बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में समावेशी शिक्षा के उन्नयन हेतु मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवी पाटन मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय से अपर परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दृष्टि दिव्यांग बच्चे द्वारा सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पहचानते हुए उसके अनुरूप विद्यालय में तथा विद्यालय के बाहर विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होने के लिए कहा कार्यक्रम में एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा, आरबीएसके के जनपदीय प्रबंधक द्वारा भी उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक द्वारा विस्तृत रूप से समावेशी शिक्षा के संदर्भ में चलाएं जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में सभी को स्पष्ट रूप से बताया गया, तथा इसकी मॉनिटरिंग के संबंध में संचालित समर्थ पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

मंडल के सभी जनपदों के प्रगति के बारे में राज्य परियोजना कार्यालय से आए हुए आरएन सिंह द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका के संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना उपेंद्र त्रिपाठी द्वारा तथा स्पेशल एजुकेटर की भूमिका के संदर्भ में स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप सिंह विकासखंड झाझरी द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंडल के चारों जनपद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त स्पेशल एजुकेटर, समस्त जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आरएन सिंह द्वारा समर्थ पोर्टल लाइव डिमोंस्ट्रेशन किया गया, बेसिक शिक्षा विभाग गोण्डा द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न् सुविधाओ एवं ळछट का प्रदर्शन किया गया। जिसका अवलोकन अपर परियोजना निदेशक द्वारा किया गया।

थाना परसपुर पुलिस ने दहेज मृत्यु के आरोपी 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं०- 401/2024 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तो 01. रणविजय गोस्वामी, 02. घिर्राऊ प्रसाद गोस्वामी व 03. श्रीमती उर्मिला को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 03.10.2024 को वादी द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन को उसके ससुरालजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिए है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 401/2024 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट बनाम रणविजय गोस्वामी आदि 06 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्तो 01. रणविजय गोस्वामी, 02. घिर्राऊ प्रसाद गोस्वामी व 03. श्रीमती उर्मिला को आज दिनांक 04.10.2024 को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

एक वृक्ष मां के नाम' पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को आईटीआई लि. के प्रबंध निदेशक राजेश राय ने स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G उपकरणों की पहली खेप को महाराष्ट्र प्रांत के लिए अधिकारियो/कर्मचारियो की मौजूदगी मे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस के बाद' एक वृक्ष मां के नाम' पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया ।

अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक राजेश राय के नेतृत्व में एक साथ सौ आंवले के वृक्ष रोपित किये गये । वृक्षारोपण में अध्यक्ष प्रबंध निदेशक सहित इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव डॉ० नरेश कुमार अपर महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं ,सुधीर कुमार उपमहाप्रबंधक वित्त, अल्ताफ खान मुख्यप्रबंधक सेवाएं, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरुबक्स अध्यक्ष कर्मचारी संघ, उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जेके श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन. दुबे महामंत्री अधिकारी संघ, नन्द किशेर अध्यक्ष एवं राममिलन महामंत्री एससीएसटी एसोसिएशन व श्रमदेवियों सहित कर्मचारियों व अधिकारियों ने पौध रोपड़ किया । इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष का स्थान मानव जीवन में मां की तरह है मां की आंचल में जिस तरह बच्चा सुरक्षित रहता है उसी तरह वृक्ष के आंचल में धरती का वातावरण सुरक्षित रहता है।

वृक्षारोपण के बाद स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आईटीआई मनकापुर के संचार विहार परिसर में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आवासीय परिसर के विभिन्न स्थानों पर समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में साफ-सफाई किया गया तथा पूरे परिसर में स्वच्छता जागरुगता संबंधित बैनर पोस्टर का प्रदर्शन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में सेवाएं विभाग के अल्ताफ खान केके .द्विवेदी अजीत सिंह आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।

स्वच्छता अभियान के दौरान प्रबंध निदेशक ने समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देष्य से अपनी दैनिक जीवन में कार्यालय / निजी गतिविधियों में साफ-सफाई पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ किसी प्रकार के एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आवाहन भी किया। इसी दौरान कालोनी को श्रेष्ठ स्वच्छ बनाये रखने वाले कर्मचारियों का चयन किया गया, जिन्हें सफाई मित्र की संज्ञा देकर संम्मानित भी किया संस्थान के विभिन्न उत्पादन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक ने ओडीसी प्लाण्ट में विस्तृत रुप से दैनिक उत्पादन की जानकारी लिया, उसके बाद एचडीईपी प्लाण्ट व इलेक्ट्रनिक्स प्लाण्ट आदि क्षेत्रों में भ्रमण करके उत्पादन संबधित समस्त कार्यस्थल की सूक्ष्म व गहन जानकारी लिया । इसी दौरान उन्होंने पूर्णतयाः स्वदेशी निर्मित 4G उपकरणें की प्रथम खेप को महाराष्ट्र राज्य के लिए विधिवत पूजा के बाद ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

शाम को पत्रकार वार्ता में प्रबंध निदेशक ने बताया की आईटीआई लि० वर्तमान समय में देश की पूर्णतयाः स्वदेशी तकनीक पर अधारित 4 G उपकरणों का उत्पादन कर रही है। जो कि भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत के संकल्पना की एक मिसाल है। 4G उपकरणों का उत्पादन मनकापुर इकाई, बंगलोर इकाई पालघाट इकाई में शुरु हो चुका है। मनकापुर इकाई, वर्तमान समय में उत्पादन क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। और शीर्घ ही पूर्व में डिजिटल सिटी आफ एशिया के नाम से जानने वाली मनकापुर इकाई यहाँ के कुशल प्रबंधन के नेतृत्व में कर्मचारियो व अधिकारियों की ऊर्जावान टीम पुराने गौरव को प्राप्त करने में सक्षम होगी ।

वार्ता में प्रबंध निदेशक ने बताया की गोण्डा के सांसद व केन्द्रीय विदेश राज्य व वन पर्यावरण मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह जी से पिछले माह उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में महाप्रबंधक मनकापुर अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ मुलाकात किया गया व उनके पविार के प्रयासों से स्थापित मनकापुर इकाई के उत्थान के लिए निवेदन किया गया। मंत्री ने प्रबंधन को आश्वस्त किया कि आईटीआई मनकापुर के उत्थान के लिए संचार मंत्री से मिलकर भरसक प्रयास करेगें। मंत्री जी के मिलन सार स्वभाव के लिए आभार भी व्यक्त किया ।

गरीबों के साथ हो रहा बड़ा अन्याय: मसूद खां

गोण्डा। जनपद बहराइच के विधानसभा कैसरगंज के ग्राम सभा वजीरगंज में पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के 4 दर्जन मकान ध्वस्त करा दिया गया था।

आज राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व लोकसभा प्रत्यासी गोण्डा मसूद आलम खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव तस्लीम खान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य श्री राजेश मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सुफियान खान, सभासद फरमान खान, प्रधान जुनैद खान, आसिफ लारी, रहमान खान, सैय्यद सैफ अलाउद्दीन नासिर, साकिब प्रधान सलमान खान, कृष्ण चंद्र पांडेय अजय यादव, रोहित वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके दर्द को साझा किया। मसूद खान ने उन्हें हर संभव मदद करने व न्याय के लिए संघर्ष का आश्वासन दिया।

मसूद खान ने कहा की सरकार गरीबों के सर से उनका छत छीन रही है उनका आशियाना छीन रही है हर भारतीय नागरिक का अधिकार है रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य सरकार की जिम्मेदारी है जिसमे में सरकार नाकाम है

जिन लोगों ने अपने एक-एक पैसे जोड़कर के मकान दुकान बनाए थे उन्हें दुर्भावनापूर्वक सरकार ने गिरा रही है जो की बहुत निंदनीय है मेरी उत्तर प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन से मांग है कि जिन गरीबों के घर और दुकान गिराए गए हैं उन्हें दूसरी जमीन पट्टा देकर के उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिया जाए और जिन 25 अन्य लोगों को भी नोटिस वजीरगंज ग्राम सभा में दी गई है घर खाली करने के लिए उस नोटिस को निरस्त किया जाए गरीबों की बददुआएं सरकारों को भी उखाड़ देती हैं।

गोरखपुर जा रही लूज सीमेंट लदा टैंकर सडक किनारे गड्ढे में पलट गया

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत गुरुवार की भोर मे नेपाल से गोरखपुर जा रही लूज सीमेंट लदा टैंकर सडक किनारे गड्ढे में पलट गया। बाल बाल बचा ड्राइवर। कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एसके यादव ने कहा कि गुरुवार की भोर मे नेपाल से चलकर गोरखपुर को जा रही लूज सीमेंट लदी टैंकर ड्राइवर को झपकी आ जाने से सडक किनारे गड्ढे मे पलट गयी, गनीमत रहा कि ड्राइवर समय रहते टैंकर से कूद गया और बच गया। टैंकर का नुकसान हुआ है। पीछे से कंपनी से आ रही ट्रक पर बैठकर गोरखपुर चला गया है।

घर से भागे किशोर का शव सरयू नदी से बरामद

नवाबगंज (गोंडा)। पुलिस ने घर से भागे किशोर का शव सरयू नदी से बरामद कर लिया है। इससे पहले किशोर का साइकिल मिला था लेकिन किशोर का पता नहीं चल पाया था। बुधवार को पुलिस ने किशोर का शव बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले राधेश्याम प्रजापति का 17 वर्षीय लड़का चंदन प्रजापति घर से साइकिल लेकर भाग गया था। उसके गायब होने के बाद परिवार वाले खोजबीन में जुटे हुए थे। किशोर की खोज के लिए परिजनों ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया था।

अयोध्या में मिली थी साइकिल

किशोर की खोजबीन के दौरान परिजनों ने अयोध्या से किशोर की साइकिल बरामद कर ली थी। लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लगा था, पुलिस और परिजन किशोर की तलाश में जुटे हुए थे।

सिर में हो रहा था दर्द

बताया जाता है कि किशोर के सिर में कई दिनों से दर्द हो रहा था, वह अपने दर्द को लेकर परिजनों से कई बार कह चुका था, लेकिन परिजन उसके सिर के दर्द को महज बहाने बाजी मानकर नजरअंदाज कर रहे थे, जिससे नाराज होकर किशोर साइकिल लेकर 30 सितंबर को घर से भाग निकला।

सरयू नदी में मिला शव

बुधवार को सरयू नदी के कछार पर एक शव दिखाई पड़ा, स्थानीय लोगों के सूचना पर सरयू घाट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए, परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, उन्होंने शव का शिनाख्त किया।

क्या कहते हैं चौकी इंचार्ज

सरयू घाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने मीडिया को बताया कि किशोर घर से नाराज होकर साइकिल पर सवार होकर भाग गया था, उसकी साइकिल अयोध्या में बरामद होने के उपरांत किशोर की खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को सरयू नदी के कछार में किशोर का शव पाया गया है, पंचायतनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पांडालों का स्थलीय निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने जनपद में नवरात्रि/दुगार्पूजा त्योहार को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को० नगर क्षेत्र के अन्तर्गत रानी बाजार में निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

तत्पश्चात उन्होंने को० नगर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त कर आम जन-मानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया । आयोजकों से वार्ता कर त्योहार के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि नवरात्रि/दुगार्पूजा त्योहार के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है ।

श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है तथा पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है । संवेदनशील स्थलों पर सी०सी०टी०वी०/ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी करवायी जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि भारी वाहन शहर या भीड़ भाड़ वाले इलाको मे प्रवेश न हो तथा भीड़भाड़ के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार डाईवर्जन की भी व्यवस्था की जाए ।

लमारी का ताला तोड कर चालीस हजार रुपए की चोरी

मनकापुर(गोंडा)। बुधवार रात अज्ञात चोरों ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी पंडित ज्ञान चंद्र तिवारी के छत पर चढ़कर कमरे में रखे बाक्स,अलमारी का ताला तोड कर चालीस हजार रुपए की नकदी,सोने,चांदी के पचास हजार रुपए के जेवरात आदि चुराकर चंम्पत हो गये ।पीडित ने रात में पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी,पुलिस ने रात में घटनास्थल का निरीक्षण किया,पीडित ज्ञान चंद्र तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है ।

आईटीआई मोड़ पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव पाये जाने से हंडकंप मच गया

मनकापुर(गोडां)। बुधवार को मछली बाजार मार्ग आईटीआई मोड़ पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव पाये जाने से हंडकंप मच गया , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा कर जांच पड़ताल में जुटी है।

मनकापुर-मछली बाजार मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के निकट पुलिया के नीचे एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ग्रामीणो को दिखाई दिया ,ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश उपाध्याय ने मौके पर पहुँच कर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र,चौकी प्रभारी मछली बाजार राम अशीष मौर्य ने पहुंच कर शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराने की कोशिश की गयी।

मृतक की पहचान नही हो सकी।मृतक की जामा तलाशी मे जेब मे 15सौ रूपये नगदी व मनकापुर-अयोध्ययाधाम का सवारी गाडी का टिकट जो बीते एक अक्टूबर का है और एक पर्ची जिस पर एक मोबाइल नम्बर लिखा मिला मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किये जाने पर अपने आप को देहात कोतवली गोण्डा के ग्राम मधईपुर का निवासी बताया व मृतक के बारे में कोई जानकारी व पहचान न होना बताया। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बाकी जांच की जा रही है।प्रथम दृष्ट्या देखने से लगता है मृतक नशे में पुलिया पर बैठा था पानी मे सिर के बल गिरने से मौत हो सकती है मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

गोण्डा। राष्ट्र के दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सभी सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए लोगों ने संकल्प शपथ लिया। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रध्वज फहराया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेे सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह को हथियार बनाकर आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया।

उन्होंने गांव को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु ग्राम स्वराज की अवधारणा से देश की आत्मनिर्भरता के लिए सार्थक प्रयास किए जिसकी आज भी प्रासंगिकता है। देश की आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार तथा देश के लिए किए गए योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन लिये गए संकल्प के अनुसार सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश के विकास में अपना योगदान दें।

जिलाधिकारी ने दोनों महापुरुषों के जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी केवल भारत तक ही सीमित नहीं थे बल्कि उनके आदर्श पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने भारत रत्न शास्त्री जी की सादगी और उनकी देश सेवा को भी स्मरण किया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प दोहराने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि सत्य का प्रयोग करते हुए आग्रह पूर्वक कार्य करें। गांधी जी ने कभी कथनी करनी में अंतर नहीं रखा। आज हमारी अस्मिता लुप्त होती जा रही है।

व्यक्ति जो दिखता है, वह होता नहीं, और जो होता है, वह दिखता नहीं। अतः हम मौलिक बनें। हम दूसरों से उसी समान पेश आएं, जैसा हम अपने लिए चाहते हैं। हम माइक पर उदात्त आदर्श की बात करते हैं किंतु जब क्रियान्वयन का समय आता है, तब भूल जाते हैं। सामाजिक नियंत्रण का ताना बाना भी कमजोर हो गया है। इसलिए अब कानून की ज्यादा जरूरत पड़ती है। बापू की ग्राम स्वराज की संकल्पना आज हमारे जीवन में हर जगह दृष्टिगोचर होती है। आज की पंचायत प्रणाली गांधी जी की ही देन है।

शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर सीमा सुरक्षा के साथ ही खाद्यान्न के मामले में निर्भर बनाने का काम किया। आज उन्हीं की बदौलत हम लगातार आत्मनिर्भर होते चले गए।

वहीं कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, विश्वमित्र, मुख्य कोषागार अधिकारी, कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी व अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा बापू के प्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से ऑटो रिक्शा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के संबंध में विशेष अभियान चलाकर आमजन के लोगों को जागरूक करें। ताकि लोगों के अंदर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के संबंध में एक भावना जागृत हो सके।

वहीं कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के दौरान लोगों को "स्वयं सुरक्षित चलें एवं दूसरों को सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित करें, तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया है कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का कार्यक्रम 02 अक्टूबर,2024 से 16 अक्टूबर,2024 तक मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उमाशंकर यादव,संभागीय परिवहन अधिकारी देवीपाटन संभाग, शैलेन्द्र तिवारी,यात्री कर अधिकारी, गोण्डा, संजय कुमार,संभागीय निरीक्षक, सौरभ, लवकुश, अजय सिंह, वजीर अहमद, पशुपतिनाथ, सभाजीत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।