शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक हुआ फरार,दिया शिकायती पत्र
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला के एक गांव की 21 वर्षीय युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर सात वर्षो से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में युवती ने यह कहा कि उसके गांव का हातिम नाम का युवक शादी का झांसा देकर सात वर्षो से शारीरिक संबंध बनाता रहा और वह उसके झांसे में फसी रही।युवती ने शिकायती पत्र में आगे कहा कि मंगलवार रात करीब 12 बजे उसके स्वजनो और गांव वालो ने दोनो को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर उक्त युवक ने यह कहा कि वह शादी के लिए तैयार है पर दूसरे दिन वह अपने घर से फरार हो गया ।युवती का यह भी कहना है कि उसके फरार होने की जानकारी होने पर जब वह और उसके स्वजन उसके घर गए तो युवक के घर और खानदान वाले शादी के लिए इनकार करने के साथ ही साथ गाली और धमकी देते हुए आमादा फौजदारी हो रहे।युवती ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोपी युवक और उसके स्वजनो पर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल का कहना है कि युवती के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी युवक के पिता और गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाया है।पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद विधिक कार्यवाही पुलिस करेगी।

























Oct 03 2024, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.7k