बोकारो जिले के माराफारी थाना अंतर्गत आजाद नगर में विशेष समुदाय के युवक ने हिंदुसमाज के युवक को चाकू से गोद कर किया जख्मी
# बीजीएच मे कराया भर्ती
# जख्मी युवक की हालत गंभीर
# 72 घंटे मे गिरफ्तार करने का डीएसपी ने दिया आश्वासन  माराफारी थाना क्षेत्र की घटना

चास ( बोकारो) डेस्क: बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना माराफारी थाना क्षेत्र की है. जख्मी युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप मे की गईं है. घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया है, मौके पर मुख्यालय डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गये है. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया की अंकित अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था, तभी कुछ लोग आये तथा कहासूनी करते हुए उसपर चाकू से हमला कर दिए. हमले मे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीएसपी ने उग्र लोगों से 72 घंटे के अंदर किसी भी कीमत पर गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है. घटना शनिवार की देर रात की है.


रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विभिन्न सफाई और पौधारोपण अभियान चलाए
चास (बोकारो) डेस्क:    वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में " स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। स्वच्छता पर ध्यान हाल में ही इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), सुश्री श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए। संयंत्र परिसर के अंदर पहल वेदांता ई एस एल स्टील के कई कर्मचारियों ने स्वच्छता नारे, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कई ने प्लॉकिंग नामक एक अनूठी सामुदायिक पैदल यात्रा में भाग लिया। प्लैंकिंग के दौरान लोग अपने रास्ते में पड़े कूड़े को उठाते हुए चलते हैं - यह एक ऐसा संयोजन है जिसने 100 देशों को प्रभावित किया है क्योंकि यह मार्ग की सफाई करते समय अधिक कैलोरी जलाने में मदद करता है। साथ ही, उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और पर्यावरण चेतना पर स्वच्छता शपथ ली। स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने संयंत्र और उसके आसपास स्वच्छता ही सेवा अभियान की पहल पर कहा, "हम वेदांता ई एस एल में स्वच्छता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। इससे पहले हमने अपने सभी कर्मचारियों - चाहे वे विभागाध्यक्ष हों या कर्मचारी हों - में इस अभ्यास को विकसित करने के लिए कई पहल की थीं और अब यह फलदायी हो रहा है। स्वच्छता अब वेदांता ई एस एल संस्कृति का हिस्सा है और हमें इस पर गर्व है। वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड के बारे में झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित, वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट संचालित करती है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई तरह के उत्पादों का उत्पादन करती है। यह प्लांट कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है और विश्व स्तरीय उत्पाद और सेवाएँ देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाता है।
दूसरी पत्नी को दहेज के लिए पति ,सौतेला बेटा,देवर मिलकर घर से निकाला

चास (बोकारो)डेस्क:     बोकारो के सेक्टर 3डी के आवास संख्या 126 निवासी मानिक दास ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. यह मामला सिटी थाना क्षेत्र का है. मालूम हो की मानिक दास की ये दूसरी पत्नी है, जिसे उसने घर से निकाल दिया है. मालूम हो की मानिक दास की पूर्व मे शादी हुई थी जिसकी पहली पत्नी की मौत हो गईं, इसके बाद उसने तीन साल पूर्व दूसरी लड़की से शादी कर ली, दूसरी पत्नी से भी एक बच्चे है. अब दहेज के लिए पति, सौतेला बेटा, देवर आदि प्रताड़ित करने लगे है. दूसरी पत्नी रानी दास ने बताया कि उसे घर मे घुसने से मना कर दिया गया है, उसे देखते ही घर मे ताला लगा दिया गया है. रानी दास अब इस मामले को लेकर महिला समिति से लिखित शिकायत की है. इस मामले को लेकर महिला समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी किन्नर ने कहा की समिति इसे न्याय दिलाने के लिए आगे आई है. इस महिला के साथ अन्याय हो रही है. वही घटनास्थल पहुंचे सिटी थाना पुलिस ने मानिक दास से बात करके 10 दिन का समय लेते हुए महिला को उसका पति दूसरे जगह रखने और खर्च देने की बात कही ।
चौकीदार संवर्ग सीधी नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

चास (बोकारो)डेस्क: चौकीदार संवर्ग की जिला अंतर्गत सीधी नियुक्ति हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा आज से सेक्टर 12 स्थित जैप 4 मैदान में शुरू कर दी गईं है। अभ्यर्थियों को क्रमवार प्रक्रिया पूरी करते हुए दौड़ में शामिल कराया जा रहा है।मौके पर प्रशासन द्वारा पेयजल, ओआरएस,मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था की गई है। जानकारी हो कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 564 अभ्यर्थी शामिल होने हैं। आज 160 अभ्यार्थी मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खालखो, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर आदि उपस्थित है।


रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
नावाडीह प्रखंड में अबूआ आवास के नाम मांगने वाले रिश्वतखोर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

चास(बोकारो) डेस्क: नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मुखिया पति सुंदर महतो ने आबुआ आवास के नाम पर बुआ आवास लाभुक से रिश्वत लेते पकड़ा गया इस अभियान में एसीबी की बड़ी भूमिका है एसीबी को गुप्त सूचना मिली थी की नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मुखिया पति सुंदर महतो के द्वारा लाभुक के ऊपर दवाब बनाकर 10000 हजार रूपये रिश्वत का मांग किया जा रहा है जिसकी सूचना लाभुक के परिजन ने एसीबी को दिया जिस पर एसीबी ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर करवाई की जब एसीबी की टीम ने मुखिया पति सुंदर महतो को घेरने की कोशिश की तो इसकी भनक सुंदर महतो को लगते ही भागने की नाकाम कोशिश करने लगा तभी एसीबी की टीम ने खदेड़ कर रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए अपने साथ ले गई ।
स्लग सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही चित्कार से दहला पूरा गांव
आत्महत्या की आशंका, जांच शुरूड्यूटी शुरू होते ही घटी थी घटना चास(बोकारो) डेस्क: रांची के सैम्बो कैम्प में बोकारो जिले के घटियाली पंचायत के रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने अपने ही सर्विस आर्म्स से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली । बताया जा रहा है की जवान राहुल कुमार मल्लिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत था जब जवान का शव बोकारो पहुंचा. शव पहुँचते ही गांव के ग्रामीण में सन्नाटा पसर गया.जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मालूम हो की राहुल कुमार अभी दो दिन पूर्व घर से ड्यूटी पर लौटा था. शाम 4 बजे से उसकी ड्यूटी शुरू ही हुई थी की 4.20 मे उसकी गोली लगने से मौत हो गईं. घटना कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है,जवान राहुल कुमार लगभग 32 वर्ष के बताए जा रहे हैं राहुल अपने पीछे लगभग एक महीने का बच्चा छोड़ गया है वैसे इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है.पूर्व जिला परिषद संजय कुमार ने शोक प्रकट करते हुए जांच की मांग की । वहीं पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । शव बोकारो पहुंचते ही बोकारो सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान के साथ सेक्टर 12 पुलिस भी मौजूद रहे । रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार 
विस्थापित अप्रेंटिस संघ का अनिश्चित कालीन धरना
चास (बोकारो ) डेस्क: विस्थापित अप्रैटिस संघ ने नियोजन समेत अन्य मांगो को लेकर आज सेल के डायरेक्टर इंचार्ज बी के तिवारी के आवास के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है. जिसके कारण चास से नया मोड़ जाने वाली सडक वन वे हो गया है.संघ के नेता प्रदीप सोरेन ने कहा की हम सभी नियोजन की मांग को लेकर आंदोलित रहे है, वर्तमान मे बिकल्पित सेवा पर भी तैयार है, लेकिन हमारी मांगे प्रबंधन द्वारा नहीं मानी जा रही है. उन्होंने कहा की न्याय नहीं मिला तो उगवादी बनेगे लेकिन पब्लिक का नुकसान नहीं बल्कि सेल के अधिकारियों को टारगेट करेंगें. दूसरी ओर संघ के नेता अमोद कुमार ने कहा की प्रबंधन हमारी कुछ मांगो पर विचार तो किया लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है. बाइट 1.प्रदीप सोरेन बाइट 2.अमोद कुमार
ईसीआरएमयू, आरकेटीए, एआईआरटीयू तथा ओबीसी संगठन छोड़ कर सैंकड़ों रेलकर्मियों ईसीआरकेयू से जुड़े

ताकतवर सरकार से लड़ने के लिए ताकतवर यूनियन बनाने आए हैं - राजेश कुमार

चास(बोकारो)डेस्क: धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने किया तथा सहयोग सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने किया। इस मौके पर ईसीआरएमयू, आरकेटीए, एआईआरटीयू तथा ओबीसी एशोसिएशन आदि के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्य अपने पूर्व के संगठन को छोड़ कर ईसीआरकेयू से जुड़े। ईसीआरकेयू के केन्द्रीय नेतृत्व और विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने इन नये युवाओं को पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ईसीआरएमयू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में ईसीआरकेयू की कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हितों व अधिकारों की लड़ाई में समर्पित अनुशासित कैडर के प्रति रेलकर्मियों की आस्था और विश्वास में काफी वृद्धि हुई है। रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संघर्ष को ईसीआरकेयू के झंडे तले एकजुट होकर मजबूती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है। हम सभी बिना किसी शर्त और बिना किसी स्वार्थ के अपने रेल कर्मचारी परिवार को मजबूत करने आए हैं । हम सभी का एकमात्र उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है ताकि यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू बहुमत लाकर अपनी दमदार उपस्थिति पुनः साबित कर सके। ईसीआरकेयू में हमें पूरा सम्मान मिलेगा और हम मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। ‌‌ यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि युवा रेलकर्मियों से रेलवे खचाखच भरे रेलवे ऑडिटोरियम भरा हुआ था जिसमें अपनी बात रखते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने ईसीआरएमयू के महामंत्री बी के सिंह को एक महान त्यागी व्यक्तित्व के रूप में वर्णित करते हुए कहा कि उन्होंने समय की पहचान करते हुए बहुमूल्य निर्णय लेते हुए ईसीआरकेयू को अपना समर्थन देते हुए आगामी चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है। यह ईसीआरकेयू के लिए महत्वपूर्ण क्षण है कि विभिन्न यूनियनों और एशोसिएशन के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों ने आज ईसीआरकेयू के झंडे तले आकर इस मंडल में रेलकर्मियों की ताकत का प्रदर्शन किया है। अब रेलकर्मियों की मंडल स्तर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन के समक्ष व्यापक दबाव बनाया जा सकेगा। हमारा लक्ष्य है कि राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पूर्ण रूप से ओ पी एस को लागू हो, आठवें वेतन आयोग का गठन हो, एल डी सी ई ओपन टू ऑल पद्धति लागू हो, ट्रैकमेन्टेनर को 4600 ग्रेड पे तक की पदोन्नति देने, कर्मचारियों के कमी के कारण काम के बढ़ते दबाव को सरल करने के लिए नये बहाली हो आदि। इस अवसर पर ईसीआरएमयू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार राकेश कुमार, मो वसीम, धीरेंद्र कुमार,अजय कुमार,अमित कुमार,जवाहर लाल, शंभु कुमार,संजय कुमार, राहुल, अंजनी कुमार, सोनु कुमार, कन्हैया पासवान, आर के निराला, संजय शर्मा, सुरेश महतो, आर के सिंह, विनोद कुमार, शांतनु कुमार, यू एस सिन्हा, बी बी कुमार, मुकेश कुमार, शशांक कुमार अश्विनी, चंदन कुमार, आर बी सिन्हा, ईसीआरकेयू के संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और सोमेन दत्ता, वरीय सदस्य ए के दा, टी के साहु, लाईन शाखा सचिव जे के साव, शाखा वन के अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शाखा टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास, बी बी सिंह, महेन्द्र महतो, सरयू प्रसाद, मुकेश लाल, एन सी राय,चमारी राम, साकिब, सुदर्शन,पिंटू नंदन, नागेन्द्र,दिलीप,सी एस प्रसाद, प्रशांत, भानु, रंजीत, राजीव,जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी, रितलाल, परमेश्वर, शिवकुमार,आजाद, अमित,राजकुमार,बिन्दु,नीलू, रूचि, सुजाता,सपना,मधु,कल्पना,वर्षा, संजू, अंजनी, पूजा सहित सैंकड़ों रेलकर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:अमरनाथ पोद्दार
विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिए युवा शक्ति की नई ऊर्जा की जरूरत - मो ज़्याऊद्दीन

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार संध्या को धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा के देखरेख में धनबाद स्थित ईसीआरकेयू के तीनों शाखाओं के युवा समितियों के सक्रिय सदस्य पूरे उत्साह के साथ रेलवे ऑडिटोरियम में तैयारियों में लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के प्रति जानकारी देते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि संगठन की सामान्य गतिविधियों के तहत युवा रेलकर्मियों की यह सम्मेलन आयोजित की जा रही है। इस सम्मेलन में सभी युवा रेलकर्मी आमंत्रित हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है। क्योंकि रेलकर्मियों की मंडल स्तर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन के समक्ष व्यापक दबाव बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पूर्ण रूप से ओ पी एस को लागू करना, आठवें वेतन आयोग का गठन करना, एल डी सी ई ओपन टू ऑल पद्धति को लागू करना, वर्तमान रेलकर्मियों पर काम के बढ़ते दबाव को सरल करने के लिए नये बहाली करने सहित कई मामलों पर आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति की नई ऊर्जा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही संघर्षशील संगठन रहा है। नये युवा पीढ़ी को संगठन से जुड़ने के लिए यह आयोजन एक प्रेरणा देने काम करेगा। इस अवसर पर उनके साथ ईसीआरकेयू के संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और सोमेन दत्ता, वरीय सदस्य ए के दा, टी के साहु, लाईन शाखा सचिव जे के साव, शाखा वन के अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शाखा टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास,सुदर्शन, पिंटू नंदन, नागेन्द्र, दिलीप, सी एस प्रसाद, प्रशांत, भानु, रंजीत, राजीव, जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी, रितलाल, परमेश्वर, शिवकुमार, आजाद, अमित, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:अमरनाथ पोद्दार
नारी सुरक्षा समान समिति झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष बनी राजकुमारी किन्नर
नारी सुरक्षा समान समिति झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अंजू सोनी ने बोकारो के बहूचर्चित राजकुमारी किन्नर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष अंजू सोनी ने कहा की इनके नेतृत्व मे महिलाओ को न्याय मिलेगा. यह संस्था महिलाओ की सुरक्षा, उनके घरेलू हिंसा, परेशानियों को दूर करने के लिए बनाई गईं है, संस्था को पुलिस द्वारा भी सहयोग मिलता है. जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद राजकुमारी किन्नर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गईं है, मै उसका ईमानदारी से निर्वहन करुँगी. महिलाओ के परेशानियों को दूर करने का मेरे द्वारा प्रयत्न होगा। बाइट- अंजू सोनी प्रदेश अध्यक्ष नारी सुरक्षा समान समिति, झारखंड