एक बुजुर्ग महिला को भाजपा युवा नेता सुरेंद्र विश्वकर्मा ने ब्लड देकर बचाई जान।
अभय तिवारी।
गढ़वा :- गढ़वा ब्लड बैंक सहित पलामू के भी ब्लड बैंक में ब्लड नही रहने के कारण गढ़वा के भाजपा सह युवा नेता सुरेंद्र विश्वकर्मा ने विश्रामपुर क्षेत्र के रतनाग गांव की बुजुर्ग महिला कमला कुंवर उम्र 66 वर्ष को गढ़वा ब्लड बैंक में O पॉजिटिव ब्लड देकर कमला कुंवर की जान बचाई ।
वही सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की हमारा कार्य क्षेत्र विश्रामपुर में ही है और बुजुर्ग महिला की तबियत काफी खराब होने सूचना मिला और ब्लड की आवश्यकता की जरूरत डॉक्टर के द्वारा बताया ।जिसे लेकर गढ़वा पलामू के ब्लड बैंक में ब्लड नही होने के कारण उक्त बुजुर्ग महिला की सूचना आया और अपने सहयोगियों के साथ गढ़वा सदर अस्पताल में पहुंचकर उक्त जरूरत महिला के लिए ब्लड देने का काम किया ।जिससे महिला की स्वास्थ्य ठीक हो जाए। वही सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की यह मेरा पहला ब्लड का डोनेशन कार्य नहीं है ।
इससे पहले भी 11 बार जरूरत मंद लोगो को ब्लड देकर जान बचाने का काम किया है ।वही लोगो से भी आग्रह किया की जरूरत मंद लोगो के बीच में ब्लड डोनेट भी करना भी एक सौभाग्य की बात है ।इसलिए आम लोगो से मेरा यही अपील है की लोगो को ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससे अगले का भी जीवन बच सके और ब्लड देने वाले के लिए भी स्वाथ्य एकदम ठीक रहता है ।
यह ब्लड डोनेट का 12 वा बार है। और आगे भी इस तरह के जरूरत मंद लोगो के ब्लड डोनेट करने कार्य जारी रहेगा।जिससे लोगो का जीवन बचाया जा सके। वही इस मौके पर गढ़वा ब्लड बैंक में मुख्य रूप से ब्लड देने वाले भाजपा युवा नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र विश्वकर्मा,शुभम केशरी,बाबू लोहार, लव विश्वकर्मा,सहित गढ़वा ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे ।
Oct 05 2024, 11:01