संचारी रोगों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का लिया संकल्प,शहर से गुजरी जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहन, किया जागरूक

लखीमपुर खीरी । मंगलवार को कलेक्ट्रेट से "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" का भव्य आगाज हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम संजय कुमार सिंह, पीडी एसएन चौरसिया की मौजूदगी में अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद जन जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा उक्त का त्वरित एवं सही उपचार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिले में स्वास्थ्य से जुड़े दोनों प्रमुख (संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान) अभियानो के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो, भविष्य में उनके अच्छे परिणाम प्राप्त हो, इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ना केवल सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र किया बल्कि सकारात्मक परिणाम भी गिनाएं। यह अभियान जनपद लखीमपुर खीरी में संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगा।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने माहभर तक चलने वाले शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" और दस्तक अभियान की प्लानिंग व रूपरेखा को रेखांकित करते हुए इसकी आवश्यकता और प्रासंगिकता बताइ। "संचारी रोग नियंत्रण माह जागरूकता रैली’’ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक करेगी।

इस जागरूकता रैली में आशा, आंगनबाड़ी, प्रशिक्षु एएनएम, स्वच्छता दूत भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। यह रैली जागरूकता नारों का उदघोष करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस मौके पर पीडी एसएन चौरसिया, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉ एसपी मिश्र, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर, ईओ संजय कुमार, डीपीएम अनिल यादव, एसएमओ विकास सिंह, डीएमसी मुकेश चौहान, मलेरिया व फाइलेरिया इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

बाघ ने एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों पर किया हमला, हुए घायल

कमल त्रिवेदी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय बाघों के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं। बीते कुछ दिन पहले इमलिया गांव में इमलिया गांव निवासी किसान पर बाघ ने हमला कर इस मौत के घाट उतार दिया था। सूचना मिलती ही मौके पर वन विभाग के कर्मचारी और वन मंत्री अरुण सक्सेना भी पहुंचे थे जहां बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगवाए गए हैं। परंतु अभी तक कैद नहीं हो पाया है बाघ। एक सप्ताह के अंदर बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आज रविवार को महेशपुर वन रेंज क्षेत्र के भदैया गांव निवासी किसान तेजपाल भार्गव खेत पर गन्ने की पत्ती तोड़ने गया हुआ था। इस बीच उसे पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के शोर मचाने पर बाघ मौके से भाग गया। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे सीएचसी गोला लाया गया। जहां डॉक्टर ने हालात को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आए दिन बाघ बदल रहा अपनी लोकेशन वन विभाग को दे रहा चकमा।

प्रधानाध्यापिका कल्पना को निष्कासित करने से नाराज स्कूली बच्चों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी जनपद के ब्लाक नकहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय खींचिनपुरवा की प्रधानाध्यापक कल्पना के निष्कासित से नाराज स्कूली बच्चों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब 10:00 बजे से डीएम कार्यालय पहुंचे 50 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों ने प्रधानध्यापिका की बहाली की मांग की।

उन्होंने कहा शिक्षिका को राजनीति और साजिश के तहत फसाया गया है। स्कूली बच्चों और अभिभावकों का कहना है की शिक्षिका कल्पना नियमित समय से स्कूल आती हैं। बच्चों को पढा़ती भी है। जांच टीम ने बिना कोई नोटिस दिए ही उनको निलंबित कर दिया जब शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंची तो बच्चों को जानकारी हुई। बच्चों का कहना है कि जब तक कल्पना मेम को स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं भेजा जाएगा तब तक हम स्कूल में पढ़ने नहीं जाएंगे। बच्चे करीब दो घंटे तक कलेक्ट्रेट में बैठे रहे। डीएम की गैरमौजूदगी में एसडीएम ने बच्चों और अभिभावकों की शिकायत सुनी और आश्वासन दिया हम जल्द से जल्द जांच कर आपकी मैम को वापस लाएंगे।

लखीमपुर खीरी में अलग-अलग स्थान पर गोली मार कर दो लोगों ने की आत्महत्या

लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर खीरी के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के बड़े भाई गोविंद सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। भाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के भाई गोविंद सिंह ने आटा की चक्की के पास में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। भाई मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही लगातार पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना लखीमपुर खीरी के तेंदुहा गांव निवासी प्रतिष्ठित डॉक्टर अरुण शुक्ला की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। मौत की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

लखीमपुर खीरी जिले के प्रभारी मंत्री के सामने हाथ जोड़ खड़ी हो गईं महिलाएं

कमल त्रिवेदी 

लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ और कटान क्षेत्र का निरीक्षण करने आए जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मौके पर जाकर परियोजनाओं का हाल जाना. कटान प्रभावित माथुरपुर गांव पहुंचे नितिन अग्रवाल को घेर कर ग्रामीण महिलाओं ने परियोजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जमकर शिकायतें कीं?।नेपाल के बांधों से पानी छोड़ने के बाद इस समय उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में लखीमुपर खीरी, बाराबंकी, गाजीपुर, बलिया सहित कई जिले इस समय घाघरा नदी के कहर की चपेट में हैं. गांव के गांव डूब चुके हैं. लोग अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर किसी तरह अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं. शुक्रवार को लखीमपुर खीरी जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे. मंत्री के आने की खबर लगते ही बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हाथ जोड़कर खड़ी हो गईं. महिलाओं ने मंत्री से कहा कि साहब हमारा घर बचा लीजिए। वही मंत्री ने लोगों को आश्वासन भी दिया है।

प्रभारी मंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, जी प्लस-12 ट्रांजिट हास्टल का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी । बुधवार को प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उप्र नितिन अग्रवाल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल ब्लाक और पुलिस लाइन स्थित जी प्लस 12 ट्रांजिट हास्टल भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रगति जानी और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज निर्माण तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य रूप से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ देश दीपक संग कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। निर्देशित किया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने थ्री-डी व्यू माडल से मेडिकल कॉलेज की संरचना समझी। मौजूद अफसरों से नक्शे पर फ्लोर प्लान भी देखा। उन्होंने विशेष प्रयास कर निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए।

मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं। सरकार जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी निरंतर मेडिकल कॉलेज निर्माण का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करें।

डीएम ने किया निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल भवन का निरीक्षण

इसके बाद प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पुलिस लाइन स्थित जी प्लस 12 ट्रांजिट हास्टल भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से पूरे परिसर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। सारे निर्माण कार्य को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने देखा पुलिस लाइन का तालाब, की सराहना

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पुलिस लाइन में विशेष प्रयास कर तैयार कराए तालाब का अवलोकन किया। कहा कि इतना सुंदर तालाब, आप सभी बधाई के पात्र है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए एसपी गणेश प्रसाद साहा द्वारा किए जाने वाले प्रयासो को रेखाकित किया।

*हाई टेंशन तार पकड़ कर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी की मौत का आरोप लगने से था आहत*

लखीमपुर खीरी- मितौली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लिया रामपुर के मजरा चांदपुर में युवक ने हाई टेंशन लाईट का तार पकड़ कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बता दें कि गांव के उत्तर दिशा में बने सिंचाई के लिए ट्यूबल पर जाकर शाम लगभग सात बजे कुलदीप उर्फ छोटू 18 ने पहले मोबाइल से अपना वीडियो बनाया जिसमें कह रहा है की रंजीत के ससुर से कह देना कि रामकुमार का लड़का मर रहा है सबसे कह देना उनकी लड़की मरी है अब रामकुमार का लड़का भी मर रहा है। मरने वाला झूठ नहीं बोलता। ये बातें कह कर उसने वीडियो बंद कर दिया और वहीं पर लगे ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार पकड़ लिया, जिससे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कुछ समय पहले बड़े भाई रंजीत कुमार पंजाब में मजदूरी करने पत्नी के साथ गया था, जहां पर पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसको लेकर मायके पक्ष ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन पूर्व सुलह समझौते को लेकर आपस में बात हुई थी, लेकिन समझौता हो नहीं पाया था, इस बात ये आहत था। मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

*लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे एडीएम, ग्रामीणों से किया संवाद*

लखीमपुर खीरी- नदियों में बढ़ने वाले जलस्तर को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बेहद संजीदा है। बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को न केवल विस्तृत दिशा निर्देश दिए है, बल्कि एसडीएम से नियमित संवाद कर अनुश्रवण भी कर रही है। बाढ से प्रभावी ढंग से निपटने, उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से संकट की घड़ी में हरसंभव सहायता के संकल्प के साथ डीएम के नेतृत्व, मार्गदर्शन में सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

शनिवार को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र करदहिया मानपुर, जंगल नंबर-10, जंगल नंबर 11, गूम आदि गांव का बाढ़ दृष्टिगत निरीक्षण, बाढ़ चौकी मिलपुरवा का निरीक्षण, नाविकों एवं स्थानीय लोगो से वार्ता एवं हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एडीएम ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह संग बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। निर्देश दिए कि बाढ़ चौकी में तैनात कार्मिक सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। प्राप्त सूचनाओं पर क्विक रेस्पॉन्ड करें। कम्युनिकेशन सिस्टम को मजबूत रखें, प्रभावित गांवों के प्रधान एवं संभ्रांत नागरिकों से संपर्क और समन्वय रखें। एडीएम ने करदहिया मानपुर सहित अन्य गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों से मुलाकात की और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

एसडीएम कार्तिकेय सिंह पलिया तहसील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयं मुस्तैद नजर आए। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार आरती यादव और राजस्व टीमों के जरिए बाढ़ प्रभावित ग्राम गोविंदनगर, मजरा पश्चिम, निषादनगर, श्रीनगर, अतरिया, प्रेमनगर, मझगई आदि ग्राम में प्रभावितों को लंच पैकेट का वितरण कराया। बताते चलें कि शुक्रवार की रात एसडीएम कार्तिकेय सिंह पूरी रात इन क्षेत्रों में कैंप करते नजर आए।

उप जिलाधिकारी राजीव कुमार निगम ने शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से प्रभावित ग्राम रणनगर, गंगानगर, बनवीरपुर, जनकपुर, नयापिंड मजरा खरटिया, जसनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ की स्थिति का अवलोकन करते हुए प्रभावित परिवारों से कुशलक्षेम से जानते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि नदी और बाढ़ के पानी वाले क्षेत्र से दूर रहे। रपटा पार न निकले।

एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता और तहसीलदार सुखबीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम और राजस्व टीमों ने क्रमशः प्रभावित गांव बेलहा सिकटिहा व बजेड़ा में 01-01 हजार, रेवतीपुरवा में 800, करसौर में 2000, रूरा सुल्तानपुर में 1400, गुजारा में 1600,अषाड़ी में 700 और जंगल नंबर 9 में 300 लंच पैकेट का वितरण किया।

एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल ने भ्रमणशील रहकर संभावित बाढ़ प्रभावित गांव बिंजहा, दुंडकी का दौरा कर उन्हें सतर्क और सचेत किया। आग्रह किया कि नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे ग्राम वासी ऊंचे स्थानों पर शरण ले लें। किसी भी असुविधा पर स्थानीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार एवं उन्हें स्वयं सूचित करें। प्राप्त सूचना पर तहसील प्रशासन क्विक रेस्पॉन्ड करेगा। सरकार की मंशा के अनुरूप संकट की घड़ी में पूरा तहसील प्रशासन उनके साथ खड़ा रहेगा। ग्राम क्षेत्रों के स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि नदी के किनारे न जाये, नदी में नाव यात्रा न करें, रात्रि में सजग रहें तथा अपने-अपने ग्रामों में ऊँचे स्थानों पर रहे। अपरिहार्य स्थिति में 9454416578 पर सूचना दें।

*एडिशनल एसपी की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

लखीमपुर खीरी- अमीर नगर चौकी पर बारह रविउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग अपने-अपने गांव से मस्जिद के आए इमाम ने अपने गांव से निकलने वाले जुलूस को लेकर विस्तार से बताया। प्रशासन ने जुलूस को बहुत ही सुकून के साथ निकालने की अपील की और सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार ने और कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह यह भी कहा की कोई भी नई परंपरा नहीं होगी और अमीर नगर चक इंचार्ज सतीश द्विवेदी को जुलूस के सारे रास्ते को सही तरीके से चेक करने के लिए कहा।

इस मौके पर अमीरनगर प्रधान अब्दुल अजीज और पप्पू जिला पंचायत सदस्य ताहिर खान राजगढ़ पूर्व प्रधान लुकमान खान छतरी प्रधान कय्यूम वेग सलमान खान हाफिज नईम साहब हाफिज आरिफ राजा हाफिज खालिद रजा हबीबुर रहमान आजाद खान रियाज मियां क्षेत्र के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

*लखीमपुर में बाढ़ का खतरा, पानी के तेज बहाव में पलटने से बची रोडवेज बस, वीडियो वायरल*

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी- पहाड़ों में हो रही तेज बारिश और बैराज से शारदा नदी में छोड़ा गया पानी एक बार फिर पलिया–भीरा मार्ग पर पहुंच गया. सड़क पर करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी बह रहा है. भीरा मार्ग पर रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में बहकर सड़क किनारे पहुंच गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आधी बस सड़क और आधी नीचे लटक गई. गनीमत रही की बस पलटी नहीं. आनन-फानन में सभी यात्री नीचे उतरे. इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन रोक दिया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर और यूपी के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बनबसा बैराज से 2 लाख 58 हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में रिलीज किया गया है. बाढ़ का पानी पलिया-भीरा मार्ग तक पहुंच गया है. पलिया-भीरा मार्ग पर करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी बह रहा है. आज सवारियों को लेकर पलिया आ रही रोडवेज बस पानी से गुजरते समय अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

लखीमपुर खीरी के लोगों के लिए बाढ़ एक बार फिर आफत बन गई है. 2 दिन से हो रही लगातार भारी बारिश व बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से लखीमपुर जनपद के कई गांवो पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराता नजर आ रहा है, जिसमें गोला तहसील क्षेत्र गांव बेचे पुरवा, बेलहा सिकटिया अन्य गांव शामिल है, तो वहीं दूसरी पलिया तहसील क्षेत्र के इसके अलावा गोविंदनगर, भानपुरी खजुरिया में बाढ़ की आशंका के चलते लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा है.