इन्वर्टर का प्लग लगाते समय युवक झुलसा,हुई मौत

भेटुआ ,अमेठी के भेटुआ सीएचसी पर तैनात स्टाप नर्स शशिबाला जिनके पति कुलदीप सिंह उम्र 35 वर्ष जो की दोपहर 1 बजे आवास में लगा इन्वर्टर का प्लग खराब होने से उसको बनानेवके लिए कुलदीप ने प्लग निकलकर उसको लगाना चाहा जिसमे करंट उनके हाथ में लग जाने के कारण वे झुलस गए जिसको तुरन्त लोगों ने सीएचसी भेटुआ पहुँचाया।

जिनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसको रेफर कर दिया परिजनों ने घायल को मुंशीगंज के संजय गाँधी अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा पर चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया मृतक कुलदीप का निवास स्थान गाँधी नगर जायस के पास पतई हैं उनके परिजन मृतक को उनके पैतृक आवास पतई लेकर गए।

मां दुर्गा के खिलाफ सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

अमेठी में शारदीय नवरात्रि के दौरान एक युवक ने मां दुर्गा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।टिप्पणी के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया जिसके बाद मुंशीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ इसी थाना क्षेत्र के जलामा गांव के रहने वाले विकास मौर्य पुत्र राम सुधार मौर्य ने शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी।पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों के आक्रोश उत्पन्न हो गया।बीती शाम करनी सेना समेत कई हिन्दू संगठनों के नेता मुंशीगंज थाने पहुचें और आरोपी विकास मौर्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी।तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।आज सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।अब पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।

अमेठी में पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए स्मृति ईरानी ने मंदिरों के लिए भेजा पूजन सामग्री

अमेठी।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोक सभा से भले ही चुनाव हार गई है। बावजूद इसके स्मृति ईरानी का अमेठी से रिश्ता बरकरार है।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मृति ईरानी ने शारदीय नव रात्र पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में पूजन सामग्री के साथ माता रानी के श्रंगार के सामान व पुजारियों के लिए फलाहार भेजा है।जिसके बाद अमेठी के भाजपा नेता उन सामग्रियों को मंदिरों तक पहुँचाने में जुटे हुए है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से हर नवरात्र की तरह इस बार भी संसदीय क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों के लिए पूजन सामग्री की किट भेजी गई है। स्मृति ईरानी द्वारा भेजी गई कीट में पूजन सामग्री, माता रानी के श्रंगार का सामान व पुजारियों के लिए फल आदि भेजा गया है।बीजेपी पदाधिकारियों को सामग्री वितरण की जिम्मेदारी दी गई है।कार्यकर्ताओं द्वारा सामग्री देवी मंदिरों तक पहुंचाया जा रहा है।

पूजन सामग्री में नारियल, हवन सामग्री, रेवड़ी, धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपूर, घी,गुड़, रोली, चंदन,सिंदूर, कलावा, इलायची दाना,रुई बत्ती, माचिस, माता रानी के लिए बड़ी चुनरी,अनार, केला, सेव, पंचमेवा, अक्षत व डलिया शामिल है।

बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विषु मिश्रा ने बताया कि पूर्व सांसद ने नवरात्र पर माता रानी से यही प्रार्थना है कि अपनी अमेठी खुशहाली के रास्ते पर चलते हुए विकास व तरक्की का नया कीर्तिमान हर दिन बनाने में कामयाब हो।सांसद द्वारा भेजे गए सामानों को जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला,युवा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा समेत कई बड़े नेता मंदिर मंदिर जाकर सांसद द्वारा भेजे गए सामानों को पुजारियों तक पहुँचा रहे है।

जनता की समस्याए दूर करना,हमारी प्रथमिकता: अजित कुमार यादव

भेटुआ ।अमेठी। कांग्रेस का संगठन मजबूत बने। लोगो से संवाद करे। जनता की समस्याए जाने और दूर करने के लिए शिकायत पत्र ले। शिकायत निस्तारण सुनिश्चित ही कांग्रेस की प्राथमिकता है। उक्त बात यशोदा देवी इण्टर कालेज नौगिरवा मे माह के पहले रविवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने कही।

उन्होने कहा कि बैठक मे कार्यकर्ताओ का आना अति आवश्यक है। ताकि संवाद महीनेभर का बना रहे। काग्रेस के अनुषागिक संगठन के बैठक मे शामिल हो। उन्हे आमंत्रित किया जाता है। दैवीय आपदा के मामला प्रकाश मे आये।ऐसे मामलो मे संगठन मौके पर पहुंचेगा। कांग्रेस पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल और अमेठी कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी शिरकत करेगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओ के प्रस्ताव पर कार्य होगा।

ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्षो के पास शिकायत, समस्याए ,बिकास के प्रस्ताव अपने पास रखे। ताकि समय-समय पर पार्टी की मांग पर भेजा जा सके। कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ को आगाह किया। कि तीन बैठक मे ना शमिल होना साबित करता है कि संगठन मे काम करने के इच्छा शक्ति नही है। "बूथ और यूथ "मजबूत करने की बात कही। कांग्रेस कार्यकर्ताओ से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाद किया। कार्यक्रम मे ब्लाक कांग्रेस सचिव हर्ष कुमार मिश्र,बिजय कुमार तिवारी,बृहम प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिवबहादुर मौर्य, बिनोद कुमार सिंह,राम भुआल कोरी आदि सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही। कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र ने बैठक का संचालन किया।

संग्रामपुर: कांग्रेस की मासिक बैठक में जनसमस्याओं का समाधान

अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जनसमस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि सभी समस्याओं को केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज भेजकर सांसद जी को अवगत कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।बैठक में प्रमुख नेताओं में राजीव सिंह कसारा, शुभम् सिंह (यूथ जिलाध्यक्ष अमेठी), लोहा सिंह, हीरामणि कनौजिया (ब्लॉक उपाध्यक्ष), बृजेश मिश्रा, सुरेश शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, अभिषेक सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, बलराम वर्मा (पूर्व ब्लाक प्रमुख), जियालाल, वीर यादव, और उदय प्रताप वर्मा शामिल रहे।सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया और विभिन्न मुद्दों जैसे सड़क, जल, और स्वास्थ्य सेवाओं पर अपनी आवाज उठाई। नेताओं ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

बैठक के दौरान बृजेश मिश्रा ने कहा, "आज की बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है ताकि हम अपने क्षेत्र की समस्याओं को सही तरीके से उजागर कर सकें।"उन्होंने यह भी कहा, "हम सांसद जी को जनसमस्याओं से अवगत कराकर समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, ताकि उन्हें राहत मिल सके।" बृजेश ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें पार्टी के माध्यम से उजागर करें।

सुरेश शुक्ला ने कहा, "हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दे जनता के हित में हैं। हमारी प्राथमिकता जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। हम सांसद जी को इन समस्याओं से अवगत कराएंगे ताकि वे भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठा सकें। कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है, और हम मिलकर हर समस्या का समाधान निकालेंगे।"

उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता के बीच अधिक सक्रिय रहना चाहिए और समस्याओं को सीधे उनसे सुनना चाहिए। "हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों की आवाज बनें," उन्होंने जोड़ा।

*डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, शिकायतों का समय से निस्तारण के दिए निर्देश*

अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।

आज तहसील तिलोई में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा निशुल्क मिनी किट बीज वितरण योजना के अंतर्गत 10 किसानों क्रमशः रामनाथ शुक्ला, राकेश कुमार ओझा, सुखराज, सियाराम, रईसुल जमा, सियाराम, सूर्यमणि तिवारी, रामऔसान, लक्ष्मीकांत तथा शिवानंद को निशुल्क सरसों बीज किट का वितरण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*3 सालों से दिव्यांगता क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं अनुदान के लिए प्रस्ताव यथाशीघ्र करें प्रस्तुत*

अमेठी- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के स्वैच्छिक संस्थाएं जो विगत 03 वर्षो से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही है, वह संस्थाएं विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अनुदान प्रस्ताव सभी औपचारिकताओं सहित यथाशीघ्र जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, अमेठी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिससे संस्थाओं को प्रचार-प्रसार मद में धनावंटन हेतु प्रस्ताव निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 इन्दिरा भवन लखनऊ को प्रेषित किया जा सके।

*मिशन शक्ति फेज 5 का शुभारंभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया जागरूक*

अमेठी- जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन को लेकर नवरात्र पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5 का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय ताला विकासखंड अमेठी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव द्वारा बालक एवं बालिकाओं को देश प्रदेश के संवैधानिक एवं प्रशासनिक पदों पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया गया, चाइल्ड लाइन टीम से रुचि सिंह ने महिलाओं के कानूनी अधिकार, शिक्षा का आधिकारिक, संपत्ति का अधिकार, वोट देने का अधिकार, समान वेतन पाने का अधिकार शामिल है की जानकारी दिया। बेबी सिंह ने 1098, 102, 108, 1090, 181, 1076, 112 की जानकारी देकर जागरूक किया। विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र तिवारी एवं स्टाफ ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर वसूली एवं राजस्व कार्यो की किया समीक्षा

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत देय, खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, नगर निकाय, स्टाम्प ड्यूटी, बाट-माप, जी0एस0टी0 सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभाग को सुधार लाने के निर्देश दिये। जीएसटी की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जीएसटी वसूली में तेजी लाने एवं लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देशित किया।

स्टाम्प वसूली की समीक्षा में जिलाधिकारी ने स्टाम्प की कमी की सम्बन्धित निर्गत आर0सी0 की वसूली कराये जाने एवं लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति हेतु एआईजी स्टाम्प को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, रिट याचिकाओं, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलवार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तथा शिकायतकर्ता को भी इससे अवगत कराया जाये।

शिकायतकतार्ओं द्वारा फीड बैक दिये जाने पर उन बिन्दुओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों जैसे तालाबों, चारागाहों, चकरोडों आदि पर जो भी अवैध कब्जे किये गये उनको चिन्हित कर अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों को बेदखल किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा किया एवं लंबित वादों को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अन्त में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिन विभागों द्वारा आरसी जारी की गयी है राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी वसूली सुनिश्चित करायें।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसलिये सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज -05 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज तृतीय दिन महिला के जीवन के सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली महिलाओं के बारे में वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा मार्डन उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्नी बैजल संभावा विकास क्षेत्र गौरीगंज में छात्र-छात्राओं के बीच संवाद किया गया।

उपस्थित सभी बालक और बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन योजना की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। केस वर्कर पूजा देवी द्वारा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 112, 102, 108, 1098, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर से गायत्री देवी, केस वर्कर पूजा देवी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. वसीम, शिक्षक अर्जुन मौर्य, मोहन कनौजिया ने कार्यक्रम को सफल बनाया।