टिकट दो सीट लो, सुरेंदर कुमार ने अपने समर्थको को साथ लेकर भरी हुंकार,
डुमरी:टिकट दो सीट लो,की हुंकार के साथ तेरहपंथी कोठी इसरी बाजार में शुक्रवार को हुंकार बैठक डुमरी विधानसभा के युवा नेता सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एवं गोपाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित किया गया।संचालन कर्मठ युवा नेता दीपक श्रीवास्तव ने किया।युवा नेता सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सैकड़ों प्रबुद्ध जनों से कहा कि यदि आपसब का इसी तरह से आशीर्वाद मिला तो इस डुमरी विधानसभा का सीट आपके इस सेवक का होगा।क्योंकि मैं और मेरी अर्धांगनी जिप सदस्य सुनीता कुमारी काम पर विश्वास करते है नाम तो खुद ही रास्ता बनाता है।वहीं सुनीता कुमारी ने कहा कि जो भरोसा यहां की जनता ने हमसे किया था उससे बढ़कर मैने काम किया।अब आपलोग आशीर्वाद दीजिए कि मेरे पति विधायक बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सके।जबकि फूलचंद किस्कू ने कहा की वंशवाद को समाप्त करना है और अपने डुमरी से नामदार नही कामदार को विजय बनाना है इसके के लिए सुरेन्द्र को प्रत्याशी घोषित किया जाए। बाराडीह मुखिया प्रदीप वर्मा एवं तरंगा मुखिया प्रवीण पाण्डेय ने भी अपने संबोधन में डुमरी विधानसभा में बदलाव की बात करते हुए सुरेंद्र कुमार को भाजपा प्रत्याशी बनाने की हुंकार भरी।गोपाल विश्वकर्मा एवं दीपक श्रीवास्तव ने भी कहा कि हम केवल वोट देने के लिए नही बने है बल्कि वोट लेने वाले भी है।इसबार डुमरी में परिवर्तन भी लाना है।बैठक को भोला रवानी, दिनेश यादव नावाडीह और तेलों मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने भी संबोधित किया इसके अलावे दौलत, कुंदन,बिनोद महतो,जागेश्वर महतो,हीरालाल साव, संतोष विश्वकर्मा,भोला ठाकुर,प्रेमचंद नायक,योगराज बासुदेव गोप,छेदी साहू,मंगल टुडू,बीरेंद्र मरांडी,राजेंद्र पांडेय,राजेंद्र ठाकुर,कैलाश तुरी,फूलचंद पंडित,राजेश मुर्मू,राजेंद्र सोरेन सुरेंद्र सिंह लक्खी गुप्ता,मुक्ता माथुर, संगीता बरनवाल,मनीष बरनवाल सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।सुरेंद्र कुमार द्वारा अपने गुरुजनों को गीता देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रशांत कुमार,सुरेंद्र गुप्ता पंसस नेहा देवी,जागेश्वर महतो, गोबिंद किस्कू,टेकलाल कांदू सहित डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&& बैठक में उपस्थित अतिथि एवं उपस्थित लोग)
Oct 06 2024, 07:37