जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने एक बैठक आयोजित की

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।बाल तस्करो के चिन्हाकन हेतु चलाया जायेगा अभियान-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद के रेलवे स्टेशन चोपन स्थित अधीक्षक कार्यालय मे बच्चो के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय की अध्यक्षता में मासिक बैठक आहूत की गई

इस दौरान बैठक मे जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा पूर्व के बैठक के अनुपालन के संबंध में समिति के समक्ष बिन्दुवार बताया गया साथ ही यह भी बताया गया किया विगत तीन माह मे एक प्रकरण नाबालिग बालिका का आर पी एफ चोपन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को दिया गया है, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय द्वारा सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि बाल तस्करी करने वाले तस्करो का चिन्हाकन करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष अभियान जनपद स्तर पर चला जाये| नीलू यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से सम्बंधित सूचना तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर सूचित कर सकते है। प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम रोकथाम हेतु जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान जनपद स्तर पर संयुक्त टीम द्वारा चलाई जा रही है।

बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, प्रभारी स्टेशन अधीक्षक चोपन विकास कुमार,आर पी एफ चोपन से प्रशांत कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुब से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव , थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,आरक्षी पंकज कुमार,जी आर पी चौकी चोपन से अवधेश कुमार,आदि उपस्थित रहे

*सोनभद्र:ओबरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सख्त कार्रवाई*

सोनभद्र।ओबरा: जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था व अपराध की रोकधाम एवं आपरेशन कनवेक्श के तहत अधिक से अधिक महिला सम्बंधित अपराधो में सजा दिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिहं व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह व पैरवीकार हे० का० रामआशीष के प्रभावी पैरवी के कारण थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2022, एसटी नं0 327/2022 धारा 363.366,376, भा0द0वि0 व 5जे0 (2)/6 पाक्सो एक्ट थाना ओबरा बनाम छविन्दर पुत्र रामबहाल नि० नदहरी, को मा० न्यायालय पाक्सो कोर्ट सोनभद्र द्वारा आज दिनांक 08/10/2024 को 20 वर्ष का कठोर कारावास व 50000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

सोनभद्र:रुचिर डांस इंस्टीट्यूट के महिलाओं एवं बच्चों ने प्राचीनता का नवीनता से मिश्रण किया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा में स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत आॅफिसर क्लब नंबर 1 में रविवार की देर शाम रुचिर डांस इंस्टीट्यूट द्वारा डांडिया उत्सव एवं संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर की सैकड़ो महिलाऐं और लड़कियों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया उत्सव में भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश की आरती के साथ शुभारंभ किया गया और नौ दुर्गा स्तुति नृत्य की प्रस्तुति दी गई,जिसमें रुचि गोपाल, रीमा सिंह, सीमा सिंह, रिंकी शर्मा, सुषमा प्रवीन , प्रिंसी, प्रियांशी जौहरी, हिमालय श्रीवास्तव, कुमारी आरवी जौहरी,कुमार रेहांत सिंह, कुमारी मुस्कान सिंह, कुमारी सरोज, कुमारी पारिता और सुश्री कला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। तत्पश्चात ऋचा श्रीवास्तव द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

रुचि गोपाल व अभिषेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा मिशन नृत्य के प्रति गहरा प्रेम पैदा करना है, साथ ही प्रदर्शन कलाओं के प्रति आत्मविश्वास,अनुशासन और सम्मान को प्रेरित करना है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक नर्तक को वह उपकरण देना है जिसकी उन्हें नृत्य को उस मुकाम तक ले जाने के लिए आवश्यकता है जहाँ तक वे जाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि अगर आप सपना देख सकते हैं तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं। नृत्य शिक्षा समाज में जिम्मेदार, समर्पित, दृढ़ निश्चयी और रचनात्मक वयस्कों के विकास में योगदान देती है। मुख्य अतिथि चांदनी देवी ने कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि एक नर्तक का दिल कई अलग-अलग शरीरों में जन्म लेता है और नृत्य के प्रति प्रेम कई अलग-अलग शैलियों को अपना सकता है।

एक बार नर्तक बनने के बाद वह हमेशा नर्तक ही रहता है, नृत्य एक ऐसी चीज है जिसे छात्र अपने जीवन के सभी चरणों में अपना सकते हैं। नगर की समाज सेविका सुधा देवी ने कहा कि संगठन का मिशन जीवन में अनुशासन और समय की पाबंदी के साथ-साथ संस्था और व्यक्तिगत विकास के लिए समर्पित होगा। सतीश भाटिया ने कहा कि पर्व त्योहार और उत्सव हमारे पारंपरिक विरासत और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने का अवसर उपलब्ध कराते हैं जो सराहनीय है। संचालन हेमंत मोहन द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि चांदनी , सुधा, विजय कुमार, घनश्याम सिंह स्वेता सिंह , कंचन सिंह , रतनिका यादव, सुमन गुप्ता, शुभा सिंह, गायत्री पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र:स्वयं सड़क की मरम्मत कर उन्होंने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया : योग गुरु अजय कुमार पाठक


सोनभद्र।योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने अपने गाँव सोनभद्र में एक खराब सड़क की मरम्मत स्वयं की है। इस सड़क पर गहरा गड्ढा होने के कारण कई लोग घायल हो चुके थे। उन्होंने यह कार्य करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है और सरकार की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है। राष्ट्र की हर सम्पत्ती की सुरक्षा का दायित्व हम सभी भारतवासियों का है ।

सिंदुरिया एवं महलपुर सम्पर्क मार्ग पर लगभग 3 - 4 फिट गहरा गड्डा जिससे गिर कई लोग कई बार घायल हो चुके थे । बार - बार उस गड्ढे पर घटना को देखते हुए आज दोपहर में स्वयं योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने 2 बोरी सफेद सीमेंट लाकर स्वयं राष्ट्र निर्माण में गड्डो की मरम्मत कर रास्ते के गड्डे को भरा क्योंकि यह गड्डे बस्ती के बीच मे होने की वजह से दुर्घटनाओं का रोज ताता लगा रहता था । जब गांव के लोगो ने कहा कि यह कार्य सरकार का है तो योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी कहा कि सरकार की मदद करना और अपने दायित्वों को समझना भी सच्चे राष्ट्र भक्तों का कार्य है , योग गुरु ने कहा कि जितना सामर्थ्य होगा देश सेवा के सब न्यौछावर है ।
सोनभद्र:अनियंत्रित बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र-  डाला चौकी क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी- शक्ति नगर मार्ग पर बारी स्थित वैष्णो मंदिर के पहले ड्रम से टकराकर अनियंत्रित हुए बाइक सवार की अज्ञात वाहन का धक्का लगने से मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ भी पहुंच गए और एंबुलेंस बुलाकर चोपन सीएचसी भेजवाया।

सोमवार की सुबह लगभग दस बजे मोटरसाइकिल सवार युवक डाला से चोपन की ओर जा रहा था कि बाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क पर रखे ड्रम में टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा उसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन का धक्का भी लग गया। घटना में सोनू जायसवाल उम्र 20वर्ष पुत्र स्व. संतोष जायसवाल निवासी नई बस्ती डाला की घटनास्थल पर मौत हो गई।

सूचना मिलते ही अपने आवास पर बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्या सुन रहे समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस संबंध में चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि अनियंत्रित बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन का धक्का लगने से मौत हो गई है आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
*सोनभद्र।ओबरा में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन, राजन महाराज के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रवचनों ने हजारों श्रद्धालुओं को रामकथा के दौरान, ऐसा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा नगर के आरती चित्र मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन राजन महाराज ने अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा पाठ के दौरान मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे चमत्कारी ईश्वरी शक्तियां धरती पर उतर आई हों।

बाढे खल बहु चोर जुवारा,

अपनी कथा की अगली कड़ी में पुज्य राजन जी महाराज ने कहा की पृथ्वी पर अत्यन्त पापीयों द्वारा अत्याचार बढ़ जाने पर पृथ्वी ने गाय का रूप धारण कर देवताओं के पास गई और धरती को पाप मुक्त करने के लिए आराधना की। प्रभु ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ के यहां पुत्र रूप में अवतरित होने का वरदान दिया।

नवमी तिथि मधुमास पुनिता, चैत्र मास के नवमी तिथि के अभिजित मूहूर्त में अवतार लिए।

हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ पूरे पंडाल में एकाग्रचित होकर कथा और भजनों को सुनकर राममय रसधार से सराबोर हो गई थी। घूमते गाते ताली बजाते सनातनीओ ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जमकर उद्घोष किया। गौरतलब है कि आयोजन समिति द्वारा भरसकर प्रयास कर भारतीय परिधान को प्राथमिकता दिए जाने की अपील की गई थी और ज्यादातर लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है। कथा में श्री महाराज ने बताया कि युगों युगों की कर्म प्रणाली का हिसाब बराबर होता है चाहे वो युग रहा है इसलिए नेक कर्म करिए सद्भाव ही मुक्ति का एक मात्र रास्ता है अन्यथा बिना किसी भेद भाव के हिसाब किताब मालिक कर ही देगा। सोच में परिवर्तन लाना और परोपकार करना मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। यदि भूलवश कोई काम गलत हो गया हो तो उसका प्राश्चित कर आगे सत्कर्म की राह को पकड़ लेना ही ईश्वर से जुड़ाव का एकमात्र साधन है वरना लोग पाप की श्रृंखला को फलीभूत करने पर ही जायदा जोर देते हैं जो उन्हें बेधर्म अर्थात नर्क की ओर दिन प्रतिदिन धकेलता जाता है। सत्संग से तो काटों भरा रास्ता भी फूल सा प्रतीत होने लगता है जो सत्बुद्धि देता है।

कथा के दौरान आयोजक देवेंद्र केशरी, राजू वैश्य, एसके चौबे,धुरंधर शर्मा, विजय वैश्य, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक सिंह, पुष्पराज पाण्डेय, कृष्णा केशरी, कमलेश्वर केशरी, जेपी केशरी, अरविन्द सोनी, जगमेंदर अग्रवाल, हरीश अग्रहरी, उमाशंकर जयसवाल, सौरभ तिवारी, विवेक मालवीय, जय शंकर भारद्वाज, श्याम जी पाठक, मानस प्रेमी बाबा बमभोले,विकास सिंह, सुशील मिश्रा, अनिल सिंह, वीरेंद्र मित्तल, समीर माली, अभिषेक सेठ, कुमार सौरभ सिंह, पवन मिश्रा, अनीश सेठ, कुन्दन जयसवाल, प्रेम सागर, राजीव चौधरी, पवन गुप्ता, मण्डल, मनीष विश्वकर्मा, अमन चौबे, अनुराग श्रीवास्तव, आनन्द जयसवाल, नीता चौबे, पुष्पा दुबे, अंजली, अर्पिता, विनीता केशरी, सरिता गिरी अजय कुमार पाठक इत्यादि मौजूद रहे।

*सोनभद्र:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त लाइब प्रसारण कर किया गया जारी*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।रामगढ़ शनिवार विकास खंड परिसर चतरा में प्रधान मंत्री के द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वी क़िस्त जारी करने का लाइव प्रसारण एवम राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत स्वायल हेल्थ एंड फर्टिलिरी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) राकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में आये हुए कृषकों को मृदा परीक्षण के लाभों, जैविक खेती, परंपरागत खेती, कृषि यंत्रीकरण, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, बीजो पर अनुदान जैसी सभी योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी ।

इस अवसर पर ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक संजय सिंह द्वारा कृषकों का स्वागत किया गया एवम कृषि विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया अंत मे उपस्थित कृषकों को खंड विकास अधिकारी द्वारा आये कृषकों को वैज्ञानिक एवम जैविक खेती करने के लिए आग्रह किये इस औसर पर कृषकों को सरसों के निःशुल्क बीज मिनिकिट वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के मुरली मनोहर सिंह, अरविंद सिंह, सौरभ सिंह, आशिमा सिंह, नरेंद्र पाल, आदर्श सिंह एवम कृषक सुदर्शन सिंह, अशोक सिंह, सुरेश प्रसाद, जयप्रकाश सिंह के साथ लगभग 153 कृषक उपस्थित थे जो प्रधान मंत्री एवं कृषि मंत्री को सुन अत्यंत प्रसन्न हुए।

*कूड़ा फेंकने से ग्रामवासी परेशान, एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- ओबरा कालोनी से खैरटिया गाँव के मध्य रिहायसी इलाके मे ओबरा नगर पंचायत द्वारा कूड़ा-कचड़ा फेका जाता है। इससे उसके आस-पास के रहने वाले लोगो का जीना दुर्लभ हो गया है एवं तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है एवं आने-जाने वाले राहगीरो को नाक-मुंह बंद कर रास्ता पार करना पड़ता है। जिससे कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। इस विषय में नगर पंचायत ओबरा को कई बार मौखिक तौर पर एवं लिखित रूप में भी आवेदन दिया गया परन्तु वे कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे है।

इसी को लेकर ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में तहसील दिवस पर ओबरा तहसील में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि जल्द से जल्द संबंधित मामले में कार्रवाई हो। शिवदत्त दुबे ने एडीएम को बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए एवं जनता के स्वास्थय समस्या को ध्यान में रख कर नगर पंचायत ओबरा को मना किया जाये कि वह अपने निर्धारित स्थान पर कूड़े का निस्तारण करे और यहां पर कूड़ा फेकना बंद करे यदि वह ऐसा नही करते है तो उनके विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करावे। इस मौके खैरटिया ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे, उमेश चंद्र शुक्ला एडवोकेट, महेश अग्रहरी, उमेश यादव, राम आधार, उमेश यादव , अनिल भारती आदि लोग मौजूद रहे।

*सोनभद्र: छात्रा को बनाया गया एक दिन की जिलाधिकारी*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्ररेण व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरुकता लाने के क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में नौ वीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा पल्लवी शर्मा को 05.10.2024 को सांकेतिक रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” नियुक्त किया गया।

तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सोनभद्र में दिल दहलाने वाला हादसा, दो बच्चे सहित ट्रक हादसे में तीन की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। गुरुवार को सायंकाल लगभग 6:15 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग सलखन के पास ट्रेलर वव 78 ॠठ 4318 के चालक द्वारा जो मारकुंडी से चोपन की तरफ जा रहा था लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े अंशु भारती उर्फ अन्नू पुत्र स्व0 शंकर उम्र करीब 27 वर्ष, अंश जायसवाल पुत्र बिंदु उम्र 06 वर्ष, जान्हवी पुत्री बिंदु उम्र 04 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र को टक्कर मार दिया, जिससे उक्त सभी को गंभीर चोटे आ गई।

सभी घायलों को लोढ़ी अस्पताल राबर्ट्सगंज सोनभद्र उपचार हेतु भेजा गया था, उक्त सभी की दौरान इलाज मृत्यु हो गई। सभी का शव मर्चरी हाउस लोढ़ी राबर्ट्सगंज सोनभद्र में रखवाया गया। ट्रेलर ड्राइवर को पकड़ लिया गया है, दुर्घटना कारित ट्रेलर को चोपन थाना भिजवा दिया गया, हादसे के उपरांत मृतकों के परिजनों में मातम छा गया, उक्त दुर्घटना के उपरांत मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन समित पुलिस बल मौजूद रही, पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया बुझाया गया, इस दौरान कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई।