थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखों के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुमित गुप्ता पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी मुठ्ठीगंज कस्बा व थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी सुतली बम 15 किलोग्राम, 04 गत्ता भिन्न भिन्न ब्राड के पटाखे, 03 छोटी बोरी में भिन्न भिन्न ब्राड के पटाखे बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 08 सितम्बर को थाना नवाबगंज की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा/रामलीला के दृष्टिगत नवाबगंज कस्बे में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि महाबीर प्रसाद गुप्ता लस्सी वाले का लड़का सुमीत गुप्ता मुहल्ला मुठ्ठीगंज स्थित गोदाम पर अवैध पटाखों का भंडारण कर रखा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा सुमीत गुप्ता पुत्र महाबीर प्रसाद गुप्ता निवासी मुठ्ठीगंज कस्बा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी सुतली बम 15 किलोग्राम, 04 गत्ता भिन्न-भिन्न ब्राड के पटाखे, 03 छोटी बोरी में भिन्न भिन्न ब्राड़ के पटाखे बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Oct 08 2024, 17:43