डीएम ने की चिकित्सा विभाग से संबंधित अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक
गोण्डा । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में चिकित्सा विभाग से संबंधित अंतर्विभागीय समन्वय समिति / संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में की गई बैठक।
बैठक में पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, नगर निकाय/नगरपालिका, पशुपालन विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विभागवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में कराई जा रहे कार्यों की की गई गहन समीक्षा। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग आपस में एक टीम भावना का संबंध बनाते हुए कार्य करायें। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि कि ग्रामीण /नगरीय क्षेत्रों में कराई जा रहे कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट करें।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। यदि किसी विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की जायेगी।
वहीं बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आप सभी लोग आपस में एक समन्वय बनाते हुए बैठक में दिए गए निदेर्शों के क्रम में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शतप्रतिशत कार्य कराते हुए उच्चाधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर सी के वर्मा, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार, एडीपीआरओ, ईओ नगर पालिका गोंडा संजय कुमार मिश्र, सीडीपीओ अभिषेक कुमार द्विवेदी, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक डॉक्टर शेषनाथ यूनिसेफ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Sep 30 2024, 19:32