खनन विभाग के संरक्षण में फल फूल रहे हैं अवैध क्रेशर प्लांट

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।शंकरगढ़ क्षेत्र से सटे हुए मध्य प्रदेश क्षेत्र में नियमों को अनदेखी कर बिना रोकटोक धड़ल्ले से क्रेशर प्लांट संचालित हो रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि संबंधित विभाग को जानकारी नहीं है बावजूद उसके जिम्मेदार जान करके अनजान बन रहे हैं।

देखा जाए तो मानक के विपरीत चल रहे खुलेआम क्रेशर प्लांट एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जो एनजीटी के नियमों का खुला उल्लंघन है। सूत्रों की मानें तो शंकरगढ़ क्षेत्र से सटे मध्य प्रदेश के एक बड़े खनन माफिया के क्रेशर से बिना रवन्ना के ओवरलोड गाड़ियां राष्ट्रीय राजमार्ग 35 बांदा चित्रकूट प्रयागराज मार्ग पर जनपद प्रयागराज और चित्रकूट के बॉर्डर पर सटा हुआ टकटई गांव के पास से फर्राटे भरते हुए निकलती है।

जानकारों का कहना है कि प्रयागराज और रीवा जिले में बैठे खनन अधिकारियों के संरक्षण में नियम कानून से खिलवाड़ करते हुए बेरोकटोक ओवरलोड गाड़ियां क्रेशर प्लांट से बिना रवन्ना ओवरलोड कर दिन रात यमदूत बनकर दौड़ रही हैं।

सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि मध्य प्रदेश के रसूखदार क्रेशर प्लांट संचालित करने वाले कारोबारी को प्रयागराज जनपद में बैठे खनन इंस्पेक्टर का बखूबी साथ मिल रहा है* जिससे कारोबारी को मजाल है कि कोई आंख दिखा दे। लोगों का कहना है की खनन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अवैध क्रेशर प्लांट फल फूल रहे हैं। जल्द ही बिना नियम कानून के संचालित हो रहे अवैध क्रेशर प्लांटों के खिलाफ अभियान चलाकर उच्च अधिकारियों को मीडिया टीम द्वारा सच्चाई का आईना दिखाया जाएगा।

क्योंकि कुछ संबंधित विभागीय अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर के अवैध क्रेशर प्लांटों के रसूखदारों को बखूबी संरक्षण दे रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार ओवरलोड भारी वाहन रोड के किनारे बैठे बेजुबान गोवंशों को रौंदते हुए निकल जाते हैं जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है।अभी बीते दिन बिहरिया मोड के पास आधा दर्जन गोवंशों को अज्ञात वाहन के द्वारा कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस तरह की क्षेत्र में अनेकों दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। बावजूद उसके जिम्मेदारों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती क्योंकि उनके आंखों में भ्रष्टाचार का चश्मा और कानों में स्वार्थ की रूई ठेसी हुई है।

भाकियू ( भानू )के पदाधिकारीयों नेराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार दो अक्टूबर को किसानआयोग का गठन तथा किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने पर आयोजन किया गया था जिसे अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा धारा 163 लागू करने के कारण विशाल धरने को स्थगित करना पड़ा ।

कुछ संगठन के बड़े पदाधिकारीयों ने मिलकर बालसन चौराहे पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला फूल चढ़ाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का सम्मान किया । तत्पश्चात् सभी पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर बातों चौराहे से डीएमऑफिस से लिए पैदल कुछ किया और प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके सिंह की मध्यस्थता में डीएमऑफिस के सामने बैठकर शांति व्यवस्था बनाते हुए जिलाधिकारी का इंतजार किया ।

प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार सिंह नेबताया कि थी जब तक हमारे बीच किसानों की समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी नहीं सुनेंगे तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे ।चाहे महीनों बीत जाए करीबन 3 घंटे इंतजार करने से पश्चात जिलाधिकारी तो नहीं पहुंच पाए,लेकिन एडीएम फाइनेंस को भेजकर किसानों की समस्याओं को सुना और ज्ञापन को लिया । एडीएम फाइनेंस ने 15 दिनो के अंदर किसानों की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया कहा कि संगठन के लोग किसानों को न्याय दिलाने का संघर्ष कराते हैं हम लोग संगठन का पूरा सहयोग करेंगे ।इस सभा के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह,प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह,मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला,मंडल उपाध्यक्ष राम कुंजन पटेल,शंकरगढ़ पंकज कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष जसरा सुधाकर सिंह, मंडल अध्यक्ष रामबाबू सिंह,मंडल प्रभारी कृष्ण राज सिंह,जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह,किसान क्रांति दल जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी, मोर्चा करछना तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा,तहसील उपाध्यक्ष रूबी बानो, चाका ब्लाक अध्यक्ष आलिया तथा सैकड़ो किसान मौले पर मौजूद रहे

21 ब्लॉकों के 24 प्रधानों को गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र वितरित किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

सीएमओ कॉन्फ्रेंस हॉल में गांधी जयंती के अवसर पर टीबी मुक्त पंचायत पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

सीडीओ गौरव कुमार ने प्रयागराज के 21 ब्लॉकों के 24 प्रधानों को गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। समारोह की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. आशू पांडे ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में डीटीओ डॉ. ए.के.तिवारी की प्रमुख भूमिका रही।

कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक एवं तेज-तर्राक पत्रकार मुकेश कुमार विश्वकर्मा से मामा-भान्जा प्रयागराज के हिन्दू होटल में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम एवं अत्यन्त मृदुल पारिवारिक रिश्ते हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है।जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि बचपन से ही पत्रकार श्री विश्वकर्मा सत्य एवं न्याय के प्रतिपालक रहे और सच्चाई एवं न्याय पथ पर निरन्तर चलते चले जा रहे हैं।सच्चाई एवं न्यायधर्मिता के प्रतिपालक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के पत्रकारिता की पैनी धारधार कलम सत्य एवं न्याय की लेखनी में कभी काँपती नही जो सच है उसका बखूबी एवं जाबाजी के साथ प्रकाशन इन्हें पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान दिलाती है।

नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा इस समय प्रिन्ट मीडिया के साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी संचालन कर रहे हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि इस जगत में मनुष्य को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु ही ईश्वर द्वारा ढांचागत किया गया चाहे वह किसी भी कर्म-पथ से जुड़ा हो।दया,पुण्य एवं सहानुभूति जैसे गुणों से सुसज्जित एवं सत्य तथा न्यायधर्मिता प्रतिपालक ही मनुष्य असली मानव जीवन को पूर्ण करता है जिससे वह देवत्व को प्राप्त हो सके क्योंकि मनुष्य योनि को परिपूर्णत:भोग लेने के बाद मनुष्य देवता अंश में चला जाता है और इस सांसारिक भव-बन्धन अर्थात जीवन-मृत्यु से मुक्त हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा मानव होकर भी मानवता के समस्त गुणों से विचलित इन्सान का जीवन नर्कगामी बना रहता है और उसे इस मृत्युलोक में बार-बार जन्म लेकर अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने आज मनुष्य के वास्तविक क्या कर्म हैं उसे बहुत ही सरलतम भाषा की श्रेणी में अवगत कराया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने जीवन को साकार कर देवत्व को प्राप्त हो सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक शब्द मानव कल्याणकारी हैं और जिला मंत्री के वचनों के श्रवण के समय में मैं प्रभू श्रीकृष्ण द्वारा उपदेशित अमृत-गीता के सागर में गोता लगाने लगता हूँ और जिला मंत्री के चेहरे पर साक्षात प्रभू श्रीकृष्ण के प्रतिविम्ब का दीदार करने लगता हूँ।इस साहित्यिक एवं मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में लोंगो को गाँधी जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में हम सभी बचपन से ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में जो सिद्धांत बनाये तथा जिसका अनुसरण करते हुए भारत वर्ष को गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास किया, उसे हमें अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए।

भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा एवं नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अतुलनीय योगदान रहा हैं। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्जवलित किया। उन्होंने राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिला अधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर्पण भाव से हम सब बड़े से बड़े लक्ष्य को निरंतर मेहनत से प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सब पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाएंगे तथा उसको संरक्षित भी करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी लोगो को अपने कार्यालय व आवास में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुचितापूर्ण कार्यप्रणाली की व्यवस्था बनाने और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगो की समस्याओं का पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जनता की समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए उन्हें दूर करने पर होना चाहिए तथा उनकी हमसे जो अपेक्षायें हो उसपर तत्परता से कार्य करें सिर्फ औपचारिकता ही न निभाएं। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

मंत्री ने श्रमिकों के पंजीयन एवं रोजगार मेले के कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश अनिल राजभर के द्वारा आशीर्वाद पैलेस, झूॅसी, प्रयागराज में श्रम विभाग की योजनाओं एवं लाभ वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ, 2025 में नियोजित 25000 (अनुमानित) श्रमिकों के पंजीयन कार्यक्रम एवं रोजगार मेले के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में प्रवीण पटेल, सांसद फूलपुर, कविता पटेल, जिलाध्यक्ष, गंगापार, प्रयागराज, राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त क्षेत्र, राजीव यादव, सहायक निदेशक सेवायोजन, प्रयागराज, डॉ0 संजय कुमार लाल, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज, सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं अटल आवासीय विद्यालय के षिक्षकगण, छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा निर्माण श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला कार्यक्रम में लगभग 400 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन श्री चक्रधर दूबे, शिक्षक, अटल आवासीय विद्यालय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मे श्रमिकों को दिये जा रहे हितलाभ, निर्माण श्रमिकों को रोजगार के उद्देश्य से इजरायल भेजे जाने एवं कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के अन्तर्गत नियोजन के दौरान दुर्घटना में हुयी मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

सेवा पखवाड़ा,स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज । गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर संगम क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। महापौर गणेश केसरवानी, क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह एवम अन्य पदाधिकारीगण की उपस्थिति में घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।

जिला गंगा समिति के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान चलाया

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। जिला गंगा समिति प्रयागराज के अन्तर्गत बुधवार को लालबहादुर शास्त्री जयंती व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में "स्वच्छता ही सेवाश्रमदान एवं रैली अभियान का अयोजन किया गया । कार्यक्रम में समस्त वन विभाग, सत्यकाम संस्था की टीम व 16 यूपी बटालियन एनसीसी की परस्पर सहभागिता मदन मोहन मालवीय पार्क में अयोजित किया गया तथा पार्क से सरस्वती घाट तक स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश देने हेतु पैदल रैली निकाली गई।

कार्यक्रम में वन विभाग के प्रभागीय निदेशक अरविंद कुमार यादव, एसडीओ संगीता ,डीपीओ एशा सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक ने कहा स्वच्छता पर्यावरण के संरक्षण का भी आधार है। जब हम कचरा सही तरीके से प्रबंधित करते हैं, तो यह पर्यावरण को भी साफ और सुरक्षित रखता है। इसी क्रम में डीपीओ ने कहा हर व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह स्वच्छता को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाए।।कार्यक्रम में सत्यकाम संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे एवं 16 यूपी बटालियन एनसीसी के ए एन ओ डॉ अमिताभ शाद, अविनाश कुमार यादव, हर्ष पाण्डेय सहित एवं सैकड़ों जनों की उपस्थिति रही।

शिक्षार्थियों की सेवा हमारा परम धर्म: प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य सत्यकाम ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए विश्वविद्यालय कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए भी शपथ दिलाई। प्रोफेसर सत्यकाम ने विद्यार्थियों को भगवान मानते हुए उन्हें कोई कष्ट नहीं पहुंचने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सेवा इस प्रकार करें कि उन्हें कोई कठिनाई न हो। विद्यार्थियों की सेवा हमारा परम धर्म है।

गांधी जयंती पर कुलपति ने दिलाई शिक्षार्थियों की सेवा की शपथ

इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मियों तथा मालियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन सब के सहयोग से विश्वविद्यालय हरा भरा एवं स्वच्छता युक्त परिसर के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। महात्मा गांधी की भी यही सोच थी। वह समाज के सबसे निचले तबके की बहुत चिंता किया करते थे। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा दिये गये योगदानों का भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर पुष्पार्पण किया।

स्वच्छता कर्मियों एवं मालियों को कुलपति ने किया सम्मानित

तत्पश्चात् रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिए, कबीर, रविदास एवं रहीम के दोहों का श्रवण किया गया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एस कुमार, निदेशक, समाज विज्ञान विद्याशाखा ने 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में विश्वविद्यालय के सभी भवनों, क्षेेत्रीय केन्द्रों तथा विश्वविद्यालय कर्मियों के सहयोग से अपने आस-पास स्थित विद्यालयों, धार्मिक स्थलों एवं परिसरों में की गई साफ-सफाई का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के सभी स्वच्छता कर्मयोगियों को अंगवस्त्र तथा मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक सिंह रहे

इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ’आत्म निर्भर भारत’ विषय पर कराये गये भाषण प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक सिंह, वत्सल श्रीवास्तव एवं पारुल श्रीवास्तव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पुरस्कृृत किया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ त्रिविक्रम तिवारी, सहायक निदेशक/सहायक आचार्य, समाज विज्ञान विद्यााशाखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शिक्षणेत्तर कर्मी एवं शिक्षार्थी आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

इरफान सोलंकी की ज़मानत मंज़ूर, बांग्लादेशी नागरिक का भारत में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का मामला

प्रयागराज,। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी सहित तीन लोगों की जमानत मंजूर कर ली है। इन सभी पर बांग्लादेशी नागरिक को गलत तरीके से भारत में रुकने के लिए फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि बनवाने में सहयोग करने का आरोप है। जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा ने सुनवाई की।

मामले में अभियुक्त इरफान सोलंकी, पार्षद मन्नू रहमान और बांग्लादेशी नागरिक रिजवान ने जमानत याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत की थी। इन सभी पर आरोप है कि बांग्लादेशी नागरिक रिजवान ने कानपुर की हिना से शादी की और उसे अपने साथ बांग्लादेश ले गया। उसके बाद हिना ने बांग्लादेश की नागरिकता ले ली। उनके तीन बच्चे भी हुए। 2016 में रिजवान और हिना अपने बच्चों को लेकर कानपुर आ गए। यहां पार्षद मन्नू रहमान और विधायक इरफान सोलंकी के सहयोग से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए गए और उसके आधार पर बच्चों का कानपुर के स्कूलों में दाखिला करवाया गया। इस मामले में शुरुआत में रिजवान हिना और तीनों बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि इरफान सोलंकी की और मन्नू रहमान ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग किया था। विवेचक ने उनके नाम भी शामिल करते हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया।

इस मामले में हिना की जमानत पहले हो चुकी है। आरोपियों की ओर से तर्क दिया गया कि सह अभियुक्त की जमानत हो चुकी है। अन्य अभियुक्तों के खिलाफ कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं है। रिजवान वैध वीजा पर भारत आया है। उन पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं। कोर्ट ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों को देखते हुए तीनों अभियुक्तों की सशक्त जमानत मंजूर कर ली है।