ओमनी में काम करते समय शॉर्ट सर्किट से लगी आग बनी आग का गोला

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के हसेरन कस्बे में डेंटिंग पेंटिंग करते समय अचानक ओमनी कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ओमनी कार आग का गोला बन गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर जल रही ओमनी पर मिट्टी , पानी इत्यादि डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

आग बुझाते समय मिस्त्री दुकानदार झुलस गया। जिसे उपचार के लिए ले गए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया। कस्बा हसेरन के खढनी रोड स्थित शर्मा ऑटो पार्ट की दुकान पर लखन पुत्र राम प्रताप अपनी ही दुकान पर ओमनी में डेंटिंग पेंटिंग का काम कर रहा था। पेसे मैकेनिक है। अपनी ही दुकान पर अपनी ही ओमनी कार को नए सिरे से बनाने का काम कर रहा था।

पुरानी ओमनी पर डेंटिंग पेंटिंग करते समय अचानक शार्ट सर्किट होने से ओमनी में आग लग गई। आग की लपटो को देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनंन फानंन में लोगों ने आग बुझाने का काम किया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ किसी तरह ओमनी कार में लगी आग पर काबू पाया।

आग पर काबू पाते ही लोगों ने राहत की सांस ली। आसपास के लोगों ने बताया ओमनी कार में भयंकर आग लगी थी। यदि आग पर काबू न पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग पर काबू पाते ही बड़ा हादसा टल गया। चौकी प्रभारी ने लखन को उपचार के लिए हसेरन सीएचसी ले गए। जहां सांस लेने में आ रही दिक्कत को लेकर उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस हिरासत से अपहर्ता फरार, तलाश मे लगी पुलिस की तीन टीमे
पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक अपहर्ता पुलिस की हिरासत से फरार हो गयी । पारिवारिक चाचा ही किशोरी को अपने साथ ले गया था। जिसके बाद किशोरी को पुलिस ने नोएडा से पकड़ लिया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने बयान दर्ज करने के बाद किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था। आज सोमवार को कोर्ट में पेशी थी, पर उससे पहले ही वह वन स्टॉप सेंटर से वह फरार हो गयी।  पुलिस ने अपहर्ता की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है।
 
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को पारिवारिक चाचा ही अपने साथ ले गया था, इस बात को लेकर किशोरी के  पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को नोएडा से पकड़ कर बरामद कर लिया था।  शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने उसके बयान दर्ज किए और सोमवार को कोर्ट में पेशी होने तक उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया। रविवार को किशोरी बाथरूम जाने की बात कहकर पीछे की तरफ गई और पुलिस को चकमा देकर रोशनदान के रास्ते फरार हो गयी।  काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी बाथरूम की तरफ गई तो युवती को फरार होते देखा जबतक वह कुछ समझ पाती युवती बाउंड्री पार करके फरार हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए किशोरी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है और उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि थाना सकरावा पर मुकदमा संख्या 69⁄24 एक अपह्रर्ता की बरामदगी के सम्बन्ध में लिखा  गया था जिसमे थाना सकरावा पुलिस द्वारा पीड़िता की बरामदगी भी की गई थी।  सी डब्लू सी के आदेश से उसको यहाँ वन स्टाप सेंटर पर लाया गया था।  आज सुबह वह बाथरूम गयी और वहीँ के रोशन दान से वह बाहर निकल गयी और इस वन स्टाप सेंटर की बाउंड्री को क्रास करती हुई बाहर की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है इस सन्दर्भ में जो है कोतवाली कन्नौज में पुनः एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।  अपहर्ता की बरामदगी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।  अगर इसमें किसी ने लापरवाही बरती है तो उसके सम्बन्ध में जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तिरंगा यात्रा और बंदे मातरम के नारों के हुजूम के बीच लाया गया युवा अग्निवीर का पार्थिव शरीर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।"बस इतना याद रहे, एक साथी और भी था। आखिर आर्मी के ट्रेनिंग कैंप में गैस सिलेंडर से लगी आग की घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान शहीद हुये युवा अग्निवीर का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव लाया गया, तो अंतिम बिदाई देने को जनसैलाब उमड़ पड़ा।

राजकीय सम्मान के साथ सौरव को उनके पिता ने मुखाग्नि दी, तो हर आंख नम नजर आई। अंतिम बिदाई के दौरान भारी भीड़ के बीच आर्मी के अधिकारियों से लेकर जिले के डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद, विधायक कैलाश राजपूत सहित अन्य कई शासन प्रशासन के अधिकारियों से लेकर राजनैतिक दलों के लोगों ने भी शहीद सौरव पाल को बिदाई दी।

बताते चलें कि कन्नौज जिले के तहसील तिर्वा क्षेत्र के उमर्दा चौकी के भखरा गांव निवासी राकेश पाल के दो पुत्र सौरव और उत्कर्ष उर्फ गोलू के अलावा दो बेटियां पूजा और अर्चना हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा उत्कर्ष बीएससी कंप्लीट करने के बाद पुलिस की तैयारी कर रहा है।राकेश की पत्नी की मौत बीते करीब 7 वर्ष पूर्व हो चुकी है।

सौरव पाल बीते वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के तहत आर्मी डिफेंस कारीडोर (भारतीय सेना) में भर्ती हुये थे। ट्रेनिंग के बाद सौरव की ट्रेनिंग के बाद राजस्थान के भरतपुर में नियुक्ति हुई थी। विगत दो दिन पूर्व मथुरा में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में अचानक गैस सिलेंडर से लगी भयावह आग की घटना में सौरव घायल हो गये थे। उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराये जाने के दौरान सौरव ने दम तोड दिया था।

घटना की सूचना जब सौरव के परिजनों तक पहुंची तो कोहराम मच गया था। जिसके बाद परिजन सौरव का शव लेने के लिये मौके के लिये रवाना हो गये थे।

रविवार की सुबह आर्मी की गाड़ी में अधिकारियों की मौजूदगी में बलिदानी सौरव का शव जैसे ही जिले की तहसील सीमा में पहुंचने के बाद तिर्वा कन्नौज मार्ग स्थित एक्सप्रेस वे के फगुआ कट पर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ बंदे मातरम के नारे लगाते हुये और तिरंगा लहराते हुये बाइक जलूस की शक्ल में उमड़ पड़ी। बलिदानी की गाड़ी तिर्वा कन्नौज मार्ग फगुआ कट से तिर्वा नगर से होते हुये उमर्दा चौकी क्षेत्र के गांव भखरा के लिये रवाना हुई, तो बलिदानी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब जलूस की शक्ल में बंदेमातरम और तिरंगा लहराते हुये सौरव के गांव तक पहुंचा।

यहां सौरव के पैतृक गांव में एक खेत में सौरव को पिता राकेश पाल द्वारा अग्नि दी गई। इसके पहले मौके पर शहीद की अंतिम बिदाई में मौके पर पहुंचे आर्मी के अधिकारियों के अलावा जिले के डीएम, एसपी, विधायक, शासन प्रशासन के अन्य अधिकारियों से लेकर राजनैतिक दलों के लोगों ने भी शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी। बलिदानी सौरव के कई सहपाठी काफी उदास नजर आ रहे थे। उनका कहना था, कि सौरव बीती जुलाई में घर आया था, तो सभी से गले मिला था, और इस बार छुट्टी मिली, तो दीपावली पर घर आकर सभी के साथ दिवाली मनायेगा की बात कहकर वापस गया था। दिल लगे सहपाठियों को परिजनों को क्या पता था, कि सौरव अब छुट्टी पर कभी नहीं आयेगा। बल्कि दिवाली से पहले ही उसका तिरंगे में लिपटा हुआ शव ।

सुबह बलिदानी को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ ने आंखों से सौरव को बिदा किया। परिजनों का हाल भी बेहाल था, फिर भी पिता लड़खड़ाती जवान में मानो यही कह रहा था, कि आखिर बेटे ने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किये है, हमको अपने बेटे पर गर्व है।

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में रविवार सुबह 8 बजे ताखेपुर्वा गांव के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव गांव के ही नरेन्द्र नाम के एक व्यक्ति का बताया गया है जिसको उसके घर से दो लोग बुलाकर ले गये थे, जिसके बाद उसकी लाश मिली। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

थाना गुरसहायगंज अन्तर्गत ग्राम ताखेपुर्वा निवासी 28 वर्षीय नरेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश का शव गांव के एक बाग मे मिलने से हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए हत्या कर शव फांसी पर लटकाये जाने का आरोप लगाया है। तो वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोप पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी तो वहीं मृतक के पिता सुरेश चन्द्र पुत्र लालमन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि 5 सितम्बर की रात को मेरे पुत्र नरेन्द्र को गांव के ही कुछ लोग अपने साथ उसको ले गये थे, जिसमें रमेश चन्द्र पुत्र पंचम लाल निवासी ताखेपुर्वा व जगपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम बरकागांव के नाम सामिल है, जिनपर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देखिए सुबह जो है 8 बजे के आस-पास कोतवाली गुरसहायगंज की पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि ताखेपुरर्वा में नरेन्द्र नाम के व्यक्ति जो 28 वर्ष के थे। इन्होंने अपने ही बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची बाॅडी को मोर्चरी भिजवाया गया है, इसमें परिजन कुछ आरोप लगा रहे है उनकी भी जांच कराई जा रही है। बाॅडी को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। पीएम करवाया जा रहा है और जो भी तथ्य आगे पीएम के बाद आऐंगे उसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

चक्रवाती तूफान से मचा हड़कंप, किसानों का हुआ नुकसान
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज-ठठिया मार्ग पर ऐसा चक्रवाती तूफान आया कि लोगों की सांसे थम गयी।मात्र 15 मिनट के इस तूफान का असर इतना भयावक हुआ कि किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गये है।करीब साढे चार बजे के बाद तेज हवा और मूसलाधार बारिश के साथ आये इस चक्रवाती तूफान की चपेट में कन्नौज से ठठिया जाने वाले मार्ग पर स्थित करीब एक दर्जन से अधिक गांव आये है।तूफान का असर यह हुआ है कि खेतों में पकी खड़ी धान की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयी,जबकि आलू बुबाई के लिये तैयार खेतों में अब लबालब पानी भर गया है।क्षेत्र के दर्जनों पेड़ उखड़कर दूर जा गिरे,जबकि यही हाल बिजली खम्बे का भी हुआ है। प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुये मौके पर राजस्व कर्मियों की टीम को भेजा है। जिसके द्वारा नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।

शनिवार देर शाम आंधी और बारिश से नेरा, सठियापुर,सहजापुर,बलनापुर सहित कन्नौज से ठठिया मार्ग स्थित अन्य दर्जन भर से अधिक गांवों में चक्रवाती तूफान आया। तेज हवा से खेतों में लगी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही आलू के लिये तैयार किये जा रहे खेतों में भी पानी भर गया है।जिससे आलू की बुवाई लेट होना निश्चित हो गया है।

बदले मौसम से लोगों को भले ही तेज गर्मी से राहत मिली हो परंतु क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ। तेज हवा एवं बारिश की वजह से फसल पूरी तरह खेतों में सो गई है। अच्छे फसल की उम्मीद लिए किसान प्रकृति की इस मार से सदमे में हैं।एक तरफ किसान पहले से ही खाद,बीज एवं डीजल को लेकर महंगाई की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा ने उनकी रही सही कसर को पूरी कर दी। चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर 30 से अधिक विशालकाय पेड़ उखड़ गए। विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। ठठिया स्थित मां तपेश्वरी मंदिर में चल रहे दुर्गा महोत्सव का सजा पाण्डाल देखते देखते चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर धरासायी हो गया।

किसानों ने बताया कि तेज आवाज के साथ हवा के झोंके तेजी से आगे बढ़ रहे थे।इस दौरान जो भी रास्ते  आया उसे कई फुट ऊंचाई तक उड़ा ले गया।तूफान ने गांव के किसानों की फसलों और विशालकाय पेड़ों को भी जड़ से उखाड़ फैंका।प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने बताया कि तूफान के दौरान पेड़ गेंद की तरह उछल रहे थे।देर शाम प्रशासन की टीम ने भी जायजा लिया।किसानों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।

*पुलिस का मिशन शक्ति अभियान "फेज 5" जारी, थानों की एन्टीरोमियों टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर कन्नौज जिले में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत जिले के सभी थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया और उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

आपको बताते चलें कि शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत जनपद कन्नौज जनपद के थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, मंदिर के लगे पांडाल, बीट क्षेत्र, मोहल्लों, स्कूल, कालेज आदि के आस-पास गश्त चेकिंग की गयी।

इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला व चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।

विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये।

खाद न मिलने से किसानों ने प्रदर्शन कर वितरण करने की उठाई मांग

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। खाद न मिलने पर दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर उठाई आवाज है। किसान सेवा सहकारी समिति में खाद्य होने के बावजूद भी सत्यापन न होने से खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है। जिससे आलू की बुवाई को लेकर किसान काफी परेशान है। खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने आज मंगलवार को प्रदर्शन किया है। प्राइवेट दुकानों पर खाद व्यापारी अपनी मनमानी भी कर रहे है। इसके साथ ही किसान सेवा सहकारी समिति पर कई किसान मायूस होकर अपने घर लौटे, किसानों का कहना है कि अगर उनको दो दिन के अंदर खाद वितरण नही की गयी तो खाद न मिल पाने से घरों में आलू सड़ने की कगार पर पहुंच जाएगा।

कन्नौज जिले के हसेरन किसान सेवा सहकारी समिति मे खाद की किल्लत से किसानों के सामने समस्या खड़ी है। हसेरन कस्बा के किसान सेवा सहकारी समिति पर दर्जनों किसानों ने पहुंचकर खाद न मिलने से प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाई। खाद को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। खाद बटबाये जाने की मांग उठाई। किसानों ने बताया दुकानों पर खाद की कालाबाजारी के चलते सहकारी समिति पर भी खाद न मिलने से आलू की बुवाई की फसल लेट हो सकती है। आलू की बुवाई का समय आ गया है। कई दिनों से समिति के चक्कर काट रहे हैं। समिति पर बैठे लोग सत्यापन न होने की वजह से खाद्य वितरण नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बताया 18 ग्राम पंचायत हैं। जिसमें खाद कम आ रही है। बड़ा क्षेत्र होने के साथ-साथ खाद की उपलब्धता कब मिल रही है। जिससे किसानों को वितरण करने में समस्या आ रही है। सचिन स्नेह लता ने बताया किसान सेवा सहकारी समिति पर खाद है ।

अधिकारियों के सत्यापन के बाद ही खाद का वितरण किया जा सकता है। किसानों ने बताया खाद न मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। आलू घरों में सड़ने की कगार पर है। यदि हमें 2 दिन के अंदर खाद न मिली तो हमारे लाखों रुपए पर पानी फिर जाएगा ।इधर किसानों ने खाद न मिलने को लेकर हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन कर जल्द से जल्द खाद्य वितरण करने की मांग उठाई। प्रदर्शन में उपस्थित सुरेंद्र सिंह , ध्रुव सिंह , राजेंद्र , शिव सिंह , श्यामू बर्मा , अजीत , ओमप्रकाश , वीरेंद्र , राधारमण , श्याम सिंह , राघवेंद्र , शैलेंद्र सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

कन्नौज पुलिस लाइन मे दो दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले मे आज पुलिस लाइन में दो दिवसीय 1st शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह चैम्पियनशिप न केवल निशानेबाजी कौशल को विकसित करने का माध्यम है, बल्कि खेल भावना को भी बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है ,साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य न केवल पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता और निशानेबाजी कौशल में सुधार करना है, बल्कि बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और सुरक्षा कौशल को बढ़ावा देना भी है।" उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो बच्चे सुविधाओं के अभाव में आगे नही बड़ पा रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है ।

इस प्रतियोगिता में 10 मी0 एयर राइफल एयर पिस्टल के इवेंट कराए जा रहे है जिनमें कुल 200 से अधिक कॉलेज एवं स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए कुल 05 श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं, जिसमे जूनियर (21 वर्ष से कम), यूथ वर्ग (18 वर्ष से कम), सब-यूथ (14 वर्ष से कम), लिटल चेम्प (10 वर्ष से कम), सर्विसेज ( सभी कन्नौज पुलिस के कर्मचारी) है।

इस चैम्पियनशिप की खास बात यह है कि इसमें कन्नौज पुलिस के कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिक, बच्चे एवं युवा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । बच्चों और युवाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी के प्रति गहरी रुचि दिखाई। यह कार्यक्रम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को एक उत्सव जैसा माहौल प्रदान करेगा।

प्रतियोगिता का आयोजन अत्याधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों के साथ किया जा रहा है, जिससे सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।प्रतियोगिता के अंत में सभी श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस शुभारंभ के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ,क्षेत्राधिकारी लाइन/तिर्वा , प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना को लेकर बैठक हुई सम्पन्न, डीएम ने दिए निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत नगरीय निकायों में सेवाएं एवं अवस्थापना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ईओ से कहा कि वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत ऐसा खाका तैयार किया जाये, जिसमें जनता के लिये विकास और सुविधाओं की कसौटी में खरा बन सके। 

इस योजना का विजन ही है कि किसी के घर में गंदा पानी न जाए, सीवर सिस्टम हो, प्रकाश की व्यवस्था, ग्रीन एरिया डेवलप, पार्कों की स्थापना, लोगों के टहलने एवं घूमने के लिये बेहतर स्थल आदि कार्यों को धरातल में उतारने हेतु ओपन माइंड के साथ कार्य करना होगा। उन्होनें नगर पालिका आफिस की नई बिल्डिंग बनाये जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी कन्नौज को निर्देश दिये कि जमीन का चिन्हांकन कर शीघ्र कार्ययोजना बनायी जाए। कहा कि मल्टी स्टोरी में भव्य/मॉर्डन आफिस बनायें, जिसमें बच्चों के खेलने की सुविधायें, बोर्ड मीटिंग हाल, स्टडी हॉल, आदि सभी सुविधायें उपलब्ध हो और आफिस के चारों ओर खुला स्पेस हो। 

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जायें प्रशासनिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तीनों ही स्वरूपों में निखार आ सके। कहा कि बारात घर बनाये जाने हेतु ऐसी जमीन चिन्हित करें, जहां लोग आसानी से आ जा सके और घनी आबादी से दूर हो। बारात घर को ओपेन स्पेश के साथ तैयार किया जाये। उन्होनें कहा कि डिजिटल लाईब्रेरी, कैफे, ओपन जिम, आडोटोरियम, मिनी स्टेडियम, महिला एवं वृद्वजनों के बैठने का स्थान, पार्क, आदि पब्लिक प्लेस के बेहतर कार्य की कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू किये जाएं। हमें जनपद को एडवांस लेवल पर ले जाना है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कन्नौज नवाब सिंह यादव रेप मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव को लेकर डीएम से मिले वकील

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले मे नाबालिक किशोरी दुष्कर्म कांड में आरोपी नबाब सिंह यादव, घटना के सह आरोपी नीलू यादव और पीड़ित किशोरी बुआ पर पुलिस गैंगस्टर की कार्यवाही कर चुकी है।विगत दिन गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद कन्नौज कांड सहित दो अन्य मुकदमों में नीलू यादव की न्यायालय से जमानत याचिका मंजूर हो चुकी है। इससे पहले कि कन्नौज कांड में सह आरोपी नीलू यादव पर गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद पुलिस अपनी रिमांड में लेती, उससे पहले ही नीलू न्यायालय से एक मुकदमें में जमानत के बाद जेल से बाहर आकर गायब हो गये, जबकि पुलिस को इसकी भनक नहीं लग सकी।आखिर पुलिस ने नीलू की तलाश के लिये एक बार फिर सघन तलाश शुरू कर दी। इस मामले में लापरवाही को लेकर कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने विगत दिन अनौगी जेल चौकी प्रभारी एवम जिला कोर्ट के अभियोजन कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था।

बता दें इससे पहले भी बीती 3 सितंबर को नीलू पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में सरेंडर करने पहुंच गये थे। इस समय भी पुलिस को नीलू की तलाश कन्नौज कांड में थी। नीलू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।लेकिन न्यायालय में सरेंडर करने के बाद पुलिस के हाथ नीलू नहीं लग पाये थे।एक बार फिर नीलू को जब गैंगस्टर के मामले में पुलिस रिमांड पर लेने के प्रयास में थी, उससे पहले ही नीलू एक बार फिर पुलिस के पहुंचने से पहले ही जेल से निकलने के बाद गायब हो गये। पुलिस ने जहां रेप कांड के सह आरोपी की तलाश के लिये ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया, वहीं कई लोगों को पूंछतांछ के लिये पुलिस ने अपनी कस्टडी में भी के रखा है।

उपरोक्त मामले में सोमवार को एक बार फिर माया मोड़ आ गया। जब कन्नौज बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला से मिलने पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देते हुये पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये। अधिवक्ताओं का कहना था, कि,नबाब सिंह यादव और नीलू यादव वकील भी हैं। नीलू यादव को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आ चुके हैं।इस बीच पुलिस ने नीलू पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है, और उनकी तलाश के लिये दबिश भी दे रही है।अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस अपना काम करे, लेकिन अनर्गल तरीके से नीलू और नबाब के परिजनों, नबाब सिंह के नाबालिक पुत्र, करीबियों को उठाना गलत है। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उन लोगों को कहां रखा गया है, यह किसी को जानकारी नहीं है।

वकीलों का यह भी कहना था, कि नबाब के गांव अडंगापुर में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ भी मानवीय व्यवहार नहीं किया है।

पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं है, इस बात का मुद्दा उठाते हुये कन्नौज बार एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन देते हुये डीएम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के वकील राकेश तिवारी, शिवांक वाजपेयी , मोहित यादव, संजय दुबे, ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इदरीश खान की अगुआई में डीएम से न्याय पूर्वक पुलिस अपना काम करे, किसी को परेशान ना करे, मांग की गई।