बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में समावेशी शिक्षा के उन्नयन हेतु मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवी पाटन मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय से अपर परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दृष्टि दिव्यांग बच्चे द्वारा सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पहचानते हुए उसके अनुरूप विद्यालय में तथा विद्यालय के बाहर विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होने के लिए कहा कार्यक्रम में एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा, आरबीएसके के जनपदीय प्रबंधक द्वारा भी उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक द्वारा विस्तृत रूप से समावेशी शिक्षा के संदर्भ में चलाएं जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में सभी को स्पष्ट रूप से बताया गया, तथा इसकी मॉनिटरिंग के संबंध में संचालित समर्थ पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
मंडल के सभी जनपदों के प्रगति के बारे में राज्य परियोजना कार्यालय से आए हुए आरएन सिंह द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका के संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना उपेंद्र त्रिपाठी द्वारा तथा स्पेशल एजुकेटर की भूमिका के संदर्भ में स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप सिंह विकासखंड झाझरी द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंडल के चारों जनपद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त स्पेशल एजुकेटर, समस्त जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आरएन सिंह द्वारा समर्थ पोर्टल लाइव डिमोंस्ट्रेशन किया गया, बेसिक शिक्षा विभाग गोण्डा द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न् सुविधाओ एवं ळछट का प्रदर्शन किया गया। जिसका अवलोकन अपर परियोजना निदेशक द्वारा किया गया।
Oct 04 2024, 18:26