सीएम नीतीश कुमार ने पटना के शक्तिपीठों में आज माता रानी के किए दर्शन कर किए पूजा-अर्चना, देश और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना किए

पटना : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। आज अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह पटना के शक्तिपीठों में माता के दर्शन के लिए पहुँचे। सीएम नीतीश कुमार ने मां का विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना किए।

मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर पहुँच माता शीतला का पूजा अर्चना किया। फिर वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीधे बड़ी पटनदेवी पहुँचे। जहां उन्होंने माता पटनदेवी की पूजा अर्चना किए। इसके बाद वे छोटी पटनदेवी और फिर मारूफगंज की बड़ी देवीजी का भी मुख्यमंत्री ने दर्शन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगो को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने देश मे अमन चैन की कामना भी किया।

पटना में हुई थोड़ी बारिश से सड़क और पूजा पंडालों में हुआ जलजमाव, श्रंद्धालुओ की बढ़ी परेशानी

पटना :- शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन पटना में थोड़े देर की बारिश में ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

आज सप्तमी को पूजा पंडालों में देवी मां का पट खुलने के बाद दर्शन के लिए लोग अपने-अपने घरों से निकलते है। ऐसे बारिश होने और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण श्रंद्धालुओ की परेशानी बढ़ गई है।

पटना सिटी के मालसलामी स्थित रिकाबगंज इलाके में पूजा पंडालों में बारिश का पानी घुस गया। वही सड़को पर भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण पूजा पंडाल के समिति और श्रंद्धालुओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

दुर्गा पूजा को लेकर जहां राजधानी पटना में पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है वही बेखौफ अपराधियों का तांडव भी जारी है।

इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी को अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजीव रतन गुप्ता के रूप में हुई है जो कि सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी थे। बताया जाता है

कि अपराधियों ने दौरा दौरा कर 5 गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना का कारण अभी स्पस्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पटनासिटी के दुल्ली घाट पर एक शख्स को मारी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

, पटनासिटी में एक बार फिर से अपराध पैर पसारने लगा है।बड़ी खबर पटनासिटी से ही आ रही है जहां एक शख्स को गोली मार दी गयी है जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज की है जहां अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है

जहाँ उसका इलाज़ किया जा रहा है।हलाकि घटना के बाद से पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गई है।जांचोपरांत ही स्पस्ट होगा कि घटना किन कारणों से घटित की गई है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

राजधानी पटना मे गाड़ियों के फाइन काटने पर बवाल, गाड़ी चालको ने पुलिस पर किया पथराव


पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के पटनासिटी से सामने आई है। जहां गाड़ियों के फाइन काटने से नाराज़ गाड़ी चालको ने जमकर बबाल किया है और पुलिस पर पथराव भी किया है।

मामला बायपास थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा की है। जहां पटना डीटीओ के तरफ से ओवर लोडिंग को लेकर गाड़ियो के फ़ाइन काटे जा रहे थे तभी इससे नाराज गाड़ी चालको ने NH-30 महुली के पास फोर लेन सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया और पुलिस की मनमानी के खिलाफ सड़क पर ही बैठ गए।

इस दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया। जिसके बाद बायपास थाना की पुलिस के साथ साथ क़ई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी।

पुलिस के द्वारा गाड़ी चालको समझाया जा रहा था कि जाम को हटा ले,लेकिन वाहन चालक इसके लिए तैयार नही हुए। पुलिस ने जबरदस्ती सभी को हटाया तो वाहन चालक आक्रोशित हो गए औऱ पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद सड़को पर अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गयी औऱ पुलिस ने उन सभी पथराव कर रहे लोगो दूर तक खदेड़ दिया।

वहीं इस दौरान पुलिस ने तीन पथराव कर रहे लोगो को पकड़ लिया है।

पटना में हो रही बरसात से डूबा कई इलाका, चचरी पूल के सहारे लोग

पटना :- नेपाल में भारी बारिश की वजह से बिहार में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिहार के कई जिले भी बाढ़ के चपेट में आ गए है। वही राजधानी पटना भी इससे अछूता नही है।

पटना में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जहां पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। वही लोग चचरी पूल के सहारे आवागमन करने को मजबूर है। पटना सिटी के महेंदीगंज स्थित विरूवाचक इलाके में बरसात का पानी जमने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है। इस इलाके में करीब 100 घर है। जिनके बच्चे पढ़ने के लिए चचरी पूल के सहारे आते जाते है।

वही तबीयत खराब होने पर भी आवाजाही करने में लोगो को परेशानी होती है। यहाँ तक चचरी पूल के सहारे आवागमन करने में लोगो को हमेशा डर बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौषम में चचरी पूल का ही सहारा लेते है और ज्यादा बरसात हुआ तो चचरी पूल भी डूब जाता है जिसके कारण आवागमन ढप हो जाता है।

राजधानी पटना के ज्वेलरी दुकान मे भीषण चोरी,लोगो मे पुलिस के प्रति भारी आक्रोश

पटना :- राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के हरिचरण मार्केट में स्थित ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना के बगल में ही चोरी की घटना होने से लोगो मे पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है।

वही पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार की रात दुकान बंद कर के गए थे और आज रविवार को सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।

वही दुकानदार ने बताया कि सोने चांदी से बनी ज्वेलरी की चोरी हुई है। जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपये आंकी गई है। वही चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर DVR भी उखाड़ ले गए है।

फिलहाल पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

पटनासिटी के मालसलामी में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए तस्कर, एक तस्कर का है आपराधिक इतिहास

पटनासिटी: पटना पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे समकालीन अभियान के तहत प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार शराब तस्करों को पकड़ा है।पकड़े गए चारो शराब तस्करों में से एक का तो आपराधिक इतिहास भी रहा है।

मामला मालसलामी थाना का है जहां सूचना के तहत सौरभ कुमार को शराब लदे सीएनजी टेम्पू जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01PP 2431 है चालक विकाश कुमार के साथ पकड़ा गया है बही शराब लदे स्कूटी जिसका नम्बर BR01CG 1283 है उसपर प्रकाश कुमार नामक तस्कर को पकड़ा गया है।मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की इन दोनों के निशानदेही पर नखास पिंड बगीचा स्थित प्रकाश कुमार के घर से अबैध विदेश शराब के साथ सुबोध कुमार को भी पकड़ा गया है।

वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इन लोगो से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह राजेन्द्र नगर स्टेशन से शराब को लाकर होंम डिलीवरी करते थे।कुल 112 लीटर अंग्रेजी शराब को पकड़ा गया है,साथ ही सीएनजी टेम्पू,स्कूटी और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है।पकड़े गए चारो तस्कर,भट्ठी पर ,बेलकुआ,कुम्हरार के बताए जा रहे है।

पटना में गंगा मंदिर घाट पर मिली महिला की लाश,जांच में जुटी पुलिस!

पटनासिटी,आज सुबह सुबह उस बक्त लोगो मे हड़कम्प मच गया जिस बक्त लोगो ने गंगा किनारे एक महिला की लाश देखी।हालांकि महिला की लाश मिलने के बाद गंगा किनारे लोगो का जमाबड़ा लगना शुरू हो गया जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दिया गया।

थोड़ी देर बाद 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुँच गयी।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के गंगा मंदिर घाट की है जहां एक महिला की लाश मिली है।महिला की लाश देखने से पता चलता है कि उसकी उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच की है।कान में सोने का ज्वेलरी,गले मे लाल मोटा धागा पहनी हुई है।शरीर पर साया और लाल रंग का ब्लाउज पहनी हुई है।हलाकि की पहचान अभी तक नही हो पाई है।

आपको बताये की जितिया पर्व के दिन पूरे बिहार में 45 लोग गंगा नदी में डूबे थे।हलाकि स्थानीय थाना पहुँच महिला की लाश को निलवाने की कोशिश में लगी हुई है

पटना में पकौड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

पटना : राजधानी पटना प्रदूषण की चपेट में है। बेतरतीब तरीके से फैले फैक्ट्रियों से निकलने बाली जहरीली धुंए से लोग परेशान है।इतना ही नही घनी आबादी के बीचों बीच फैक्ट्रियां भी संचालित की जा रही है जिससे निकलने बाली जहरीली हवा लोगो के जीवन मे जहर घोल रही है। वैसे में पटनासिटी में आज स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। जिसमें क़ई अनियमितता पाई गई जिसके बाद फैक्ट्री पर कार्रवाई की बात कही गयी है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के नंदगोला की है। जहां नमकीन पकौड़ी बनाने बाली फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग)अचानक फैक्ट्री में पहुँच गए। जिसके वजह से हड़कंप मच गया। नंदगोला में ललन कुमार पकौड़ी बनाने बाली फैक्ट्री घनी आबादी के बीचों बीच संचालित कर रहे थे।

मामले पर स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विभागिय शिकायत मिली थी। नंदगोला में पकौड़ी बनाने बाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है उसका लाइसेंस नही है। लेकिन जांचोपरांत पाया गया की इनका लाइसेंस है। हालांकि यहां पकौड़ी बनाने में नकली तेल ,कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि घनी आबादी के बीचों बीच इनके फैक्ट्रियों से जो धुंआ निकलता है उससे लोग परेशान भी है। बैसे में फैक्ट्री से सभी चीजो का सैम्पल जांच हेतू लिया गया है।

उन्होंने बताया की इन्हें विभाग के तरफ से एक इम्प्रूवमेंट सेक्शन 32 के तहत नोटिश जारी की जाएगी। जिसमें उन्हें 10 से 15 दिनों तक का समय दिया जाएगा। अगर समयानुसार समयसीमा के अंदर सुधार नही करते है तो इनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा औऱ फैक्ट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

आपको बताये की इस फैक्ट्री से सटे गाड़ी का गैरेज भी जिसके बजह अगर जरा सा भी आग का चिंगारी फैलेगा तो बड़ा हादसा हो सकता है।