैं। तथा पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं इसके बाद सुदामा जी विदा लेकर अपने निवास स्थान पर आते हैं तो देखा कि भगवान कृष्ण की कृपा से झोपड़ी की जगह महल बने हुए हैं लेकिन सुदामा जी अपनी मां की बनी कुटिया में भगवान का सुमिरन करते हैं। इसके बाद शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को दास बनाता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण के कारण भगवान के परमधाम को स्थापित हो जाता है इस दौरान कथा आयोजक यसोदा देवी आशुतोष तिवारी अर्चना तिवारी शिव प्रसाद तिवारी कृष्ण दत्त मिश्र बालेन्दु मणि त्रिपाठी सुधीर सिंह पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी योगेन्द्र तिवारी अशोक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

दहेज हत्या कि आरोपीत महिला गिरफ्तार

राजगढ़,मिजार्पुर। मड़िहान थाना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार की गई। बीते 26 जून को विजय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने तथा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई।

गुरुवार को उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से अभियुक्ता अंशु उर्फ प्रतिमा सिंह पुत्री श्रीनिवास सिंह निवासी पटेवर थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपीत गिरफ्तार

राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। बीते 2 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध नाबालिग पुत्री को चार माह पूर्व बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।गुरुवार को उप-निरीक्षक श्यमा बदन यादव मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त परमहंस उर्फ पिन्टू पुत्र मुन्नी उर्फ रामआसरे निवासी शिष्टा कला थाना मड़िहान को अंतर्गत धारा 363,366,376(3) भादवि व ¾(2) पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

मानसिक रोग शिविर में 167 रोगियों का इलाज एवं स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न

राजगढ़ मिजार्पुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के अस्पताल मे मानसिक रोग इलाज एवं प्रशिक्षण शिविर लगा जिसमें 167 रोगियों का इलाज हुआ। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में आए रोगियों को मानसिक रोग के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया गया तथा उससे संबंधित रोगों की दवा दी गई।

जनपद से आए मानसिक रोग निवारण डॉक्टर राहुल सिंह एवं डॉ सौरभ कपूर ने रोगियों का इलाज किया। इस दौरान क्षेत्र के 90 महिला एवं 73 पुरुषों का इलाज किया गया एवं उन्हें दवा वितरित की गई। इस मौके पर राजगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पवन कश्यप ने बताया कि जिला चिकित्सालय की तरफ से यह कैंप लगाया गया है जिसमें मानसिक रोग से संबंधित रोगियों का इलाज एवं परीक्षण किया गया है।

इस मौके पर डॉक्टर संतलाल,अभिषेक सोनकर, श्वेता वर्मा, सुधा मिश्रा,बृजभूषण सिंह, के अलावा मरिज नंदलाल चंद्रावती चंद्रशेखर सरिता चिरौजी दिनेश अमित हीरावती खुशबू आदि लोग उपस्थित रहे।

Mirzapur : अंध विश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा

मीरजापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान में बुधवार 9 अक्टूबर को बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित, अजय कुमार उपाध्याय, विद्यालय उपाध्यक्ष एवं सलाहकार सदस्य उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड ने दीप प्रज्ववलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम शंकर उपाध्याय ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों एवं अध्यापको एवं अतिथियों का स्वागत किया। सुशील कुमार पाण्डेय जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जिले को आवंटित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने कहा कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विज्ञान ही समाज मे फैले अंध विश्वास को प्रयोग के माध्यम से जागरूकता फैला कर समाप्त कर सकता है। कार्यक्रम मे विशेषज्ञ प्रमोद कुमार मिश्र नैनी प्रयाग राज ने सिर पर आग लगाकर चाय बनाना, बिना माचिस के ग्लिसरीन रूपी घी से अग्नि प्रज्ववलित करना, जीभ पर कपूर जलाना, लोटे में बार बार जल आना, बोतल का रस्सी का पकड़ लेना, चावल भर लोटे को चाकू से उठाना, खाली झोले से कागज को नोट में बदलना, चुने से हाथ लाल होना, हाथ हिला कर नोट निकालना, जैसे 80 अंध विश्वासों को प्रयोगों के माध्यम से करके पाखंडियो का भंडाफोड़ किया।

इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, समाचार पत्रों का संकलन, स्लोगन प्रतियोगिता में कुल 146 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में कुल 10 विद्यालयों के 540 बच्चों एवं अध्यापको ने प्रतिभगिता की। इस कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी अन्धविश्वास पर विश्वास न करें। इनके पीछे विज्ञान छिपा हुआ है। उन्होंने सोने की शुद्धता का मापन एवं पृथ्वी के गोल होने के सिद्धांतो की भौतिक विज्ञान से व्याख्या की तथा बच्चों से कहा कि आप को उत्साही बनना है एवं आप में प्रश्न पूछने की क्षमता होनी चाहिए तभी अंध विश्वास ख़त्म होगा। कार्यक्रम के समापन मे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समाचार पत्र पत्रिकाओं के संकलन प्रतियोगिता में पीयूष यादव मिश्री लाल इंटर कालेज प्रथम, किशन यादव गुरु नानक इंटर कॉलेज द्वितीय, जूही पाण्डेय गुरु नानक इंटर कॉलेज, प्रांजल मिश्रा एवं स्नेहा गोयल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में आरुषि सिंह गुरु नानक इंटर कॉलेज प्रथम, शनि यादव वी एल जे स्कूल मिर्ज़ापुर, खुशबू बसंत विद्यालय तृतीय, खुशी सरोज, अंकिता सिंह सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्यांश अभिनव विद्यालय पहाड़ी प्रथम, शिवांश पाण्डेय बसंत विद्यालय द्वितीय, जय कुमार बसंत विद्यालय तृतीय, आंचल निषाद, निखिल कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लाल जी पटेल, राजेश कुमार, यथार्थ पाण्डेय, सुनील सिंह, शिव राम शर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

Mirzapur : ऐतिहासिक होगा पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयादशमी मेला, तैयारियों जोरों पर: अमित श्रीनेत

मीरजापुर। श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की महत्वपूर्ण बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के सत्संग हाल में बुधवार, 9 अक्टूबर को हुआ। बैठक में वर्ष 1979 से अनवरत लगने वाले पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयादशमी मेला की तैयारियों पर चर्चा हुई।

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्षअमित श्रीनेत ने कहाकि इस वर्ष विजयादशमी का मेला नव्य-भव्य और ऐतिहासिक होगा। शानदारलाइटिंग के साथ श्री रामदरबार एवं पंचमुखी महादेव का अद्वितीय श्रृंगार होगा। साथ ही श्री तिरूपति बाला जी एवं विन्ध्य कारीडोर की झॉकी आकर्षण का केन्द्र होगा।

इसके साथ ही गंगा जमुना सरस्वती, राधा कृष्ण हरियाली झांकी, मटकी सहित गरबा नृत्य, कालिया मर्दन सहित एक दर्जन से अधिक झांकी का नयनाभिराम कर सकेंगे। सभी सदस्यों का आह्वान करते हुए उन्होंने तन-मन-धन से लगने का अनुरोध किया। महामंत्री संतोष कुमार ऊमर ने कहाकि शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को रात्रि आठ बजे से लगने वाले विजयादशमी मेला में गेट, स्टॉल एवं मीना बाजार को भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही विशाल देवी जागरण का आयोजन रविवार, 13 अक्टूबर को रात्रि नौ बजे से प्रातः 5 बजे तक होगा।

जिसमे जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक को कमेटी के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष गौरव ऊमर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने भी सम्बोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार गुप्ता, हेमंत सिंह, विमलेश, अमरेश मिश्र, बृजेश गुप्ता, जाह्नवी कसेरा, अमित कसेरा, विपिन कुमार पुजारी शामिल रहें।