नवरात्रि पर हो रहे दुगार्पूजा में मां दुर्गा के पट खोले गये

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र व नगर नवाबगंज मे विभिन्न स्थलों पर नवरात्रि पर हो रहे दुगार्पूजा मे मा दुर्गा के पट खोले गये ।नगरपालिका के नवदुर्गा पूजा समिति मोहल्ला शुगर मिल पूर्वी बढ़ई पुरवा में सातवें दिन मां कालरात्रि का पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आजाद विक्रम सिंह, वजीरगंज के विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शिवकुमार ने मातारानी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अर्धरात्रि को मातारानी के आंखों पर लगे पट खोले गए तथा लोगों ने भारी मात्रा में पहुंच कर मातारानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद वितरण किया गया।

वही किशुनदासपुर गांव मे पुरानी दुर्गा पूजा पंडाल पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने मां दुर्गा की आरती के बाद पट खोले। वही गांव की महिलाओं ने 251 थालो को सजाया गया और महिलाओं एवं पुरुषों ने भव्य आरती की ।इस मौके पर राकेश सिंह अपुन सिंह देवेन्द्र बक्श सिंह नरेन्द्र बहादुर सिंह सिकंदर वर्मा गौतम सिंह अंशुमान सिंह विक्की सिंह सूरज वर्मा राहुल सोनी गौरव सांह आंसू सिंह,विपुल सिंह, घनश्याम शर्मा , अविनाश श्रीवास्तव, राजन शर्मा,राज किशोर शर्मा,शिवम सिंह, अरूण यादव, रोहित यादव,भोला यादव, श्रवण शर्मा, ब्रजेश शर्मा, सचिन शर्मा दुर्गेश शर्मा, राकेश शर्मा,पं सुधाकर शास्त्री सालिक राम वर्मा मदन वर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय महिला एवं पुरुष ने पंडाल में पहुंच कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गोले दागने पर दो समुदायों में विवाद , पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया

 

गोण्डा। थाना क्षेत्र छपिया के कस्बा मसकनवा में मिश्रित आबादी क्षेत्र में एक दुर्गा प्रतिमा पांडाल स्थापित है, जिसके पास ही 3 घर मुस्लिमों के हैं। नवरात्रि पर्व की सप्तमी होने के दृष्टिगत रात्रि करीब 23:30 बजे स्थापित दुर्गा प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी खोलकर इस प्रथा के दौरान गोले दागे जा रहे थे, जिसमें कुछ गोले पास में ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर के सामने दाग दिए जाने पर मुस्लिम पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर दोनों पक्षों में वाद विवाद बढ़ गया और अक्रोशित होकर काफी संख्या में हिंदू पक्ष की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना उवॠ पर प्राप्त हुई थी , स्थानीय जागरूक और संभ्रांत नागरिकों से टेलीफोनिकली भी संयमित रहने का आह्वान किया गया। 

स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया, जिÞलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, बातचीत के माध्यम से भीड़ को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया तथा भीड़ को मौके से हटाया गया। लगभग सुबह चार बजे तक प्रशासनिक अधिकारी मय टीम मौके पर उपस्थित रहे एवं सतर्क निगरानी करते रहे। 

दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा मुस्लिम पक्ष पर कतिपय आरोप लगाए गए जिसके संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर थाना छपिया पर मु०अ०सं० 255/25 धारा 124,190,191(2), 298,299,302,352,351(3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमे में नामजद 01 आरोपी असलम को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।स्थिति पर मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पर्व और त्योहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने में जनमानस से अपील है कि सहयोग करें एवं अनुशासन का परिचय दें। अन्यथा कठोरतम विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही मौके पर लॉ एंड आॅर्डर की कोई समस्या नहीं है। शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।

राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज अशरफपुर में मेंटल डे मनाया गया

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज अशरफपुर में मेंटल डे मनाया गया।

गुरुवार को राजा रघुराज सिह पीजी कालेज परिसर मे मेटल डे मनाया गया।

इस मौके पर ग्राम सभा अशरफपुर, बुधियापुर, बारीपुरवा, महुआडीह, खुशियली जोत, भरहूं आदि गांव में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वस्थ दिमाग से काम करने की प्रेरणा दिया गया और स्कूली बच्चो बच्चों ने लोगों को सुझाव दिया कि हमेशा मस्त जिंदगी का आनंद लीजिए खुशहाल रहिए दिमाग पर टेंशन मत लीजिए तथा घर परिवार को भी खुशहाल रखिए और स्वय भी खुशहाल रहिए।

इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामेश्वरम चतुर्वेदी, कामिनी, मोहिनी शुक्ला, शालू तिवारी, कमलेश दुबे, अजय मिश्रा, राधे कृष्ण तिवारी व महाविद्यालय की छात्राएं संध्या, माधुरी, शिम्पा, नंदिनी, खुशबू, नंदिता, शालिनी, संध्या, सावित्री आदि ने रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर रामेश्वरम चतुर्वेदी ने कहा कि आदमी को स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ दिमाग का रहना बहुत जरूरी है कार्य बोझ होते हुए भी हमे हर हाल में दिमाग को स्वस्थ रखना चाहिए जिससे हमारा जीवन खुशहाल रहे।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडे ने चलाया सदस्यता अभियान

नवाबगंज (गोंडा )। मैनपुर ग्राम पंचायत में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडे ने सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडे ने विकासखंड नवाबगंज के मैनपुर ग्राम पंचायत बैजलपुर व हरिवंशपुर में पार्टी के दिशा निर्देश पर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का कार्य किया गया ।

जानकारी देते हुए डॉक्टर ममता पांडे ने बताया कि मोदी जी के मिशन को कामयाब बनाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसी के क्रम में आज लगभग 150 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया है उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की गई सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली गई ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वह प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास कर रही है इस मौके पर रामगोपाल उपाध्याय अनिल कुमार दुबे दिवाकर पांडे सौरभ दुबे प्रवीण कुमार मायाराम कन्हैयालाल डब्लू पांडे गंगा शरण पांडे प्रदीप कुमार श्रीसचंद्र दुबे सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

नेताजी ने समाजवाद की पुख्ता नींव पर खड़ी की सपा: राम भजन

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर विधानसभा तरबगंज के सपा जनसंपर्क कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए सपा के पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी सिद्धांत की पुख्ता नींव पर सपा को खड़ा किया। गांव गरीब और पिछड़ो के समर्थक होने के कारण वे धरती पुत्र कहे गए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी छात्र राजनीति से लोहिया के समाजवादी नीति का पाठ सीखा।

छात्र व युवाओं के वे प्रेरणा स्रोत रहे। पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद यादव ऊर्फ पप्पू यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी समाजवादी सिद्धांतों को धरातल पर उतारने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके प्रयास से गांवों के विकास व पिछड़ी जाति को राजनीति में नई पहचान मिली।

इस अवसर पर राकेश सिंह, प्रमोद चौबे, अंकित पाण्डेय, रामजी चौबे, सुरेंद्र पाण्डेय, बबलू चौबे, अवधराज तिवारी, रोहित चौबे,पंकज मिश्र व रमेश चौबे आदि उपस्थित रहे l

एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

नवाबगंज (गोंडा) ।नवाबगंज के नंदिनी नगर महाविद्यालय में 48 वीं वाहिनी एनसीसी उत्तर प्रदेश की ओर से चल रही दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को कैडेटों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरण के साथ किया।दस दिन तक चले वार्षिक प्रशिक्षण में कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग,मैप रीडिंग, खेलकूद, स्वच्छता तथा आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में कैडेटों को सेना के बारे में तथा देशभक्ति के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ कैडेटों को जीवन भर मिलता रहेगा।यह प्रशिक्षण जीवन में किसी न किसी रूप में सार्थक होगी। बटालियन का उद्देश्य कैडेटों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देना है। जिससे कैडेट्स भी राष्ट्रीय स्तर पर बटालियन का नाम रोशन कर सकें।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान नवाबगंज मेडिकल टीम, नगरपालिका के सदस्यों को को शिविर में सहयोग देने के लिए आभार जताया।अंत में कैडेटों को विभिन्न गतिविधियां में प्रदर्शन के आधार पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोध्द सिंह सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

बैठक में जनपद के समस्त दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करने के दिये निर्देश-डीएम

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए।

प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी बंदोबस्त को कड़े शब्दों में निर्देश दिए हैं की पुराने लंबित वादों का तत्काल सुनवाई करते हुए समय से निस्तारित करें।

बैठक में सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आप सभी लोग जनपद के सभी दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारीगण सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें, और यदि किसी प्रकार की कोई बात आती है तो तुरंत उसका खंडन जारी किया जाय।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, तरबगंज, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर उपजिलाधिकारी विश्वमित्र, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज दिनांक 09-10-2024 को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बाॅंटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की ओर से हुआ ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण

गोण्डा । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की अध्ययन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर एस के वर्मा के निर्देशानुसार द्वारा आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को ग्राम ललकपुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण कार्य किया गया ।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन, डॉ. मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक एवं डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता वैज्ञानिक मत्स्य के दल द्वारा सर्वेक्षण में प्रतिभा किया गया । सर्वेक्षण दल द्वारा गांव के आधारभूत आंकड़े जैसे मानव एवं पशुओं की जनसंख्या, शिक्षा के संसाधन, कृषि एवं पशुपालन के अंतर्गत सिंचाई के साधन, उगाई जा रही फसलें व उनकी उपज, विपणन हेतु बाजार की दूरी, सिंचाई के साधन, मिट्टी के प्रकार, जलाशय आदि एकत्रित किये गये । सर्वेक्षण के दौरान गांव में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक उन्नत कृषि तकनीक का मॉडल विकसित किया जाएगा । उन्नत कृषि तकनीक को गांव तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन, एक्सपोजर विजिट आदि पर बल दिया जाएगा ।

सर्वेक्षण दल द्वारा जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गांव में नवीनतम कृषि तकनीकों का अभाव है । तिल, तोरिया, सरसों, मटर, गेहूं आदि फसलों की छिटकवां बुवाई करते हैं । शरद कालीन गन्ने की बुवाई का अभाव है । अधिकांश किसान अप्रैल व मई माह में गन्ना की बुवाई करते हैं । सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी के आधार पर गांव में उन्नत कृषि तकनीक का मॉडल को विकसित किया जाएगा । जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके । नवीनतम कृषि तकनीक के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ आदि प्रमुख कृषि संस्थाओं सहित जनपद के कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम पालन विभाग मत्स्य विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा । सर्वेक्षण में राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा शिवशंकर वर्मा, सत्यराम यादव आदि ने प्रतिभाग कर सर्वेक्षण दल को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई ।

'शक्ति सारथी' थीम के साथ महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
गोण्डा । जिले में इस बार दुर्गा महाष्टमी खास होने जा रही है। जिला प्रशासन एक अनोखी पहल के तहत शक्ति वंदन 2.0 का आयोजन कर रहा है, जिसकी थीम है 'शक्ति सारथी'। यह थीम महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित है, और कार्यक्रम का आयोजन शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। 90% से अधिक महिलाएं ऑटो और ई-रिक्शा से सफर करती हैं, इसीलिए प्रशासन ने 1000 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को 'शक्ति सारथी' के रूप में प्रशिक्षित किया है। यह पहल महिलाओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करेगी और आने वाले समय में इसे और भी विस्तार दिया जाएगा।

यह आयोजन पूरी तरह से जीरो वेस्ट इवेंट होगा, जहां कार्यक्रम स्थल पर उत्पन्न होने वाले कचरे का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही, बदलते गोंडा की तस्वीर भी प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें जिले में हुए विकास कार्यों की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो गोंडा के प्रगतिशील बदलावों को दर्शाएगी।

2023 में 11888 कन्याओं का सामूहिक कन्या पूजन थॉमसन के मैदान में आयोजित हुआ था। इस बार प्रशासन ने इस परंपरा को विकेंद्रीकृत किया है, और अब परिषदीय स्कूलों में कन्या पूजन का आयोजन होगा। इन स्कूलों में होने वाले पूजन को डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर लाइव दिखाया जाएगा।

इस भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत, गोंडा जिले की 9 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया है।