*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण, कार्यक्रम का सजीव प्रसारण*
गोंडा- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त हस्तांतरण का सजीव प्रसारण एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ धनराशि कृषकों के खाते में भेजी गई। कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय कृषि मंत्री, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र आदि ने कृषकों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर के सौजन्य से किया गया। उन्होंने जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं पीएम कुसुम, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, कृषक उत्पादक संगठनों का गठन एवं कार्यों से अवगत कराया। डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने हैप्पी सीडर से रबी फसलों की बुवाई करने तथा फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने दलहनी व तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, तोरिया एवं सरसों की खेती, धान में समसामयिक कार्य, गेहूं की उन्नत कृषि तकनीक आदि, डॉ.अजीत सिंह वत्स ने धान में फसल सुरक्षा प्रबंध, डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बकरी पालन एवं कुटकुट पालन, डॉ. मनोज कुमार सिंह ने पुराने बागों का जीर्णोद्धार, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने मृदा परीक्षण एवं मृदा उर्वरता, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मिश्रित मत्स्य पालन की जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में चयनित प्रगतिशील कृषकों अकील अहमद,मेलाराम यादव आदि को प्रदर्शन हेतु तोरिया बीज निशुल्क वितरित किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के आरपीएन सिंह, रवि सिंह प्रभारी बीज गोदाम,रोहित कुमार सिंह बीटीएम,राजेश जायसवाल बीटीएम,रजनीश मिश्रा, दिलीप कुमार वर्मा,कमलेंद्र सिंह एटीएम,आशीष शुक्ला एटीएम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनोद कुमार तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, बालिका शर्मा आदि सहित भारी संख्या में प्रगतिशील कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा तथा कृषक वैज्ञानिक संवाद में प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त की।
Oct 06 2024, 16:23