प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी आवास पर दी दबिश, जाँच जारी, अभीतक कुछ स्पष्ट नहीं
झा. डेस्क
धनबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिवाकर द्विवेदी के आवास पर दबिश दी है। बता दें कि धनबाद के देव बिहार कॉलोनी स्थित दसवे तल्ला पर स्थित उनके आवास में ED पहुँची है। सुबह से ही ED की टीम वहां पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान द्विवेदी और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, दिवाकर द्विवेदी के खिलाफ यह कार्रवाई जमीन से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में हो रही है। यह मामला उस समय का है जब द्विवेदी तत्कालीन अंचल अधिकारी (CO) के पद पर कार्यरत थे। उनके कार्यकाल के दौरान जमीन विवादों से जुड़े कुछ गंभीर मामले सामने आए थे, जिनकी जांच में ED को अहम सुराग मिलने की उम्मीद थी।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
ED की टीम ने छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनका संबंध जमीन विवादों से बताया जा रहा है। इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है और उनसे जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। दस्तावेजों की प्रकृति और उनमें क्या जानकारियां हैं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है हालांकि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यह दस्तावेज मामले को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
परिवार से पूछताछ जारी
छापेमारी के दौरान ED की टीम ने जिला परिवहन पदाधिकारी दिवकर द्विवेदी और उनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ का केंद्र जमीन विवाद और उनकी संपत्तियों से संबंधित जानकारी है। फिलहाल, ED की टीम ने किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं
हालांकि, छापेमारी और जांच की पूरी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ED की टीम द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले में आगे की जानकारी आने पर और भी खुलासे हो सकते हैं।
Oct 08 2024, 17:54