भाकियू अम्बावता के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मे दौड़ी खुशी की लहर
आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर के शामली रोड काली नदी के पास जिला केम्प कार्यालय का जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फीता काट कार्यलय का शुभारंभ किया इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मसीहा  चौ, ऋषिपाल अम्बावता के नारे लगाए।

जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगे से सभी मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां पर बैठ कर किसान और मजदूर की पीड़ा सुनकर उनकी आवाज संबंधित अधिकारियों तक पहुचाने का कार्य करेंगे, जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी युवा जिला अध्यक्ष इसरार हाश्मी काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*अपनी पीड़ा लेकर बीजेपी नेता गौरव स्वरूप से मिले चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को बताया उत्पीड़न*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- स्वास्थ्य विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गांव-देहात और शहरी क्षेत्र में चिकित्सा सेवा प्रदान कर अपने छोटे-छोटे क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों ने शनिवार सुबह वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मुलाकात करते हुए अपनी पीड़ा रखी और डिग्री व डिप्लोमा वाले चिकित्सकों के खिलाफ अनावश्यक रूप से हो रही कार्यवाही को लेकर रोष जताया। गौरव स्वरूप की मध्सस्थता के कारण अब सीएमओ ने चिकित्सकों को वार्ता के लिए सोमवार को बुलाया है।

जनपद में शहर से लेकर देहात क्षेत्र में कुछ महिला चिकित्सकों के क्लीनिक पर हुई मौतों के बाद से सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सकों पर की जा रही छापामार कार्रवाई से परेशान चिकित्सकों ने शनिवार को सवेरे नई मंडी पटेलनगर पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मुलाकात की और अपनी समस्या को उनके सामने रखा।

डीयूएम डॉक्टर्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. हारून रशीद के नेतृत्व में आये चिकित्सकों ने गौरव स्वरूप को बताया कि सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अनावश्यक रूप से डिग्री और डिप्लोमा डॉक्टर्स को छापों के नाम से डराकर परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि निरीक्षण करने आने वाली टीम तरह तरह का दबाव बनाकर उत्पीड़न कर रही है और इससे चिकित्सकों में रोष है।

डॉ. हारून रशीद ने कहा कि वो किसी भी झोलाछाप चिकित्सक का समर्थन करने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन जो बीएमएस, बीयूएमएस और पुराने डीयूएम डिग्री व डिप्लोमा डॉक्टर्स हैं, उनको इन छापों के नाम पर बिना वजह परेशान करना बंद किया जाये। बताया कि डीयूएम डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन 2018 तक सीएमओ द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन सरकार के द्वारा इसी बीच रोक लगा दी गई तो रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया, इसके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर होने पर हाईकोर्ट ने स्टे जारी कर रखा है। प्रकरण में सरकार द्वारा जांच और कोर्ट में सुनवाई विचाराधीन है। ऐसे में डिग्री और डिप्लोमा डॉक्टर्स का उत्पीड़न किया जाना न्यायसंगत नहीं है। इस पर रोष जताते हुए चिकित्सकों ने भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मांग करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से छापों को बंद कराया जाये।

गौरव स्वरूप ने चिकित्सकों की समस्या को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही कार्यवाही के प्रति उनमें इस बात पर रोष था कि कोर्ट केस होने के बावजूद भी उन पर छापा मारते हुए उत्पीड़न के साथ ही बदनाम किया जा रहा है। 2018 तक सीएमओ डीयूएम को रजिस्ट्रेशन देते रहे हैं और उसके बाद बंद है। सीएमओ से वार्ता कर चिकित्सकों की समस्याओं को सुनने के लिए कहा गया है। गौरव स्वरूप के प्रयास पर सीएमओ ने सोमवार को कोर्ट केस फाइल के साथ वार्ता के लिए बुलाया है।

*दर्शन विद्यालय में वेजीटेरियन पार्टी का आयोजन*

ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ- कस्बे के वाजिदपुर कव्वाली मार्ग पर स्थित दर्शन विद्यालय में वेजीटेरियन पार्टी का आयोजन किया गया।मुजफ्फरनगर- शनिवार को कस्बे के वाजिदपुर क़व्वाली मार्ग पर स्थित को दर्शन विद्यालय में वेजीटेरियन पर्टी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जानसठ ब्लॉक के मान्यता प्राप्त विद्यालय महा संघ के सचिव संजय सिंह रहे। 

कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज बिजेंद्र कुमार ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विधालय में आयोजित कार्यक्रम वेजीटेरियन पर्टी के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करतें हुए हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं, उनकी जानकारी बच्चों को दी तथा उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थय को सही रखने के लिए शाकाहार भोजन ही अपनाना चाहिए। 

विद्यालय के कॉर्डिनेटर महेशचन्द ने भी शाकाहार भोजन को परिभाषित करते हुए उसके लाभ पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को जानकारी दी इस कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज बिजेन्द्र कुमार ने किया। इस एक्टिविटी को कराने में आरती, राजीव कुमार, शालू, रणजीत सिंह, चंचल, हरेन्द्र सिंह, शालू काकसन, इशिका, सुमन देवी, रूबी, सोनिया, हरमिन्दर कौर, पिंकी और पूनम आदि का विशेष योगदान रहा।

*सड़क से कूड़ा व अतिक्रमण को हटवाने की मांग, ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत*

रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- क्षेत्र के गांव भलेडी निवासी विकास कुमार सैनी ने उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी को पत्र लिखकर गांव में सरकारी स्कूल द्वारा सड़क पर कूड़ा डालकर र अतिक्रमण करने की शिकायत की है।

थाना क्षेत्र के गाँव भलेडी निवासी विकास कुमार सैनी ने शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव में सरकारी स्कूल व खाद सोसायटी के सामने पक्के खडंजे के उपर गांव के ही कुछ लोगों ने गोबर व गन्दा कुडा डालकर सडक पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते उस रास्ते से होकर जंगल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बारिश होने पर रास्ता बंद हो जाता है, जिससे कचरे के ऊपर से होकर जाना पडता है।

इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारीयो को की गई है। लेकिन तहसील के किसी भी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विकास सैनी ने बताया कि अतिक्रमण की तस्वीरें लेकर अधिकारियों को शिकायती पत्र के साथ भेजीं गई है। ग्रामीण विकास कुमार सैनी ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बेखौफ चोरों का आतंक, हजारों का सामान चुराकर फैलाई सनसनी

जनपद मुजफ्फरनगर में बेखौफ चोरों का आतंक स्वास्थ्य उपकेंद्र के ताले तोड़कर रात्रि के समय चोरों ने फैलाई सनसनी हजारौ रुपए का सामान किया चोरी डॉक्टर व ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच करने में जुट्टी है।

दरअसल आपको बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सठेड़ी का है जहां रात्रि के समय बेखौफ चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के ताले तोड़कर इनवर्टर बैट्री, बीपी मशीन दवाईयां आदि सामान चुराकर सनसनी फैला दी, स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी सविता रानी और ग्राम प्रधान सठेड़ी शिवकांत त्यागी ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच करने में जुट्टी है।

रामपुरी में हुआ तड़का वध और फुलवारी लीला का बहुत सुंदर मंचन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर: रामपुरी एकता शक्ति धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में रामपुरी मुजफ्फरनगर में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 3 अक्टूबर 2024 की रात्रि को ताड़का वध वह फुलवारी लीला का बहुत सुंदर दृश्य अभिनय कर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनय कर्ताओं के अभिनय को देखकर सभी दर्शन मंत्र मुक्त हो गए और प्रभु श्री राम की जय जयकार करने लगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल प्रसिद्ध समाजसेवी कुश पुरी और मां शाकंभरी सेवा समिति से अंगेश धीमान उपस्थित रहे सर्वप्रथम पिता काटकर गणेश वंदना कर मंचन का शुभारंभ कराया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के साथ-साथ कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी महामंत्री नीरज कौशिक उपाध्यक्ष रवी धीमन प्रमोद पाल संयोजक विजय जोशी मनोज लेमन देवेंद्र धीमान पूर्व सभासद नीरज शर्मा शौर्य सिंह गगन जिंदल माधव सिंह सोलंकी ज्ञानेंद्र तिवारी विकास नाग्यान सक्षम त्यागी सत्येंद्र त्यागी विपिन त्यागी राकेश प्रजापति आयुष पाल वंश उदय ठाकुर विकास ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

प्रतिदिन दर्जनों गांवों में लगेगा कैम्प,राजस्व अधिकारी समस्याएं सुनकर करेंगे निराकरण: एसडीएम सदर

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर सदर तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए खतौनी शुद्धिकरण का कार्य शुक्रवार आज से शुरू कर दिया जिसमें किसान जिनकी खतौनी में किसी भी कारणवश कोई त्रुटि है उसका निराकरण कराया जाएगा। उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार से खतौनी शुद्धिकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसान भाइयों की खतौनी में कोई नाम या अंश गलत है या अन्य किसी कारण से वारिसान में कुछ त्रुटि है वह किसान भाई अपने लेखपालों से संपर्क कर ले और साक्ष्य व प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी के यहां प्रस्तुत करें और गांव गांव जाकर खुली बैठक करके किसानोंने की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गावों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व संबंधित अधिकारियों और हम सब प्रति एक दिन दर्जनों गांव में जाकर खतौनी शुद्धिकरण का कार्य आरंभ करेंगे। इसलिए सभी किसान भाई अपनी खतौनी मैं शुद्धिकरण अवश्य करा लें।

भाजपा राज में प्रदेश के युवाओं का भविष्य हुआ अंधकारमय: डा. गिरीश

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एव राष्ट्रीय लोकसत्ता पार्टी के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने उप चुनाव से पूर्व भाजपा पर भ्रष्ट्राचार, बेरोजगारी एवं किसानों के साथ सौतेले व्यवहार को लेकर जमकर तंज कसा हैं। केन्द्र व प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर नोजवानों के भविष्य को बरबाद करने एवं भ्रष्ट्राचार को चरम पर लाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार का आगामी उप चुनाव में पराजित करने की बात कही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. गिरीश एवं पार्टी के राज्य सचिव का. अरविन्द राज स्वरूप ने मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश में काबिज भाजपा की योगी सरकार पर जमकर बरसे।

उप चुनाव से पूर्व तमाम राजनितिक पार्टी एवं अराजनितिक पाटीर्यां सत्ता हासिल करने के लिए जुगत भिडाने में लगी हुई हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यूपी ने भी प्रदेश में पहली बार सियासी मैदान में अपने सियासी खिलाडियों को उतारकर भाजपा का इलाज करने का दावा किया हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एव राष्ट्रीय लोकसत्ता पार्टी उत्तर प्रदेश के नौजवानों एवं किसानों के हित में कार्य करने के लिए सियासी मैदान में आने की बात कही। राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि चुनाव कोई भी हो वह गरीब, दलितों, अल्पसंख्यकों, युवाओं, किसानों एवं मेहनतकशों के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित होता हैं। उन्होने कहा कि आज के दौर में युवा रोजगार के अभाव में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। पढ़ाई एवं इलाज सब प्राईवेट कर दिये गए हैं और इनके बेहद महंगे होने से गरीब वंचित हो रहे हैं।

दबंग लोग दलितों अल्पसंख्यकों और कमजोर लोगों पर भारी जुल्म ढा रहे है। महिलाओं और बच्चियों तक को बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की त्रासदी झेलनी पड़ रही है। अनेक जगह आरोपी दबंगों को बचाया जा रहा है और बुलडोजर की कार्यवाही राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ की जा रही हैं। फर्जी एंकाउटर्स न्यायिक प्रणाली को ही रोद रहे हैं। कानून व्यवस्था चरमरा कर रह गयी है। पुलिस प्रशासन पर से जनता का विश्वास हठ सा गया है। भ्रष्ट्राचार सातवें आसमान पर है। जातीय जनगणना के लिए व्यापक आवाजे उठ रही हैं, पर सरकार टालमटोल कर रही है। तमाम समस्याओं से मुह चुरा रही डबल इंजन सरकार शिगूफेबाजी कर रही है। वन नेशन वन इलेक्सन उनका ऐसा ही नया शिगूफा है। राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं की गयी है। गैस सिलेन्डर के दाम बढ़ाए गए हैं और टोल टेक्स बढ़ाने की तैयारी है। इससे महंगाई और बढ़ेगी, विकास रुकेगा और बेरोजगारी में बढ़ोत्तरी होगी ही। इन सवालों का समाधान कर जनता को राहत प्रदान करने के बजाय शासक दल भाजपा और उसके समर्थक संगठन सामाजिक विभाजन कर वोट की राजनीति कर रहे हैं। गाय के नाम पर निदोर्षों की हत्या की जा रही है। धर्मस्थलों की आड़ में राजनीतिक रोटियाँ सेंकी जा रही हैं। हद तो तब हो गयी जब मंदिरों से साई बाबा की मूर्तियों तक हटा दी गई। अफसोस यह है कि इन सवालों पर सपा कांग्रेस और बसपा जैसी पार्टियां खामोश हैं। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर गिरीश, प्रदेश सचिव अरविंद राज स्वरूप, जिला सचिव शाहनवाज खान, छोटे खा, राष्ट्रीय संयोजक आरसी गहरा प्रदेश अध्यक्ष एसएस राही जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश व अन्य कार्येकर्ता मौजूद रहे।

मीरापुर विधान सभा की बदल देंगे सूरत: इंजीनियर आरपी सिंह

मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधान सभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का दावा किया हैं। उन्होने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एव राष्ट्रीय लोकसत्ता पार्टी गठबंधन ने इस सीट पर शिक्षित और संघर्षशील साथी इंजीनियर आरपी सिंह अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है वे भाकपा के चुनाव निशान हसिया बाल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। चुनावी दौर में भारतीय कम्युनिस्ट पाटी व लोक सत्ता पार्टी संयुक्त रूप से क्षेत्रीय समस्याओं के मुद्दों को लेकर ही जनता के बीच जायेगी। उन्होने कहा कि आज तक चुनावी दौर में तमाम राजनितिक पार्टी और अराजनितिक पार्टी क्षेत्रीय मुद्दो को लेकर जनता के बीच नही गई, बल्कि हिन्दू मुस्ल्मि एवं जातियों के विभाजन का मुद्दा जनता के बीच उठाकर सत्ता हासिल करने का खेल खेला जाता हैं। उन्होने कहा कि मीरापुर विधान सभा सीट के क्षेत्रवासियों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाकर मीरापुर विधान सभा को एक नया रूप देकर सत्ताधारी पाटीर्यों को विकास का असली आइना दिखाने का काम किया जायेगा।

नगर सर्जन से नगरोदय तक, मीनाक्षी स्वरूप लाई विकास का प्लान

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप नगरीय विकास के अपने संकल्प को साधने के लिए नगर सर्जन से नगरोदय तक विभिन्न योजना के सहारे जनहित में 56 प्रस्तावों का एजेंडा लेकर आई हैं। चेयरपर्सनी की हरी झण्डी मिलने के बाद बोर्ड बैठक का एजेंडा जारी कर दिया है। इसमें शहर के तीन चौराहों का सौन्दर्यकरण कराने, हाईमास्ट लाइटों को बदलने के साथ ही सड़कों को गडढामुक्त करने और पेयजलापूर्ति तथा पथ प्रकाश व्यवस्था को संवारने का प्लान शामिल किया है।

नगरपालिका परिषद् की आगामी बोर्ड बैठक के सहारे नगर विकास के कार्यों और कार्ययोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए पालिका प्रशासन ने एजेंडा जारी कर दिया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की स्वीकृति के बाद ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने 56 प्रस्ताव वाला एजेंडा जारी किया है। इस एजेंडा को पारित करने के लिए सात अक्टूबर को प्रात: 11 बजे बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है। एजेंडा के साथ गत कार्यवाही की पुष्टि के लिए जुलाई माह में सम्पन्न हुई बोर्ड मीटिंग की प्रोसेडिंग भी सभासदों को भेजी गई है।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि सात अक्टूबर को प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से लेकर मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना तक की विकास कार्ययोजना को पारित कराने के लिए प्रस्ताव शामिल किये गये हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ, सबका विकास और सभी का विश्वास को आधार बनाकर पूरे नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक प्रस्तावों को शामिल किया गया है। शहर के कूकड़ा, विश्वकर्मा और अलमासपुर चौराहों के सौन्दर्यकरण का काम हम आगामी दिनों में करने जा रहे हैं।

इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी हाईमास्ट लाइटों में जल रही सोडियम फ्लड लाइटों को भी एलईडी लाइटों से परिवर्तित करने की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए 120 हाईमास्ट सोडियम फ्लड लाइटों को हम 170-200 वॉट की एलईडी लाइटों से बदलने जा रहे हैं। इस पर करीब 32.21 लाख रुपये खर्च होंगे। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण शहरी क्षेत्र की अनेक संड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, इनमें सरकूलर रोड, कोर्ट रोड, अंसारी रोड, गांधी कालोनी, खालापार और रामलीला टिल्ला की सड़कों का पेंच मरम्मत ;गडढा मुक्तद्ध करने के लिए 12.27 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। पेयजलापूर्ति सुधार के लिए शहीद चौक खालापार में 10 एचपी का नया नलकूप, स्टेडियम गेट के पास नलकूप का रिबोर होगा।

शहर में लगे 110 वाटर कूलरों के आगामी वित्तीय वर्ष में रखरखाव और मरम्मत के लिए 49.84 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। नगर सृजन योजना में सीमा विस्तारित क्षेत्र में 44 विकास कार्य कराये जा रहे हैं। वैश्विक नगरोदय योजना में एक साल का प्लान और पांच साल का विजन लेकर कार्ययोजना लाई गई है। एफएसटीपी प्लांट किदवईनगर के संचालन के लिए आउटसोर्स व्यवस्था को हरी झंडी, कांवड़ यात्रा में हुए कार्यों, लोकसभा चुनाव में बूथों को तैयार करने के कार्य के भुगतान, इसके साथ ही कर्मचारियों को ठण्डी वर्दी का भुगतान और उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान को भी स्वीकृति के लिए बोर्ड के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे नगर के हित के लिए हम लगातार काम करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद जताई कि नगरवासियों के हित का यह एजेंडा सात अक्टूबर को सर्वसहमति से पारित होगा और आगामी दिनों में हम इन कार्यों के सहारे अपने शहर को ऐतिहासिक विकास देने में सफल होंगे।

देश के महानायकों की जयंती धूमधाम से मनाई

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर ।जवाहरलाल नेहरू स्मृति इंटर कॉलेज रवापुरी सठेडी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत पर अपने विचार व्यक्त किया तथा उनसे संबंधित घटनाओं व संस्मरणों को सुनाया प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने देश के दोनों महानायकों की जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगों को सुनाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा छुआछूत से ऊपर उठकर समाज में समरसता कायम करने का आजीवन कार्य किया ।

महात्मा गांधी जी की दृष्टि में स्वच्छता आजादी से ज्यादा जरूरी थी उन्होंने स्वच्छता व सफाई को जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाया था ,क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्रों से आवाह्न किया कि वह अभी से स्वच्छता को अपने जीवन में आवश्यक रूप से शामिल करें। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को विनम्रता, त्याग व शालीनता की मूर्ति बताया । इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाएं तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विज्ञान अध्यापक रविंद्र शर्मा ने किया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।