थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखों के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुमित गुप्ता पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी मुठ्ठीगंज कस्बा व थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी सुतली बम 15 किलोग्राम, 04 गत्ता भिन्न भिन्न ब्राड के पटाखे, 03 छोटी बोरी में भिन्न भिन्न ब्राड के पटाखे बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज दिनांक 08 सितम्बर को थाना नवाबगंज की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा/रामलीला के दृष्टिगत नवाबगंज कस्बे में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि महाबीर प्रसाद गुप्ता लस्सी वाले का लड़का सुमीत गुप्ता मुहल्ला मुठ्ठीगंज स्थित गोदाम पर अवैध पटाखों का भंडारण कर रखा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा सुमीत गुप्ता पुत्र महाबीर प्रसाद गुप्ता निवासी मुठ्ठीगंज कस्बा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी सुतली बम 15 किलोग्राम, 04 गत्ता भिन्न-भिन्न ब्राड के पटाखे, 03 छोटी बोरी में भिन्न भिन्न ब्राड़ के पटाखे बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पांच गाड़ियों से 12 हजार रुपये का ई चालान काटा

नवाबगंज ,(गोंडा) ।सरयूघाट चौकी क्षेत्र के चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने कटराशिवदयालगंज से बस्ती सडक मार्ग पर टिकरी मोड पर चेकिंग चलाकर पांच गाड़ियों से 12 हजार रुपये का ई चालान काटा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह के निर्देश पर कटरा शिवदयालगंज तिराहे से बस्ती सडक मार्ग पर टिकरी मोड पर चेकिंग अभियान चलाकर पांच गाडियो से 12000 हजार रुपये का ईचालान काटा गया है तथा अन्य बाइक सवारो को कानून व्यवस्था का पाठ पढाया गया तथा लोगों को अपने आसपास अराजक तत्वो पर निगाह रखने के लिए कहा तथा मित्र पुलिस की भूमिका निभाया ।

इस मौके पर दिवान रविंद्र सिंह सुनील यादव विपिन सिंह देशदीप गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे वही स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा किया।

भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे के भतीजे के वरीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे

नवाबगंज (गोंडा) ।भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे के भतीजे के वरीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक और पूर्व सांसद का लोगों ने किया स्वागत ।

मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे के भतीजे के वरीक्षा कार्यक्रम मे भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके पैतृक आवास नवाबगंज गिर्द पहुंचकर भतीजे को आशीर्वाद दिया, वही सभी से कुशलक्षेम भी पूछा।

इस दौरान विधायक व पूर्व सांसद का प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया मौके पर जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा सूर्यलाल दुबे भानू प्रताप सिंह प्रधान दुर्जनपुर मो इलियाश लालजी सिंह बादशाह अर्जुन रज्जन सिंह महेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पटाखों में भीषण विस्फोट से दो की मौत,तीन लोग गंभीर झुलसे

गोण्डा। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज कस्बे में सोमवार की दोपहर बाद पटाखों में भीषण विस्फोट होने का मामला सामने आया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर कस्बे में सोमवार दोपहर बाद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि उमरी रोड पर बेलसर गांव के फारूक के यहां पटाखों का कारोबार होता है। यहां मुख्य रूप से विस्फोटकों को भरा जाता था। दोपहर बाद अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया। इसमें घर की दीवार भी गिर गई। पटाखा बना रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। तेज धमाके की आवाज से काफी दूर तक हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। मकान के मलबे से लोगों को निकालकर पहले सीएचसी पहुंचाया गया।

वहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल जुटाए हैं। भंयकर धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जाता है कि विस्फोटकों को भरने का काम पीछे के दरवाजे से होता था। वहां का वीभत्स दृश्य देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गये। मकान की दीवार गिरने से विस्फोट के तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पांच घायलों में से घायलों के पैर कटकर अलग पड़े थे। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में पांच लोग आए थे। जिसमें दो लोगों आकाश पुत्र अमरनाथ (15 वर्ष) तथा लालू पुत्र नक्कू (20 साल) कि रास्ते में ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल अयास पुत्र दोष मोहम्मद (20 वर्ष), कृष्ण कुमार पुत्र छबील (24 वर्ष), इस्तिहाक पुत्र नक्कू (30 वर्ष)गंभीर रूप से घायल हैं। यह सभी लोग 60 फीसदी से अधिक झुलस गए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर में तरबगंज पुलिस को सूचना मिली कि बेलसर गांव के एक बंद घर में कुछ लोग अवैध रूप से पटाखा बना रहे हैं। जिसमें विस्फोट हो गया। घटनास्थल का स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां पर दो की मौत हो गई है। तीन लोगों का इलाज हो रहा है।

बाल विवाह है कानूनी अपराध: डीपीओ

गोण्डा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार के लिए निर्धारित थीम जनपद स्तर पर रोके गये बाल विवाहों में शामिल बालिकाओं के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में जनपद में रोके गये दो बाल विवाहों की बालिकाओं को उनके अभिभावक के साथ आमंत्रित किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने दोनों बालिकाओं से बाल विवाह रोके जाने में उनके सामने आई चुनौतियों पर चर्चा की गयी। डीपीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह का मतलब है, किसी बच्चे का कानूनी या अनौपचारिक विवाह, जब उसकी उम्र 18 साल से कम हो भारत में, 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना बाल विवाह की श्रेणी में आता है। यह कानूनन अपराध है।

उन्होंने आमजन से अपील किया कि वह अपने बच्चों का बाल विवाह न करें, बल्कि सरकार द्वारा निश्चित आयु के उपरान्त विवाह करें, इससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में अवरोध उत्पन्न न हो। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दोनो बालिकाओं को सम्मानित करते हुए योजना से जोड़ने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इस दौरान संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा, केन्द्र प्रशासक चेतना सिंह, रिचा तिवारी, सुपरवाइजर माखनलाल तिवारी, एक्शन एड से विजय शुक्ला व वली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में दो जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, संतोष ओझा, शाशी कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, यशोदानन्दन त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतीभा सिंह, म0का0 शाहिना बानों आदि मौजूद रही ।

कोल्हमपुर माता मंदिर अपनी अलौकिक शक्तियों व अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के कोल्हमपुर गांव के बाजार से पहले टिकरी से कोल्हमपुर बाजार के पास सडक पर ही मौजूद कोल्हमपुर माता मंदिर अपनी अलौकिक शक्तियों व अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है इस मंदिर के निर्माण के बाबत समाजसेवी टिंकू सिंह ने बताया कि सच्चे मन से मानी गई मुराद पुरा करने के लिए लोग यहा आते हैं।

लोगों की आस्था ही है कि यहा पर हर मंगलवार व शनिवार को मंदिर दर्शन के साथ साथ मरीजों का झाडफूक से इलाज भी हो रहा है। इसलिए श्रद्धालु खीचे चले आते है। वही माता कोल्हमपुर सबकी मनोकामनाएं पूरी भी करती है। मंदिर के छोटे पुजारी राजन महराज ने कहा कि पूरे साल मंगलवार को भारी भीड जमा होती है। वही चारो नवरात्र पर इस मंदिर पर श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहत है। यहा के मुख्य पुजारी मनमोहन दास के उपर मां की सवारी भी आती है।

वह मां की कृपा से सब भक्तो को झाड़ फूंक कर राहत देने का भी काम करते हैं। इस मंदिर को बीस साल हो गये है। मनमोहन दास को बीस साल पहले मधुमक्खी के रुप मे मां का आशीर्वाद मिला था, तब से इस मंदिर पर मंगलवार और शनिवार को हर समय भक्तो की भीड रहती है। नवरात्र पर यह भीड चौगुना हो जाती है। मंदिर पर आये दिन आसपास जनपद के श्रद्धालु लगातार आकर मंदिर मे माथा टेककर आशीर्वाद लेते हैं। वही उनकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है ।

विद्युत विभाग ने पेड़ों पर चलाया आरा, वन विभाग वेखबर

नवाबगंज (गोंडा )। क्षेत्र में विद्युत तारों को छू रही पेड़ों की टहनियो से लाइन फाल्ट की समस्या बनी रहती थी। फिलहाल इसकी सफाई समय समय पर कराई जाती है, किन्तु विभागीय शिथिलता के चलते यह काम समय पर नहीं हुआ और जब लाइन फाल्ट के चलते दस दिन पूर्व 4 दिनों तक विजली आपूर्ति ठप होने के चलते हाहाकार मचा तो बरसात के पहले किया जाने वाला काम सम्पन्न हुआ। लौवावीरपुर स्थित 132 केवी विद्युत स्टेशन से महंगूपुर मोड़ तक टहनियो की सफाई का अभियान चलाया गया किन्तु टहनी के साथ साथ पेड़ों पर भी आरा चला दिया गया। जी हा, आधा दर्जन पेड़ों को बीच से ही काट दिया गया।

जिसमें शीशम, जामुन, अर्जुन, विलायती आदि शामिल हैं। इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने वन विभाग से की तो पता चला कि वन विभाग इस बात से अनजान था। सफाई के नाम पर पेड़ की टहनी के बजाय पेड़ भी काट दिए गए लेकिन वहीं तारों पर लटकी लताएं अब भी साफ नहीं की गयी। जबकि लताओं में ही उतरे करंट के चलते रेहली में 5 बकरियों के मरने व एक महिला के झुलस कर घायल होने की घटना 15 दिन पूर्व घट चुकी है। फिलहाल सफाई के नाम पर विद्युत विभाग के दबंग और मनमानी करने वाले कर्मियों की इस करतूत पर अब वन विभाग का क्या एक्शन होगा, यह देखना बाकी है।

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण, कार्यक्रम का सजीव प्रसारण*

गोंडा- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त हस्तांतरण का सजीव प्रसारण एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ धनराशि कृषकों के खाते में भेजी गई। कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय कृषि मंत्री, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र आदि ने कृषकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर के सौजन्य से किया गया। उन्होंने जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं पीएम कुसुम, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, कृषक उत्पादक संगठनों का गठन एवं कार्यों से अवगत कराया। डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने हैप्पी सीडर से रबी फसलों की बुवाई करने तथा फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने दलहनी व तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, तोरिया एवं सरसों की खेती, धान में समसामयिक कार्य, गेहूं की उन्नत कृषि तकनीक आदि, डॉ.अजीत सिंह वत्स ने धान में फसल सुरक्षा प्रबंध, डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बकरी पालन एवं कुटकुट पालन, डॉ. मनोज कुमार सिंह ने पुराने बागों का जीर्णोद्धार, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने मृदा परीक्षण एवं मृदा उर्वरता, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मिश्रित मत्स्य पालन की जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में चयनित प्रगतिशील कृषकों अकील अहमद,मेलाराम यादव आदि को प्रदर्शन हेतु तोरिया बीज निशुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग के आरपीएन सिंह, रवि सिंह प्रभारी बीज गोदाम,रोहित कुमार सिंह बीटीएम,राजेश जायसवाल बीटीएम,रजनीश मिश्रा, दिलीप कुमार वर्मा,कमलेंद्र सिंह एटीएम,आशीष शुक्ला एटीएम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनोद कुमार तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, बालिका शर्मा आदि सहित भारी संख्या में प्रगतिशील कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा तथा कृषक वैज्ञानिक संवाद में प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त की।

*एसडीएम सुशील कुमार को ईओ का अतिरिक्त प्रभार, कंचन यादव बनीं अवर अभियंता जलकल*

गोण्डा- जिले की नगर पालिका परिषद नवाबगंज, गोण्डा में विगत महीनों से ईओ का पद खाली था। जिसको देखते हुये उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग-4 ने नितान्त अस्थायी काम चलाऊ व्यवस्था के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी तरबगंज सुशील कुमार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज, गोण्डा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

वहीं विगत दो सालों से निकाय में रिक्त अवर अभियंता (जल) के पद पर कंचन यादव को शासन ने नियुक्त किया है।