Mirzapur : बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई फरियाद
मीरजापुर। गोदाम में संदिग्धावस्था में फांसी पर झूलते हुए बेटे की लाश मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए आएं परिवार को आज भी न्याय और कार्रवाई के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर फुलवारियों निवासी अमरनाथ पुत्र स्वर्गीय बुद्धराम ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आरोप लगाते हुए बताया है कि उनका बेटा दीपू मुमताज के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। मुमताज का धन्धा सगरा विन्ध्याचल में पूराने कनरन्तरी (टीना) को ठीक करके अपना गोदाम बना रखा है। जहां दीपू काम किया करता था। 4 अक्टूबर 2024 को सुबह में कहकर गया गोदाम जा रहा हूं काम करने के लिए, किन्तु शाम को लगभग 5 बजे गोदाम मालिक ने फोन द्वारा सूचित किया की दीपू ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर तुरन्त हम लोग मौके पर पहुंचे और देखा की पुलिस मौजूद है और दीपू को फांसी के फन्दे से उतारा जा चूका है।
सिर्फ मुझको ही अन्दर जाने दिया और मैने देखा की सर फटा हुआ है और बाई ऑख फेंकी हुई है। आंख मुंह नाक से खून बह रहा था तथा पेट में जहाँ पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे किन्तु समस्त चोटे को छिपाने के लिए पेन्ट से पोत दिया था। दीपू की लाशको देखने के पश्चात मैंने दरोगा से कहां की मेरे पुत्र को मार कर फन्दे से लटका दिया है। किन्तु मेरी एक भी नहीं सुनी गई। दरोगा ने मेरे उपर दबाव बनाकर अपनी इच्छा अनुसार लिखवा लिए जिस से मैं संन्तुष्ट नही हूं।
जबरजस्ती शव को एक पुलिस के साथ लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु पुलिस लाईन पोस्टमार्टम हाउस लेकर आये और अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तक भी उन्हें नहीं दी गई है। जबरन पोस्टमार्टम के बाद शव को हम लोग को दिया गया है और कहा भी जाकर अन्तिम संस्कार कर दो मुझे पूरा यकीन है कि मरे पुत्र दीपू की हत्या की गई है। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जांच कराकर मुल्जिमनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
Oct 08 2024, 19:00