नगर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखों के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण/भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में को० नगर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बाबू पुत्र गफूर नि० मोहल्ला सुभाष नगर थाना को० नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 01 गत्ता फुलझड़ी व अभियुक्त पप्पू पुत्र मुमताज के घर से 04 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 03 पीली बोरी में सुतली पटाखा, 05 गत्ता मिक्स रेडीमेड पटाखा व 01 काले बैग में फुलझड़ी बरामद किया गया ।
वांछित अभियुक्त अशफाक उर्फ पप्पू पुत्र मुमताज अली उर्फ कुदारे निवासी सुभाष नगर थाना को० नगर, गोण्डा को मोहल्ला सुभाष नगर थाना कोतवली नगर से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 08.10.2024 को थाना को० नगर की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में लगे पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे, कि सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले बाबू पुत्र गफूर, पप्पू पुत्र मुमताज उर्फ कुदारे अपने घरों में अवैध पटाखों का भण्डारण कर रखा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा बाबू पुत्र गफूर को गिरफ्तार कर उसके घर से 03 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 01 गत्ता फुलझड़ी बरामद किया गया तथा पप्पू पुत्र मुमताज के घर से 04 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 03 पीली बोरी में सुतली पटाखा, 05 गत्ता मिक्स रेडीमेड पटाखा व 01 काले बैग में फुलझड़ी बरामद किया गया।
पुलिस टीमों को देखकर पप्पू पुत्र मुमताज मौके से फरार हो गया। जिसे मोहल्ला सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया। है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को० नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना को० नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Oct 08 2024, 17:51