यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता को जाति और धर्म में बांट रही है बीजेपी: अविनाश पांडे
मिजार्पुर : मझवां विधानसभा क्षेत्र में कछवां गाँधी इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश के दलित,पिछड़े ,वंचित व सभी वर्ग के अधिकार एवं लोकतंत्र का अधिकार संविधान से ही मिलता है लेकिन आज संविधान को ही खत्म करने की साजिश हो रही है सभी को एकजुट होकर संविधान की सुरक्षा का संकल्प लिया जाए ।
श्री पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंता जनक हो गया है आम जनता पर पुलिस की अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है भाजपा और उसके सहयोगी दल के नेताओं के द्वारा लगातार जन नेता राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है यह निंदनीय है श्री अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी एवं महंगाई चरम पर है भाजपा की सरकार जनता का ध्यान जाति और धर्म में बाट रहीं हैं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार किसान एवं व्यापारियों को ठगने का काम कर रही है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं बीजेपी की सरकार ने विकास एवं बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती जाती और धर्म की बात करती है श्री राय ने कहा कि होने वाले मझवा विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी श्री राय ने कहा कि संविधान सम्मान सम्मेलन में हम लोग एकजुट होकर संविधान की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है जब से केंद्र एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से बेरोजगारी एवं महंगाई आसमान छू रही है। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा एवं इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने भी सभा को संबोधित संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि सभी लोगों के जुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। सभा का संचालन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने किया ने किया। सभा का अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार पटेल ने किया ।
सभा में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मंडल के प्रभारी मनीष मिश्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह मकसूद खान राघवेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं मिजार्पुर की प्रभारी सरिता पटेल रामकिशन पटेल मिजार्पुर के प्रभारी बृजेंन्द्र मिश्रा जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे पीसीसी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश साहनी वार रूम के प्रभारी राजेश द्विवेदी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक माबूद खान जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी रमेश प्रजापति पप्पू वसीम अंसारी राजू त्रिपाठी सुरेश यादव तिवारी इलाहाबाद के जिला सुनील राम रविकांत धर्मेंद्र तिवारी राम जी गुप्ता शकील अहमद गिरीश त्रिपाठी भूपेंद्र शुक्ला सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब पांडे अमर दुबे राजधर दुबे संजय दुबे इश्तियाक अंसारी आयुषी शुक्ला शबनम अंसारी कुंज बिहारी उपाध्याय अंशु पांडे सुनील राय कपिल सोनकर राजकुमारी बिन्द श्रीमती राधा बिन्द कुंज अनुज मिश्रा मुन्ना मिश्रा अखिलेश सिंह अर्चना चौबे कछवानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता अंकुर श्रीवास्तव आजाद मनीष दुबे सभासद शेखर उपाध्याय सत्यम गुप्ता अफसर अली वाजिद अली शहाबुद्दीन तुलसी गुप्ता अरुण दुबे मोहित मिश्रा आनंद त्रिपाठी रितेश मिश्रा विजय दुबे पहाड़ी संदीप तिवारी अनुज मिश्रा रवि शंकर तिवारी छोटू चौबे इमरान खान दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
Sep 30 2024, 18:19