कोल्हान से बीजेपी के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ, सरायकेला से चंपाई और घाटशिला से बाबूलाल के नाम फाइनल
डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. प्रत्याशियों के चयन, उनकी स्क्रूटनी और संबंधित विधानसभा क्षेत्र से आयी सर्वे रिपोर्ट को प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने गंभीरता से लिया है. रांची में रविवार को झारखंड की सभी 81 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ, जिसके बाद प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय नेतृत्व को बंद लिफाफे में रिपोर्ट भेजी है. भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव संचालन समिति को भेजी गयी लिस्ट में कोल्हान की 14 विधानसभा की स्थिति भी लगभग साफ कर दी गयी है.
भाजपा ने झारखंड विधानसभा में आजसू और जदयू के साथ तालमेल करने का लगभग फैसला कर लिया है. आजसू और जदयू के साथ तालमेल की स्थिति में भाजपा ने कोल्हान की तीन सीटें छोड़ने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. भाजपा चुनाव संचालन समिति से मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ और जुगसलाई से आजसू, जमशेदपुर पश्चिम से जदयू चुनाव लड़ेगी और बाकी 11 सीटों पर भाजपा अपनी प्रत्याशी उतारेगी.
कोल्हान की 14 सीटों में सरायकेला से चंपाई सोरेन और घाटशिला से बाबूलाल सोरेन का नाम भेजा गया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम खरसावां, पोटका व खिजरी से भी प्रमुखता से आया है. दिल्ली भेजी गयी लिस्ट में जमशेदपुर पूर्वी की सीट पर संभावित प्रत्याशियों में दिनेश कुमार, शिव शंकर सिंह, रामबाबू तिवारी, पोटका से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व मेनका सरदार, बहरागोड़ा से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, कुणाल षाड़ंगी व आभा महतो, घाटशिला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, मझगांव से बड़कुंवर गागराई, भूषण पाट पिंगुवा व लंकेश्वर तामसोय, मनोहरपुर से पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, शिवा बोदरा, सेवानिवृत्त डीएसपी रामेश्वर तैसुम चक्रधरपुर से पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, मालती गिलुवा व विजय मेलगांडी, चाईबासा से लक्ष्मी सुरीन, जेबी तुबिद, गीता बलमुचु, मनोज लियांगी, खरसावां से अर्जुन मुंडा या मीरा मुंडा, सोनाराम बोदरा, सरायकेला से चंपाई सोरेन, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा व विपिन पूर्ति के नाम पार्टी द्वारा कराये गये सर्वे में प्रमुखता के साथ सामने आये हैं.
केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक जल्द होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जायेगा. रांची में आयोजित बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए थे. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के पहले संभावितों ने अपनी गतिविधियां विधानसभा क्षेत्र में तेज कर दी हैं. हरियाणा चुनाव में मिले परिणाम के बाद भाजपा झारखंड के प्रत्याशियों की लिस्ट पर एक बार फिर से गंभीरता से विचार करेगी.
Oct 10 2024, 09:58