देवीपाटन मंडल में मंदिरों के जीर्णोद्धार से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
गोण्डा । देवीपाटन मंडल सहित 8 मंडल व 28 जनपदो के सतत विकास के लिए मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक हुई। बैठक पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्यगणों ने मंडल के विभागवार मंडलीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित गहन समीक्षा की। बैठक पूर्वांचल क्षेत्र के समग्र विकास पर मंथन हुआ। क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास के अवरोधक तत्वों पर भी विस्तार से चर्चा करने के साथ ही इन समस्याओं के निराकरण के उपायों पर भी बल दिया गया।
देवीपाटन मंडल की दूसरी व बोर्ड की 16वीं बैठक आयोजित
पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में नियोजन विभाग के विशेष सचिव पुलकित खरे ने बताया कि पूर्वांचल विकास बोर्ड की अब तक 15 बैठकें संपादित हो चुकी हैं। यह देवीपाटन मंडल की दूसरी व विकास बोर्ड की 16वीं बैठक है। बैठक का मुख्य उद्देश्य देवीपाटन मण्डल का सतत विकास करना है। विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर पूर्वांचल के विकास के लिए बेहतर रणनीति बनाना है।
बोर्ड के सदस्य ने पूर्वांचल के विकास के लिए दिए सुझाव
पूर्वांचल के विकास के क्रम में बोर्ड के सदस्यों द्वारा देवीपाटन मंडल से जुड़े विभिन्न सुझाव दिए गए। बोर्ड के सदस्यों द्वारा मशरूम की खेती को बढ़ावा देने, भेड़ पालन, बकरी पालन को बढ़ावा देकर ऊन की क्वालिटी को बेहतर बनाकर अच्छी कीमत पर बाजार में बेचेने, अयोध्या से गोंडा को फोरलेन से जोड़ने, लखनऊ से गोंडा के बीच पड़ने वाली क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने, जनपद में अधिक से अधिक हाइवे व एक्सप्रेस बनाने, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, सीवर लाइन बिछाने, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने की बात कही गयी।
देवीपाटन मंडल में हो अधिक से अधिक गौ- संरक्षण
बैठक में सदस्य द्वारा सड़क पर छुट्टा जानवर घूमने को लेकर कहा कि संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि मार्गों पर कोई भी छुट्टा जानवर नजर नहीं आना चाहिए। अधिक से अधिक गौशालाओं का निर्माण हो जिससे कि छुट्टा जानवरों का गौशाला में संरक्षण किया जा सके। बोर्ड के एक सदस्य ने बैठक में जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत जयप्रभा ग्राम को विकासखंड के रूप में घोषित किए जाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाए जाने के निर्देश एडी बेसिक को दिए।
कृषि संबंधित योजनाओं का दिया जाये लाभ
बोर्ड की बैठक में कई सदस्यों ने मंडल के सभी जनपदों में कृषि संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को देने के निर्देश दिये। मत्स्य पालन योजना, मृदा परीक्षण व सोलर योजना आदि के बारे में प्रचार प्रचार कराकर किसानों को अधिक से अधिक कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसी प्रकार उप निदेशक मत्स्य पालन को मंडल के सभी जनपदों में मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जाने हेतु निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य को पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्यों ने निर्देश दिये कि मंडल के सभी जनपदों के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर में आने वाले मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाय।
वहीं बैठक में मण्डलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने पूर्वांचल विकास बोर्ड के भी सदस्यों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। वहीं बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सलाहकार सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किये।
मंडल के मंदिरों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि पूर्वांचल विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार करें, जिससे इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके। पूर्वांचल के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य पूर्वांचल के समग्र विकास से संबंधित सुझाव देना हैं, बोर्ड के अध्यक्ष प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं है। बैठकों में प्राप्त सुझावों से शीघ्र ही उन्हें अवगत कराया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय-समय पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना तथा देवीपाटन मंडल में गौ- संरक्षण को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है। पर्यटन की दृष्टि से देवीपाटन मंडल में आने वाले प्रमुख मंदिरें बहुत अहम है। पर्यटन विभाग द्वारा मंदिरों का लगातार जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
पर्यटन की दृष्टि से श्रावस्ती में अपार सम्भावनायें
बोर्ड के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मंडल के जनपद श्रावस्ती में भगवान बुद्ध द्वारा अपने जीवन के सबसे अहम 25 साल बिताए गए। भगवान बुद्ध को मानने वालों की संख्या अन्य देशों में काफी अधिक है जिस कारण इस जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अतः पर्यटन को बढ़ावा देकर श्रावस्ती जनपद सहित मंडल का विकास आसानी से किया जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक कटरा
बाजार बावन सिंह, पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के समस्त सदस्यगण, विशेष सचिव नियोजन पुलकित खरे, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मंडल के सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, अपर निदेशक स्वास्थ्य, एडी बेसिक शिक्षा विभाग, उप निदेशक पंचायती राज, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग, उपनिदेशक मत्स्य पालन, उपनिदेशक उद्यान विभाग, उपनिदेशक पर्यटन, चीफ इंजीनियर विद्युत, पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन आर.ई.डी, सहित मंडल स्तरीय व जनपद स्तरीय सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बोर्ड के सभी सदस्य रहे मौजूद
बैठक में जयप्रकाश निषाद, विजय शंकर यादव, परदेसी रविदास, बौद्ध अरविंद सिंह पटेल, जितेंद्र पांडेय, विजय विक्रम सिंह, राजकुमार शाही, ओमप्रकाश गोयल, केपी श्रीवास्तव, अशोक चौधरी मौजूद रहे।
Oct 01 2024, 18:22