धान का भुगतान पाने के लिए दर-दर भटक रहा काश्तकार, बिचौलिया दे रहा है धमकी
मीरजापुर। बिचौलिए के हाथों ठगी का शिकार होकर पिछले दो वर्ष से धान के भुगतान की खातिर पीड़ित किसान दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा है। पुलिस से गुहार लगाए जाने पर कार्रवाई के बजाए उसकी आवाज को अनसुना करते हुए हुए उसे दौड़ाया जा रहा है। थक-हार कर पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को पुन: ज्ञापन पत्र सौंपकर कार्रवाई करते हुए भुगतान कराने की गुहार लगाई है। पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम रानी चौकिया बंगला निवासी श्याम सुन्दर पुत्र राम निहोर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया कि छोटू तिवारी पुत्र रामेश्वर तिवारी निवासी हर्दी बहुती (अंधिया) लालगंज ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए धान का पैसा देने में आना-कानी करते हुए अब जान माल की धमकियां दे रहे हैं। बताया है कि वह एक किसान मजदूर किस्म का व्यक्ति है। जिससे छोटू तिवारी पुत्र रामेश्वर तिवारी व एक राइस मिल के मैनेजर प्रशान्त ने उसको विश्वास में लेकर धान खरीदने के नाम पर ठगी एवं धोखाधडी का कार्य किया है।
उसने ने छोटू तिवारी को अपना 41.625 टन धान बिना खतौनी व बिना आधार कार्ड के 18 रुपए प्रति किलो लेने के झॉसे में आकर कागजात के झंझट से छुटकारा पाने की वजह से 31 नवंबर 2022 को कुल 7,47,296 रुपए कीमत की धान दे दिया था। जिसमें उसे 5.02,749 रुपए दे दिया गया बाकी 2,44,547 रुपए देने में वह आज-कल करते रहे।
जब उसने ने राइस मिल मालिक पप्पू व मिल के मैनेजर से कहा तो वे लोग भी 1 माह में दिलवाने का भरोसा दिये थे, परन्तु कई माह बीतने पर भी जब धान का बकाया कीमत नहीं मिला तो उसने मार्च, 2023 में प्रार्थना पत्र दिया तो मिल मालिक द्वारा पुन: 20 दिन का समय मांगा गया। फिर भी पैसा नहीं दिये, तब उसने कई बार फोन किया उसका फोन भी उठाना बन्द कर दिया गया। 11 मई 2023 को राईस मिल पर गया तो वहा छोटू तिवारी मौजूद थे, जब उनसे अपना पैसा मांगा तो वह लोग रूपया देने से अंतिम रूप से इनकार कर दिये और गालियों देते हुए कहा कि तुम्हारा एक भी पैसा नहीं देंगे, दोबारा मांगोगे तो तुम्हारी हत्या करवा कर लाश गायब करवा देंगे। वह अपने धान की कीमत के बल पर परिवार में शादी-विवाह में कर्ज लिया था। उसे अब नहीं दे पा रहा है। उसकी माली हालत बिगड़ चली है। उसे मानसिक और आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
12 मई 2023 को प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर पुलिस द्वारा विपक्षीगण से पूछताछ किया गया तो विपक्षी छोटू तिवारी ने समझौता करते हुए 10 रुपए के स्टाम्प पर उसका बकाया धनराशि 2,30,000 रुपए चार महीने के अन्दर देने का वादा करते हुए वचन पत्र लिखा गया। स्टाम्प पर लिखाने के 16 माह बीतने के बाद भी विपक्षीगण द्वारा उसके धान की कीमत आज तक नहीं दिया गया। इस सम्बन्ध में वह कई बार थाना कटरा कोतवाली गया व प्रार्थना पत्र दिया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। थाना कोतवाली कटरा की पुलिस थाना लालगंज भेजती है और थाना लालगंज की पुलिस कोतवाली कटरा, मीरजापुर भेजकर सिर्फ दौडा रही है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते किसानों के धान कय में छोटू तिवारी द्वारा राइस मिल पर ठगी एवं घोखाधड़ी की जांच कराने तथा उसकी ओर से एफआईआर दर्ज कराने, धान का बकाया मूल्य दिलाये जाने की मांग की है।
Sep 30 2024, 18:20