जहानाबाद में आज फ्रेशर्स इंडक्शन मीट का हुआ आयोजन, कैंसर की व्यापकता और चिकित्सीय चुनौतियाँ विषय पर हुई चर्चा
जहानाबाद में आज फ्रेशर्स इंडक्शन मीट का आयोजन हुआ, जिसमें एस.एस.कॉलेज के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. प्रवीण दीपक ने भारत में कैंसर की व्यापकता और चिकित्सीय चुनौतियाँ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जब से तरक्की के नये मुकाम हासिल हुए हैं, जीवनशैली में भी बदलाव आया है और ये सामुदायिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। इन आये हुए बदलावों ने स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोन कैंसर, इत्यादि की व्यापकता को बढ़ाया है। गलत खान-पान, खाने में मिलावट, तथा बढ़ते जंक फूड आदत की वजह से आंत के कैंसर की भी व्यापकता बढ़ी है, वहीं आज भी ग्रामीण समाज में सेनीटेशन एवं हाइजीन की समस्या बनी हुई है, जिससे वहां ग्रीवा कैंसर व्यापक है। दीर्घकालिक तनाव एवं अवसाद का कैंसर से संबंध को बताते हुए उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि अब हमें माईंडफुलनेस के साथ जीवन जीने के बारे में सोचना चाहिये। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाजों,फल एवं हरी सब्जियों के महत्व को रेखांकित किया। शैक्षणिक व स्वास्थ्य महत्व के इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० शशि कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो० पुरुषोत्तम कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
Oct 09 2024, 16:34