*कूड़ा फेंकने से ग्रामवासी परेशान, एडीएम को सौंपा ज्ञापन*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- ओबरा कालोनी से खैरटिया गाँव के मध्य रिहायसी इलाके मे ओबरा नगर पंचायत द्वारा कूड़ा-कचड़ा फेका जाता है। इससे उसके आस-पास के रहने वाले लोगो का जीना दुर्लभ हो गया है एवं तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है एवं आने-जाने वाले राहगीरो को नाक-मुंह बंद कर रास्ता पार करना पड़ता है। जिससे कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। इस विषय में नगर पंचायत ओबरा को कई बार मौखिक तौर पर एवं लिखित रूप में भी आवेदन दिया गया परन्तु वे कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे है।
इसी को लेकर ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में तहसील दिवस पर ओबरा तहसील में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि जल्द से जल्द संबंधित मामले में कार्रवाई हो। शिवदत्त दुबे ने एडीएम को बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए एवं जनता के स्वास्थय समस्या को ध्यान में रख कर नगर पंचायत ओबरा को मना किया जाये कि वह अपने निर्धारित स्थान पर कूड़े का निस्तारण करे और यहां पर कूड़ा फेकना बंद करे यदि वह ऐसा नही करते है तो उनके विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करावे। इस मौके खैरटिया ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे, उमेश चंद्र शुक्ला एडवोकेट, महेश अग्रहरी, उमेश यादव, राम आधार, उमेश यादव , अनिल भारती आदि लोग मौजूद रहे।
Oct 05 2024, 20:00