ईसीआरएमयू, आरकेटीए, एआईआरटीयू तथा ओबीसी संगठन छोड़ कर सैंकड़ों रेलकर्मियों ईसीआरकेयू से जुड़े
ताकतवर सरकार से लड़ने के लिए ताकतवर यूनियन बनाने आए हैं - राजेश कुमार
चास(बोकारो)डेस्क: धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने किया तथा सहयोग सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने किया। इस मौके पर ईसीआरएमयू, आरकेटीए, एआईआरटीयू तथा ओबीसी एशोसिएशन आदि के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्य अपने पूर्व के संगठन को छोड़ कर ईसीआरकेयू से जुड़े। ईसीआरकेयू के केन्द्रीय नेतृत्व और विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने इन नये युवाओं को पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ईसीआरएमयू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में ईसीआरकेयू की कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हितों व अधिकारों की लड़ाई में समर्पित अनुशासित कैडर के प्रति रेलकर्मियों की आस्था और विश्वास में काफी वृद्धि हुई है। रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संघर्ष को ईसीआरकेयू के झंडे तले एकजुट होकर मजबूती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है। हम सभी बिना किसी शर्त और बिना किसी स्वार्थ के अपने रेल कर्मचारी परिवार को मजबूत करने आए हैं । हम सभी का एकमात्र उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है ताकि यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू बहुमत लाकर अपनी दमदार उपस्थिति पुनः साबित कर सके। ईसीआरकेयू में हमें पूरा सम्मान मिलेगा और हम मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि युवा रेलकर्मियों से रेलवे खचाखच भरे रेलवे ऑडिटोरियम भरा हुआ था जिसमें अपनी बात रखते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने ईसीआरएमयू के महामंत्री बी के सिंह को एक महान त्यागी व्यक्तित्व के रूप में वर्णित करते हुए कहा कि उन्होंने समय की पहचान करते हुए बहुमूल्य निर्णय लेते हुए ईसीआरकेयू को अपना समर्थन देते हुए आगामी चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है। यह ईसीआरकेयू के लिए महत्वपूर्ण क्षण है कि विभिन्न यूनियनों और एशोसिएशन के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों ने आज ईसीआरकेयू के झंडे तले आकर इस मंडल में रेलकर्मियों की ताकत का प्रदर्शन किया है। अब रेलकर्मियों की मंडल स्तर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन के समक्ष व्यापक दबाव बनाया जा सकेगा। हमारा लक्ष्य है कि राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पूर्ण रूप से ओ पी एस को लागू हो, आठवें वेतन आयोग का गठन हो, एल डी सी ई ओपन टू ऑल पद्धति लागू हो, ट्रैकमेन्टेनर को 4600 ग्रेड पे तक की पदोन्नति देने, कर्मचारियों के कमी के कारण काम के बढ़ते दबाव को सरल करने के लिए नये बहाली हो आदि। इस अवसर पर ईसीआरएमयू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार राकेश कुमार, मो वसीम, धीरेंद्र कुमार,अजय कुमार,अमित कुमार,जवाहर लाल, शंभु कुमार,संजय कुमार, राहुल, अंजनी कुमार, सोनु कुमार, कन्हैया पासवान, आर के निराला, संजय शर्मा, सुरेश महतो, आर के सिंह, विनोद कुमार, शांतनु कुमार, यू एस सिन्हा, बी बी कुमार, मुकेश कुमार, शशांक कुमार अश्विनी, चंदन कुमार, आर बी सिन्हा, ईसीआरकेयू के संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और सोमेन दत्ता, वरीय सदस्य ए के दा, टी के साहु, लाईन शाखा सचिव जे के साव, शाखा वन के अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शाखा टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास, बी बी सिंह, महेन्द्र महतो, सरयू प्रसाद, मुकेश लाल, एन सी राय,चमारी राम, साकिब, सुदर्शन,पिंटू नंदन, नागेन्द्र,दिलीप,सी एस प्रसाद, प्रशांत, भानु, रंजीत, राजीव,जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी, रितलाल, परमेश्वर, शिवकुमार,आजाद, अमित,राजकुमार,बिन्दु,नीलू, रूचि, सुजाता,सपना,मधु,कल्पना,वर्षा, संजू, अंजनी, पूजा सहित सैंकड़ों रेलकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:अमरनाथ पोद्दार

ताकतवर सरकार से लड़ने के लिए ताकतवर यूनियन बनाने आए हैं - राजेश कुमार

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार संध्या को धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा के देखरेख में धनबाद स्थित ईसीआरकेयू के तीनों शाखाओं के युवा समितियों के सक्रिय सदस्य पूरे उत्साह के साथ रेलवे ऑडिटोरियम में तैयारियों में लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के प्रति जानकारी देते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि संगठन की सामान्य गतिविधियों के तहत युवा रेलकर्मियों की यह सम्मेलन आयोजित की जा रही है। इस सम्मेलन में सभी युवा रेलकर्मी आमंत्रित हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है। क्योंकि रेलकर्मियों की मंडल स्तर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन के समक्ष व्यापक दबाव बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पूर्ण रूप से ओ पी एस को लागू करना, आठवें वेतन आयोग का गठन करना, एल डी सी ई ओपन टू ऑल पद्धति को लागू करना, वर्तमान रेलकर्मियों पर काम के बढ़ते दबाव को सरल करने के लिए नये बहाली करने सहित कई मामलों पर आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति की नई ऊर्जा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही संघर्षशील संगठन रहा है। नये युवा पीढ़ी को संगठन से जुड़ने के लिए यह आयोजन एक प्रेरणा देने काम करेगा। इस अवसर पर उनके साथ ईसीआरकेयू के संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और सोमेन दत्ता, वरीय सदस्य ए के दा, टी के साहु, लाईन शाखा सचिव जे के साव, शाखा वन के अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शाखा टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास,सुदर्शन, पिंटू नंदन, नागेन्द्र, दिलीप, सी एस प्रसाद, प्रशांत, भानु, रंजीत, राजीव, जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी, रितलाल, परमेश्वर, शिवकुमार, आजाद, अमित, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
नारी सुरक्षा समान समिति झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अंजू सोनी ने बोकारो के बहूचर्चित राजकुमारी किन्नर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष अंजू सोनी ने कहा की इनके नेतृत्व मे महिलाओ को न्याय मिलेगा. यह संस्था महिलाओ की सुरक्षा, उनके घरेलू हिंसा, परेशानियों को दूर करने के लिए बनाई गईं है, संस्था को पुलिस द्वारा भी सहयोग मिलता है. जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद राजकुमारी किन्नर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गईं है, मै उसका ईमानदारी से निर्वहन करुँगी. महिलाओ के परेशानियों को दूर करने का मेरे द्वारा प्रयत्न होगा। बाइट- अंजू सोनी प्रदेश अध्यक्ष नारी सुरक्षा समान समिति, झारखंड
ईसीआरकेयू की प्रकृति ही संघर्ष करना है । अब तक जो भी सुविधाएं और अधिकार वर्तमान में रेलकर्मियों को मिल रही हैं वह ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आंदोलन और संघर्ष के जरिये प्राप्त की गई हैं। उक्त बातें ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहीं। ईसीआरकेयू धनबाद शाखा टू में आयोजित एक विशेष बैठक में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि एन पी एस समाप्त कर पेंशन की गारंटी के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन एआईआरएफ के नेतृत्व में पिछले 15 वर्षों से चल रही थी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने 32 श्रमिक यूनियन को मिला कर पेंशन की लड़ाई लड़ी। विभिन्न चरणों में किए गए आंदोलन तथा स्तरों पर मांगपत्र देने का काम किया। वर्ष 2023 को प्रत्येक माह की 21 तारीख को शाखा स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया। 10 अगस्त 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों की महाजुटान के दबाव पर केंद्र सरकार ने पेंशन गारंटी के लिए कमिटी गठित की। इस कमिटी ने यू पी एस के तहत पेंशन की गारंटी की घोषणा की है। उपस्थित सक्रिय सदस्यों को उन्होंने आश्वस्त किया कि यू पी एस के प्रावधानों की संपूर्ण जानकारी तबतक स्पष्ट नहीं होती जबतक कि सरकार द्वारा गजेटियर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता। इसके बाद ही संगठन इसका विश्लेषण करेगी और जो भी कमी खामी है उसके लिए आंदोलन जारी रखा जाएगा। यदि एआईआरएफ ईसीआरकेयू ने यू पी एस तक आंदोलन पहुंचाया है तो यही संगठन इसे ओ पी एस भी दिलवाने का काम करेगा। उन्होंने यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसम्बर 2024 को होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू को पुनः बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी सह अध्यक्ष शाखा टू एन के खवास, पूर्व शाखा सचिव ए के दा, उपेंद्र मंडल,प्रशांत बनर्जी,जितेंद्र कुमार साव,अजय कुमार सिंह,दिलीप कुमार, सी एस प्रसाद सुरेंद्र कुमार चौहान,पिंटू नंदन, आर एन विश्वकर्मा,रंजीत कुमार,भानु ,रविंदर रवानी, आज़ाद, अजित, राजीव कुमार,शिव कुमार, रीतलाल गोप,प्रदीप्तो सिन्हा कौशल कुमार,एम के मुकेश,बिकाश कुमार महतो,देवानंद दास, अशोक कुमार और जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी सहित अन्य रेलकर्मी शामिल रहे।
बोकारो शिक्षा विभाग के एक और कारनामे सामने आए है जिसमे वर्ग 9 एवम वर्ग 10 का आज से परीक्षा प्रारंभ किया गया है, पूरे राज्य में ये परीक्षा आयोजित किया जा रहा है लेकिन कुछ केंद्र पर बच्चे का सेंटर तो दिया गया और प्रश्नपत्र भी संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराया गया लेकिन प्रश्नपत्र के साथ ओएमआर सीट,उपस्थिति सीट विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया.ऐसे में 110 के लगभग छात्र छात्राओं का न तो बैठने का साधन है और ना ही ओएमआर सीट और ना उपस्थिति पत्र ही उपलब्ध है। आपको बताते चले कि राज्य संपोषित उच्च विद्यालय , टांड बालीडीह में इस तरह का मामला सामने आया है.इस विद्यालय में परीक्षा देने आए कुल छात्र 421 है, जिसमे 37 छात्र अनुपस्थित है जिसकी सारी व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन इस केंद्र पर पाथुरिया उच्च विद्यालय के लगभग 110 छात्र /छात्राओं का सेंटर पड़ा है। इन सभी छात्र छात्राओं का केंद्र पर उपस्थिति सीट और ओएमआर सीट उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे सभी 110 विद्यार्थी में आक्रोश देखा गया।सभी विद्यार्थी के अभिभावक भी परीक्षा केंद्र पर पहुंच हंगामा भी किया जिसे प्रधानाध्यापिका ने समझा बुझा कर कराया । अब सवाल ये उठता है की इस तरह की लापरवाही किसकी है? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?इस पर अधिकारी क्या कर रहे है? छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है?आखिर इसका जिम्मेवार कौन है?परीक्षा का समय 9:45 से 1 बजे तक होना है अन्य विद्यालय के 110 विद्यार्थी को 11:20 तक बाहर क्यों रखा गया? 11:20 तक परीक्षार्थी को बैठाने की व्यवस्था क्यों नही किया गया? इसका जिम्मेवार कौन है छात्र या अधिकारी?
चास (बोकारो)डेस्क: बोकारो के सेक्टर थर्ड मे दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे एक मजदूर पर धारदार हथियार कुदाल से एक ब्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना मे श्रवण कुमार नामक मजदूर जख्मी हो गया. जिसे पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां जख्मी मजदूर का इलाज जारी है. घटना सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर थर्ड की बताई जा रही है. मजदूरों के मुताबिक वह विशाल नामक ब्यक्ति के कहने पर वह मोटर से पानी निकाल रहा था, तभी विशाल वहां आ धमका तथा मजदूर के कुदाल उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया. घटना मे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया.
सेल कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ विशाल मसाल जुलूस निकाला कर्मचारियों ने कहा इस बार बोनस प्रॉफिट के फार्मूले पर नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे सेल करखाना में Njcs के किसी नेताओं की नहीं मानती है सेल कर्मचारी हम संगठित होकर एकता का परिचय देते हुए यह सेल को चेतावनी देते हैं कि इस बार बोनस में तब्दीली प्रॉफिट के अनुसार बोनस दीया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा हम सेल कुर्मी करोड़ों करोड़ों का लाभ दिया है सेलको और सेल अपनी मनमानी करती है अगर बोनस में बढ़ोतरी राशि नहीं मिली तो उग्र आंदोलन की जाएगी।
आज दिनांक 28/09/2024 (शनिवार) अपराह्न 1:00 बजे सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर मेडिकल चेकअप के नाम पर ठेका मजदूरों की छँटनी,39 महीने के बकाया एरियर के भुगतान में टालमटोल तथा एकतरफा एएसपीएलआईएस (बोनस) के विरोध में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के बैनर तले पूरे संयंत्र के मजदूरों ने जोरदार चेतावनी प्रदर्शन कर प्रबंधन को दिनांक 15 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से 24 घंटे का हड़ताल नोटिस दिया।इस ऐतिहासिक चेतावनी प्रदर्शन में प्लांट के विभिन्न विभागों के सैकड़ो मजदूरों ने भाग लिया। चेतावनी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सेल एवं बोकारो प्रबंधन पुरी तरह से मजदूर विरोधी भावना से ग्रसित है।ठेका मजदूरों की दुर्दशा इनके इसी भावना का परिणाम है।ठेका मजदूरों का उत्पादन में भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता है।बदले मजदूरों को मिलता है तो बस झारखंड सरकार का मिनिमम वेज। ना ग्रेच्युटी, ना ग्रुप इंश्योरेंस और ना हीं नाइट शिफ्ट या किसी प्रकार का एलाउंस ।आज जबकि ठेका मजदूर एकजुट होकर अपनी अधिकारो की मांग कर रहे हैं तो मजदूर एकता को कमजोर करने के लिए एक नया काला कानून लेकर आये हैं मेडिकल चेक अप का। कारखाना अधिनियम के तहत मेडिकल चेक अप हर मजदूर का होना है,हमें चेक अप से विरोध नहीं है,मगर चेक अप के नाम पर गेट-पास रोकना शोषण नहीं तो क्या है?हमारी सीधी मांग है कि अविलंब मेडिकल जांच को गेट-पास से लिंक करना बंद किया जाय।ठेका मजदूरों को भी समान काम का समान वेतन दिया जाय। जहाँ तक नियमित मजदूरों की बात है 39 महीने के एरियर पर मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) के समक्ष समझौते एवं दिशानिर्देश के बावजूद इनकी कुंभकर्णी निंद्रा बदस्तूर जारी है।एएसपीएलआईएस (बोनस) पर एकतरफा फरमान से मजदूर आक्रोशित हैं। वादे के मुताबिक बोनस फार्मूले मे सुधार करते हुए इस वर्ष के बोनस के साथ पिछ्ले वर्ष का बकाया रकम भी एरियर के रूप मे भुगतान करना पड़ेगा।इन्सेंटिव रिवार्ड स्कीम का नवीकरण करना पड़ेगा। अंत में श्री सिंह ने कहा कि हमने विभिन्न विभागो में क्रमबद्ध चेतावनी प्रदर्शन कर प्रबंधन को जगाने का प्रयास किया मगर मजदूरो के प्रति हीन भावना से ग्रसित इनकी कुंभकर्णी निन्द समाप्त नहीं हो रही है।मजबूरन मजदूर आज इस विराट चेतावनी प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को दिनांक 15 अक्टूबर के 24 घंटे हड़ताल नोटिस देने को बाध्य हैं। अगर 15 अक्टूबर तक मेडिकल जांच के बहाने गेट-पास को रोकना बंद नहीं किया गया और साथ हीं सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करते हुए ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मजबूरन पूरे प्लांट के मजदूर 15 अक्टूबर को चक्का जाम के लिये विवश होंगे। विराट चेतावनी प्रदर्शन को श्री सिंह के अलावे रमेश राय ,सुभाष चंद्र कुंभकार,शशिभूषण आदि ने संबोधित किया।
Oct 04 2024, 11:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k