मां दुर्गा के खिलाफ सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
![]()
अमेठी में शारदीय नवरात्रि के दौरान एक युवक ने मां दुर्गा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।टिप्पणी के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया जिसके बाद मुंशीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल ये पूरा मामला जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ इसी थाना क्षेत्र के जलामा गांव के रहने वाले विकास मौर्य पुत्र राम सुधार मौर्य ने शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी।पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों के आक्रोश उत्पन्न हो गया।बीती शाम करनी सेना समेत कई हिन्दू संगठनों के नेता मुंशीगंज थाने पहुचें और आरोपी विकास मौर्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी।तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।आज सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।अब पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।
Oct 06 2024, 20:42