कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की ओर से हुआ ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण
गोण्डा । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की अध्ययन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर एस के वर्मा के निर्देशानुसार द्वारा आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को ग्राम ललकपुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण कार्य किया गया ।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन, डॉ. मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक एवं डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता वैज्ञानिक मत्स्य के दल द्वारा सर्वेक्षण में प्रतिभा किया गया । सर्वेक्षण दल द्वारा गांव के आधारभूत आंकड़े जैसे मानव एवं पशुओं की जनसंख्या, शिक्षा के संसाधन, कृषि एवं पशुपालन के अंतर्गत सिंचाई के साधन, उगाई जा रही फसलें व उनकी उपज, विपणन हेतु बाजार की दूरी, सिंचाई के साधन, मिट्टी के प्रकार, जलाशय आदि एकत्रित किये गये । सर्वेक्षण के दौरान गांव में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक उन्नत कृषि तकनीक का मॉडल विकसित किया जाएगा । उन्नत कृषि तकनीक को गांव तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन, एक्सपोजर विजिट आदि पर बल दिया जाएगा ।
सर्वेक्षण दल द्वारा जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गांव में नवीनतम कृषि तकनीकों का अभाव है । तिल, तोरिया, सरसों, मटर, गेहूं आदि फसलों की छिटकवां बुवाई करते हैं । शरद कालीन गन्ने की बुवाई का अभाव है । अधिकांश किसान अप्रैल व मई माह में गन्ना की बुवाई करते हैं । सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी के आधार पर गांव में उन्नत कृषि तकनीक का मॉडल को विकसित किया जाएगा । जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके । नवीनतम कृषि तकनीक के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ आदि प्रमुख कृषि संस्थाओं सहित जनपद के कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम पालन विभाग मत्स्य विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा । सर्वेक्षण में राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा शिवशंकर वर्मा, सत्यराम यादव आदि ने प्रतिभाग कर सर्वेक्षण दल को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई ।
Oct 09 2024, 17:39