एक वृक्ष मां के नाम' पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को आईटीआई लि. के प्रबंध निदेशक राजेश राय ने स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G उपकरणों की पहली खेप को महाराष्ट्र प्रांत के लिए अधिकारियो/कर्मचारियो की मौजूदगी मे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस के बाद' एक वृक्ष मां के नाम' पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया ।
अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक राजेश राय के नेतृत्व में एक साथ सौ आंवले के वृक्ष रोपित किये गये । वृक्षारोपण में अध्यक्ष प्रबंध निदेशक सहित इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव डॉ० नरेश कुमार अपर महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं ,सुधीर कुमार उपमहाप्रबंधक वित्त, अल्ताफ खान मुख्यप्रबंधक सेवाएं, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरुबक्स अध्यक्ष कर्मचारी संघ, उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जेके श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन. दुबे महामंत्री अधिकारी संघ, नन्द किशेर अध्यक्ष एवं राममिलन महामंत्री एससीएसटी एसोसिएशन व श्रमदेवियों सहित कर्मचारियों व अधिकारियों ने पौध रोपड़ किया । इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष का स्थान मानव जीवन में मां की तरह है मां की आंचल में जिस तरह बच्चा सुरक्षित रहता है उसी तरह वृक्ष के आंचल में धरती का वातावरण सुरक्षित रहता है।
वृक्षारोपण के बाद स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आईटीआई मनकापुर के संचार विहार परिसर में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आवासीय परिसर के विभिन्न स्थानों पर समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में साफ-सफाई किया गया तथा पूरे परिसर में स्वच्छता जागरुगता संबंधित बैनर पोस्टर का प्रदर्शन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में सेवाएं विभाग के अल्ताफ खान केके .द्विवेदी अजीत सिंह आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
स्वच्छता अभियान के दौरान प्रबंध निदेशक ने समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देष्य से अपनी दैनिक जीवन में कार्यालय / निजी गतिविधियों में साफ-सफाई पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ किसी प्रकार के एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आवाहन भी किया। इसी दौरान कालोनी को श्रेष्ठ स्वच्छ बनाये रखने वाले कर्मचारियों का चयन किया गया, जिन्हें सफाई मित्र की संज्ञा देकर संम्मानित भी किया संस्थान के विभिन्न उत्पादन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक ने ओडीसी प्लाण्ट में विस्तृत रुप से दैनिक उत्पादन की जानकारी लिया, उसके बाद एचडीईपी प्लाण्ट व इलेक्ट्रनिक्स प्लाण्ट आदि क्षेत्रों में भ्रमण करके उत्पादन संबधित समस्त कार्यस्थल की सूक्ष्म व गहन जानकारी लिया । इसी दौरान उन्होंने पूर्णतयाः स्वदेशी निर्मित 4G उपकरणें की प्रथम खेप को महाराष्ट्र राज्य के लिए विधिवत पूजा के बाद ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
शाम को पत्रकार वार्ता में प्रबंध निदेशक ने बताया की आईटीआई लि० वर्तमान समय में देश की पूर्णतयाः स्वदेशी तकनीक पर अधारित 4 G उपकरणों का उत्पादन कर रही है। जो कि भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत के संकल्पना की एक मिसाल है। 4G उपकरणों का उत्पादन मनकापुर इकाई, बंगलोर इकाई पालघाट इकाई में शुरु हो चुका है। मनकापुर इकाई, वर्तमान समय में उत्पादन क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। और शीर्घ ही पूर्व में डिजिटल सिटी आफ एशिया के नाम से जानने वाली मनकापुर इकाई यहाँ के कुशल प्रबंधन के नेतृत्व में कर्मचारियो व अधिकारियों की ऊर्जावान टीम पुराने गौरव को प्राप्त करने में सक्षम होगी ।
वार्ता में प्रबंध निदेशक ने बताया की गोण्डा के सांसद व केन्द्रीय विदेश राज्य व वन पर्यावरण मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह जी से पिछले माह उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में महाप्रबंधक मनकापुर अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ मुलाकात किया गया व उनके पविार के प्रयासों से स्थापित मनकापुर इकाई के उत्थान के लिए निवेदन किया गया। मंत्री ने प्रबंधन को आश्वस्त किया कि आईटीआई मनकापुर के उत्थान के लिए संचार मंत्री से मिलकर भरसक प्रयास करेगें। मंत्री जी के मिलन सार स्वभाव के लिए आभार भी व्यक्त किया ।
Oct 04 2024, 16:36