*भदोही में जमीन की खुदाई में मिला कंकाल:टीम ने पहुंचकर की जांच, जंगली जानवर का निकला कंकाल, 100 साल पुराना है भीटा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के भभनौटी गांव में पुराना भीटा की खुदाई चल रही थी । खुदाई के दौरान मिट्टी में कंकाल व हड्डी दिखाई पड़ा। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर फोर्स के साथ औराई थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव पहुंचे। जांच में जानवर का कंकाल पाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।मंगलवार की सुबह औराई थाना क्षेत्र के भभनौटी गांव में एक भीटा की जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान जमीन में कंकाल दिखाई पड़ा। कंकाल की सूचना मिलते ही क्षेत्र में नर कंकाल की सूचना फैल गई। नर कंकाल की सूचना मिलते ही औराई थाना अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। थाना अध्यक्ष व अन्य ग्रामीणों ने जब खुदाई कराकर कंकाल निकला तो जानवर का कंकाल पाया गया। तब जाकर क्षेत्रवासीयो ने राहत की सांस लिया। ग्रामीण ने बताया कि यह भीटा 100 साल पुराना है। गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा लगता है की जमीन में किसी जानवर के मृत्यु होने पर गाढ़ दिया गया था। जिससे यह कंकाल दिखाई पड़ रहा है। बहरहाल कुछ भी हो किंतु कंकाल मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
*पारिवारिक कलह से परेशान विवाहिता ने खाया जहर ,मौत:फोरेंसिक टीम जुटाएं साक्ष्य, 2013 में हुई थी शादी*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुर अजयपुर गांव निवासी विवाहित पूनम दुबे 28 वर्ष पारिवारिक कलह से उबकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद विवाहिता की हालत खराब हो गई जब तक अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गई । विवाहिता के मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं फॉरेंसिक टीम घटना के छानबीन में जुट गई।ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अजयपुर गांव निवासी राजन दुबे की पत्नी पूनम दुबे 28 वर्ष किसी बात को लेकर पति से नाराज थी। पति गांव में हो रहे कीर्तन में शामिल होने गया था कि घर पर पूनम ने जहर खा लिया। कीर्तन भजन के बाद पति जब घर पहुंचा तो पूनम की हालत खराब थी । आनन-फानन में इलाज के लिए भदोही अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पूनम की मौत हो गई। पूनम के मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया । पूनम की शादी 2013 में हुई थी । विवाहिता को 6 वर्ष की एक बच्ची भी है । मायके वाले भी मौके पर मौजूद है । घटना की सूचना मिलते ही ज्ञानपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिकल दे सकेंगे चिकित्सा प्रमाणपत्र* *शिक्षकों को अवकाश लेना आसान,नहीं देना होगा स्टांप पेपर पर शपथ पत्र*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मियों को अब अवकाश लेना आसान हो गया है। चिकित्सा प्रमाण पत्र के लिए न तो सीएमओ कार्यालय का चक्कर लगाना होगा न तो किसी राजकीय अस्पताल का। इसके साथ ही स्टांप पेपर पर शपथ पत्र की अनिवार्यता भी नहीं होगी। शासन ने उनके अवकाश लेने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा का पत्र आने पर विभाग उसे अमल में लाने की तैयारी कर रहा है। जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। जिसमें चार हजार से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी तैनात हैं। अभी तक उन्हें चिकित्सकीय अवकाश के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर या किसी भी वक्त-जरूरत पर अवकाश लेने को लेकर दिए जाने वाले चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत चिकित्सकों में रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर को शामिल नहीं किया गया था। इससे शिक्षक-कर्मियों को अधिकृत चिकित्सकों की तलाश के लिए सीएमओ कार्यालय, जिला स्तरीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ता था। ऐसे में अब चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत चिकित्सकों के निर्धारण में सभी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर को शामिल कर दिया गया है। जिनकी ओर से जारी प्रमाण पत्र अवकाश की सुविधा देने के लिए मान्य होगा। इसी तरह पूर्व में सभी अवकाश प्रकरण में स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होता था। इस व्यवस्था को भी अब समाप्त कर दिया गया है। क्या-क्या हुए बदलाव पूर्व में बाल्यकाल अवकाश में एक बार में स्वीकृति के लिए समय सीमा निर्धारित नहीं थी, जबकि अब बाल्यकाल अवकाश एक बार में सामान्यतया अधिकतम 30 दिनों के लिए ही दिया जाएगा। निर्वाचन, आपदा, जनगणना, बोर्ड परीक्षा की अवधि में उससे पांच दिन पूर्व की तिथियों में बाल्य देखभाल अवकाश खंड शिक्षाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से सम्यक विचार के बाद बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रतिकर अवकाश स्वीकृत होते रहे हैं, जबकि बदलाव मेें बताया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेतर कर्मचारियों को निर्बंधित अवकाश, प्रतिकर अवकाश और अध्ययन अवकाश अनुमन्य नहीं हैं।

शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मियों के अवकाश को स्वीकृति करने को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का निर्देश आया है। इसके सापेक्ष कार्रवाई के लिए खंड शिक्षाधिकारियों से लेकर प्रधानाचाकों तक निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्देश का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। भूपेंद्र नारायण सिंह बीएस‌ए भदोही
*भदोही पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, विकास कार्यों की समीक्षा की बोले- जिले का विकास हमारी प्राथमिकता*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव


भदोही। जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आज जिले में आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं ने बॉर्डर पर रिसीव कर जोरदार स्वागत किया। गेस्ट हाउस ज्ञानपुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने गार्ड ऑफ अनार की सलामी ली ,कार्यकर्ताओं से उनके समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही कोर कमेटी के साथ बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने कलेक्ट्रेट में जिले के विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा दे दिया। सोमवार को जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कार्यकर्ताओं से उनके समस्याओं की जानकारी एवं जिले के बारे में अवगत हुए । प्रभारी मंत्री ने भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक भी की । इसके पश्चात कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में पहला आगमन था मेरा । जनपद के बारे में जानकारी लिया है और जो भी समस्याएं हैं उसको प्राथमिकता के अनुसार पर निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जिले के विकास को मॉडल के रूप में कराया जाए। जिससे सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थी को आसानी से मिल पाए। उन्होंने विद्युत व बुलडोजर एक्शन पर कहा कि सभी पर पारदर्शिता पूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। प्रभारी मंत्री का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लड़कर स्वागत किया एवं काफिला के साथ गेस्ट हाउस तक पहुंचे।
44 रिटायर जवानों के हाथ होगी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा* *सैनिक कल्याण बोर्ड के सैनिकों को मिली जिम्मेदारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिला अस्पताल के सुरक्षा की कमान अब रिटायर्ड सेना के जवानों के हाथों में होगी। 44 सेवानिवृत्त जवानों को जिला अस्पतालों में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है। सभी जवान जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड से आए हैं। इसके पहले एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा गार्डों को रखा गया था। जिले के सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ होने से व्यवस्थाएं बेपटरी हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रश्न चिह्न बना रहता है। अब तक एजेंसियों के माध्यम से तैनात सुरक्षा गार्ड लापरवाही भी बरतते थे। इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अस्पतालों में हुई घटनाओं के बाद भी अस्पतालों की सुरक्षा को बेहतर करने का प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सीएमओ कार्यालय सहित जनपद के नौ स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अब सेवानिवृत्त हो चुके सैनिकों के कंधे पर होगी। अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर 44 सुरक्षा गार्ड की तैनात किया गया है। सभी सुरक्षाकर्मी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से आए है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही में 10-10 सुरक्षाकर्मी और सरपतहां के 100 बेड अस्पताल सहित सीएचसी औराई, डीघ पर चार-चार और गोपीगंज, सुरियावां, अभोली और सीएमओ कार्यालय में तीन तीन सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। इस तरह से कुल 44 सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई। इसके अलावा बड़े अस्पतालों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं।  हर दिन अस्पताल में 5000 तक की भीड़ तीन बड़े अस्पतालों में 1700 से 1800 के करीब ओपीडी होती है। अस्पतालों में रोजाना 4500 से 5000 के करीब मरीज और तीमारदारों की भीड़ होती है। अत्यधिक भीड़ से व्यवस्थाएं बेपटरी हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा के बेहतर दृष्टिकोण से 44 पूर्व सैनिक के जवानों की तैनाती की गई है।


अस्पतालों के सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पूर्व सैनिक के 44 सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। इन्हें ड्यूटी अलग - अलग अस्पतालों में लगाईं गई है। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
44 रिटायर जवानों के हाथ होगी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा* *सैनिक कल्याण बोर्ड के सैनिकों को मिली जिम्मेदारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिला अस्पताल के सुरक्षा की कमान अब रिटायर्ड सेना के जवानों के हाथों में होगी। 44 सेवानिवृत्त जवानों को जिला अस्पतालों में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है। सभी जवान जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड से आए हैं। इसके पहले एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा गार्डों को रखा गया था। जिले के सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ होने से व्यवस्थाएं बेपटरी हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रश्न चिह्न बना रहता है। अब तक एजेंसियों के माध्यम से तैनात सुरक्षा गार्ड लापरवाही भी बरतते थे। इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अस्पतालों में हुई घटनाओं के बाद भी अस्पतालों की सुरक्षा को बेहतर करने का प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सीएमओ कार्यालय सहित जनपद के नौ स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अब सेवानिवृत्त हो चुके सैनिकों के कंधे पर होगी। अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर 44 सुरक्षा गार्ड की तैनात किया गया है। सभी सुरक्षाकर्मी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से आए है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही में 10-10 सुरक्षाकर्मी और सरपतहां के 100 बेड अस्पताल सहित सीएचसी औराई, डीघ पर चार-चार और गोपीगंज, सुरियावां, अभोली और सीएमओ कार्यालय में तीन तीन सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। इस तरह से कुल 44 सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई। इसके अलावा बड़े अस्पतालों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं।  हर दिन अस्पताल में 5000 तक की भीड़ तीन बड़े अस्पतालों में 1700 से 1800 के करीब ओपीडी होती है। अस्पतालों में रोजाना 4500 से 5000 के करीब मरीज और तीमारदारों की भीड़ होती है। अत्यधिक भीड़ से व्यवस्थाएं बेपटरी हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा के बेहतर दृष्टिकोण से 44 पूर्व सैनिक के जवानों की तैनाती की गई है।


अस्पतालों के सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पूर्व सैनिक के 44 सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। इन्हें ड्यूटी अलग - अलग अस्पतालों में लगाईं गई है। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
*भदोही जिला कारगार पहुंचे डीजी जेल:रामा शास्त्री बोले-कैदियों के द्वारा कालीन की बुनाई का कार्य सराहनीय*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित जिला कारागार का आज डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने निरीक्षण किया। डीजी जेल के पहुंचते ही जिला कारागार परिसर में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान डीजी जेल ने जेल के कैदियों से बातचीत की साफ सफाई एवं भोजनालय का निरीक्षण किया।दोपहर बाद जिला कारागार पहुंचे डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण से जेल कंपाउंड में अफरा तफरी मचा रहा। जेल के निरीक्षण के बाद डीजी जेल ने कहा कि जेल में रखरखाव एवं साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों द्वारा जो कालीन की बुनाई की जा रही है वह काफी सराहनीय है ।उसके लिए भी अलग से जेल के कालीन को प्रोत्साहन देने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल के कैदियों द्वारा बुनाई की गई कालीन संसद भवन में भी लगाया गया जो अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने कहा की नई जेल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जेल की व्यवस्था के लिए अलग से एक अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। जिनके देखरेख में जेल के व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का भ्रमण था जिसके तहत ज्ञानपुर जेल का भी निरीक्षण किया गया है। डीजी जेल के साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से घबरा चुकी है भाजपा-लाल बिहारी:बोले-समाजवादी कार्यकर्ता दमनकारी नीति को नहीं करेंगे बर्दाश्त*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। में आज पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भाजपा पूरी तरह घबरा चुकी है । सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा लडादकर कुचलने का प्रयास कर रही है । किंतु समाजवादी कार्यकर्ता दमनकारी नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भदोही विधायक जाहिद बेग की आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सपा विधायक जाहिद बेग के साथ पुलिस ने फर्जी मुकदमा लादा है। इस जनपद के लोग भली भाति जानते हैं । उन्होंने कहा कि जाहिद बेग के लड़के को भदोही पुलिस ने उठाया और जब हमने बात किया तो कहा कि छोड़ दिया है । किंतु चार दिन बाद भदोही पुलिस ने फर्जी मुकदमा लाद कर उनके लड़के को भी अंदर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद पूरी तरह घबरा गई है । प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फर्जी मुकदमे फसाकर उन्हें कुचलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन की तरह दमनकारी नीति भाजपा अपना चुकी है । जिसे जनता भलीभाति जान रही है। बीते लोकसभा चुनाव में जनता ने जवाब दिया है और आने वाले चुनाव में भी भाजपा को जनता जवाब देगी । उन्होंने कहा की दमनकारी नीति के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे।
*हवा की दिशा बदलने से बारिश के आसार* *मौसम विभाग के अनुसार सात और आठ को हो सकती है बारिश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ने लगा है। गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को जल्द ही बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण भदोही में सात और आठ अक्टूबर को हवा की दिशा बदलने की संभावना है। इससे भदोही में बारिश होने की संभावना बन रही है। इससे दुर्गा पूजा के मेले में खलल पड़ सकती है। हवा की दिशा बदलने से बारिश के आसार मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण भदोही में सात और आठ अक्टूबर को हवा की दिशा बदलने की संभावना है। इससे भदोही में बारिश होने की संभावना बन रही है। इससे दुर्गा पूजा के मेले में खलल पड़ सकती है। जिले में क‌ई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। अक्टूबर के महीने में अमूमन गुलाबी ठंड का एहसास होने लगता है, लेकिन दिन हो रात अब तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। राहत की बात यह है कि जिले में आगामी एक से दो दिन में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों शुष्क मौसम देखा गया है। इसी तरह आगामी दो-तीन दिनों तक शुष्क और साफ मौसम बने रहने की संभावना है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण सात और आठ अक्टूबर को हवाओं में बदलाव देखा जा सकता है।
*छह राजकीय गोदामों पर पहुंचा 227 क्विंटल बीज* *50 फीसदी छूट के साथ गोदामों से बीज प्राप्त कर सकते हैं किसान*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही।जिले के छह राजकीय कृषि बीज गोदामों पर शनिवार को 227 क्विंटल दलहनी, तिलहनी के चार फसलों के बीज पहुंच गए हैं। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। बताया कि किसान आधार कार्ड लेकर गोदाम पर पहुंचे। जहां पीओएस मशीन एटसोर्स सब्सिडी के माध्यम से 50 फीसदी की छूट दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।जिले में बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद खेतों में भरपूर नमी है। ऐसे में किसान रबी सीजन की दलहनी, तिलहनी फसलों के बोआई की तैयारी में जुट गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बोआई के लिए यह समय उपयुक्त है। जिले के सभी ब्लॉकों में एक-एक राजकीय गोदाम हैं। जहां शनिवार को दलहनी और तिलहनी के बीज पहुंचा दिए गए।जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि चना के 190 क्विंटल और मटर के 28 क्विंटल बीज गोदामों में पहुंच गए हैं। इसी तरह सरसों के छह और तरोई के तीन क्विंटल बीज आए हैं। किसान इसकी बोआई समय से करें। इससे फसल की पैदावार बेहतर होगी। बताया कि बोआई से पहले किसान बीज का शोधन कर लें। इसके लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। किसान आधार कार्ड लेकर गोदाम के पीओएस मशीन एटसोर्स सब्सिडी के माध्यम से 50 फीसदी छूट के साथ बीज प्राप्त कर सकते हैं।