सोनभद्र:नुक्कड़ सभा में यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र । ओबरा में स्थानी सुभाष तिराहे पर गुरुवार को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर तीरथ यादव के द्वारा नुक्कड़ सभा लगाकर सभी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनके द्वारा सभी चालकों को बताया गया कि आप सभी लोग कभी भी नशे का सेवन करके अपनी गाड़ी को ना चलाएं और अपने गाड़ी के सभी दस्तावेज अपनी गाड़ी के साथ रखें जैसे आरसी, फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस जिससे कभी भी किसी सक्षम अधिकारी द्वारा यदि आपकी गाड़ी रोककर दस्तावेज पेश करने को बोलते तो आप सभी दस्तावेज पेश करें अगर आपके सभी कागजात सही होने पर आपकी गाड़ी का चलान नहीं किया जाएगा ।
जिन गाड़ियों के कागजात सही नहीं है वे लोग अपने-अपने गाड़ियों के कागजात सही कराने की बात कही साथ ही साथ नाबालिक बच्चों से अपनी गाड़ी कत्तई ना चलावाएं और कभी भी अपने वाहन में दाहिने से ना हीं सवारी को बैठाएं और ना ही उतारे ऐसा करने पर आप सभी के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी आप सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और कभी भी सवारी बैठते समय अपनी गाड़ी को पटरियो पर बने सफेद पट्टी के अंदर लगाकर ही सवारी बैठाए या उतारे और इसी के साथ सभी चालकों को मंगल शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। इस नुक्कड़ सभा में तमाम चालक और नगर के लोग उपस्थित हुए।
Oct 03 2024, 19:31