सोनभद्र जिले के अस्पताल बनते जा रहे 'रेफर सेंटर', स्वास्थ्य सेवाओं की साख पर सवाल

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र। जहां एक ओर सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर सोनभद्र जिले के सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों से मरीजों को बिना ठोस कारण बताए रेफर करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

 स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार के दौरान अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ी हैं और इलाज भी आसान हुआ है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

जनपद के नगवा, घोरावल, बभनी,म्योरपुर, दुद्धी और अनपरा जैसे सीमावर्ती इलाकों में स्थित अस्पताल केवल 'रेफर सेंटर' बनकर रह गए हैं। जुगैल और कोन जैसे दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी जाना पड़ता है, जहां से अधिकांश मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। यही कारण है कि कई मरीज सरकारी अस्पताल में रेफर होने के बजाय प्राइवेट डॉक्टरों या झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को मजबूर हो जाते हैं।

इस गंभीर समस्या को शनिवार को उद्योग बंधु की बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने उठाया। उन्होंने कहा कि अगर मरीज की पर्ची पर रेफर का कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, तो मरीज को यह जानकारी होगी कि उसे किस वजह से रेफर किया गया है। साथ ही, प्रशासन भी सरकार को वास्तविक स्थिति से अवगत करा सकेगा।

सीडीओ जागृति अवस्थी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों से पूछा कि मरीजों की पर्ची पर रेफर का कारण क्यों नहीं लिखा जाता, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी मौन रहे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि अस्पताल में रेफर का कारण स्पष्ट हो, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

हालांकि यह मुद्दा उद्योग बंधु की बैठक में उठा, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है, ताकि सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंच सकें और किसी भी मरीज को बेवजह परेशान न होना पड़े।

तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 76 किग्रा 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 को समय 18.30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर परासपानी चोरपनिया जंगल के मोड़ के पास से एक KIA Carnes कार संख्या OD 15 Y 6762 की डिग्गी में 02 बोरे में छिपाकर उड़ीसा प्रान्त से गांजा ले जा रहे कुल 76 किग्रा 500 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत रुपया 12 लाख) के साथ 03 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।

इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-199/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त बरामद गांजा का आर्डर 03 व्यक्तियों ने क्रमशः गोरेलाल उर्फ बाबूलाल केशरवानी निवासी घटवा तरौली करछना प्रयागराज, राम दरस मालवीय निवासी ग्राम तीता बरया, थाना हलिया, मिर्जापुर, अभय मालवीय पुत्र राम दरस मालवीय निवासी मिर्जापुर दिया था जिसे हम तीनों लोग उड़िसा से गांजा ले जाकर उन लोगों को डिलीवरी करना था ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

1- श्रीराम शाहू पुत्र लक्ष्मन शाहू निवासी ग्राम ऐंलापाली टाटर किला, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 26 वर्ष ।

2- परिक्षित बारिख पुत्र शंभू बारीख (तेली) निवासी ग्राम बुरामाल, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 32 वर्ष ।

3-चिंतामणि खटुआ पुत्र गणेश शाहू निवासी ग्राम ऐंला पाली टाटर किला, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 26 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन,निरीक्षक श्री राम स्वारूप वर्मा, प्रभारी एसओजी,

निरीक्षक इरफान अली, उ0नि0 नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस,

हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 संजय चौहान का0 रितेश पटेल का0 प्रेम कुमार चौरसिया का0 जय प्रकाश सरोज, एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।6.का0 रितेश गौड़, का0 चन्द्रजीत यादव, थाना चोपन आदि सामिल रहे lइस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

सोनभद्र:डाला में दर्दनाक घटना दो मासूम बालिकाएं डूबीं, एक की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला गौराही के एक मेढ़ बंधी में दो मासूम बालिका डूबी गई जिसमे एक की मौत हो गई और एक बालिका का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग बारह बजे सबिता पुत्री स्व0 राजबली उम्र लगभग पांच साल, प्रियांसु पुत्री रामप्रताप भुइया उम्र लगभग छः साल निवासी गौराही एवं गांव की ही एक लड़की तीनो घर के पास बनी मेढ़ बंधी में नहा रही थी कि अचानक दो मासूम बालिका डूब जाने के कारण वह लड़की हल्ला-गुल्ला करते हुए भागी हल्ला- गुल्ला सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग बंधी में कूद कर दोनों मासूम बालिकाओं को निकले जिसमे प्रियांसू की मौत हो चुकी थी और सबिता की सांसे गंभीर चल रही थी।

स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 108 न0 एंबुलेंस को सूचना दी । वही सूचना पाते ही एंबुलेंस के चालक सन्नी प्रकाश ने तनिक भी देरी न करते हुए मौके पर पहुंच कर गंभीर घायल बालिका को सीचसी चोपन पहुंचा दिया और बालिका का इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा मेराज खान अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर मृत बालिका के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गए।

वही मृत बालिका के परिजन ने बताया कि नजदीक होने के कारण यह शनिवार को अपनी मौसी के घर आई हुई थी और आज यह घटना घट गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखापाल को दे दी गई हैं।

गर्ल्स कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मल्टी पर्पज हॉल का भूमि पूजन कर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने किया शुभारम्भ

विकास कुमार अग्रहरी

ओबरा, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट 'अलंकार' के तहत स्थानीय पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ओबरा, सोनभद्र में एक भव्य मल्टी पर्पज हॉल का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव एवं जल पुरूष रमेश यादव ने भूमि पूजन कर मल्टी पर्पज हॉल निर्माण का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मल्टी पर्पज हॉल के निर्माण से विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के साथ यह छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

प्रधानाचार्य डॉ भावना शुक्ल ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रदेश भर में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में वृहद निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। जलपुरुष रमेश सिंह यादव ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से छात्राओं को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनके शैक्षिक स्तर में भी सुधार होगा।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, इस्लामिया स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी, ओबरा पीजी कालेज एवं स्वामी सत्यानन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि का भी भ्रमण किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक, संजय यादव, विजय यादव, जल पुरूष रमेश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सुनील पवार, सतेन्द्र मोहन ओझा, अखिलेश यादव जिज्ञासु, त्रिरत्न शुक्लेष, ज्युतेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।

योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने किया सम्मानित

इस मौके पर योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक एवं अखिलेश जिज्ञासु ने विधान परिषद सदस्य को आगामी 30 नवम्बर 2024 को होने वाले योग महोत्सव का टी शर्ट प्रदान करते उन्हें सम्मानित किया, तत्पश्चात महोत्सव की सफलता के संदर्भ में विस्तृत वार्ता करते हुए योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने योग की महत्ता बताई जिसपर विधान परिषद सदस्य ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि योग का डंका महज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में बज रहा है।

सोनभद्र: रेणुका नदी पर बने नए पुल पर सड़क में दरारें आने से निर्माण गुणवत्ता पर उठ रहे गंभीर सवाल
विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण  विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने ओबरा क्षेत्र में रेणुका नदी पर 74 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया लगभग एक वर्ष पूर्व में इसी के साथ ही पुल से खैरटिया के लरफ लगभग 850 मीटर और चकाड़ी के तहत जाने के लिए लगभग 200 मीटर डामर पेटिंग कर सड़क का निर्माण कराया गया था , और निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उसी मार्ग से मानक से अधिक भार लोडिंग कर प्रति दिन सैंकड़ों ट्रकों का आवागमन होता रहा है, और बरसात होती डामर से निर्माण कराया गया मार्ग जहां एक तरफ धस रहा है वही दूसरी तरफ मार्ग में दरार और फटने लगा है जो लोक निर्माण विभाग के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पर अनेक सवाल खड़ा कर रहा है।

सोनभद्र: नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप,आरोपी गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जहां पड़ोस में रहने वाले समुदाय विशेष युवक पर पड़ोस के ही एक नाबालिक युवक को जंगल में ले जाकर कुकर्म करने का आरोप लगा है। बात इतनी ही नहीं है आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित को गाली गलौज के साथ धमकी देने का भी आरोप है?।

मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के आरोपी की शराफत शाह पुत्र सरताज शाह ने पहले पीड़ित को अपने पास बुलाया फिर किसी बहाने से जंगल ले गया और फिर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़ित वापस घर आया तो अपने पूरा घटना को बताया तो मामले की जान कारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को पीड़ित के पिता ने चोपन थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। वही चोपन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे घटनाक्रम पर एडिशनल एसपी का आॅपरेशन कालू सिंह ने बताया कि गुरुवार को आवेदक द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उसने अपने 15 वर्षी पुत्र के साथ अपने पड़ोसी शराफत साहब द्वारा बीते बुधवार को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के संबंध में अवगत कराया। इसकी सूचना पर थाना चोपन बीएनस के तहत पास्को एक्ट और एससी, एसटी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सोनभद्र: सड़क हादसा में कार- मोपेड में जोरदार टक्कर मोपेड चालक गंभीर रूप से घायल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलिनडूबा ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज लगभग 11:00 बजे टीवीएस मोपेड पर सवार अनंतकार पनीका उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र बालगोविंद पनीका निवासी गांव अजानिया थाना कोन को चार चक्के की गाड़ी से जोरदार टक्कर लगने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने घायल उक्त व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विढमगंज पर लाया जहाँ मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा तत्काल इलाज चल रहा है।

कोलिनडूबा ग्राम पंचायत में स्थित श्रीराम फीलिंग स्टेशन के पास हुई दुर्घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घायल अनंतकार पनिका विढमगंज की ओर से दुद्धी की ओर टीवीएस मोपेड से हेलमेट लगाकर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड बुरी तरह से कुचल गया तथा टीवीएस मोपेड पर सवार अनंतकार कुमार दूर जा गिरा। संयोग ही अच्छा था कि मोपेड सवार हेलमेट लगाए हुए था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तत्काल स्थानीय थाने को सूचना किया गया।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि घायल व्यक्ति को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विढमगंज ले जाकर इलाज करवा रहे हैं तथा परिजनों को सूचना दे दिया गया है।

राज्यपाल द्वारा जनपद सोनभद्र की आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के 46 वें दीक्षांत समारोह में पूरे जनपद सोनभद्र से चोपन ब्लॉक के 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल(उत्तर_प्रदेश),ने सम्मानित किया है।और इस समारोह के अवसर पे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने सोनभद्र को 100 किट और सीएसआर ने भी सोनेभद्र को 100 किट दिया है।किट में साइकिल,कुर्सी ,टेबल, जैसे अनेक उपयोगी समान हैं।

जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता कुशवाहा ,राम सखी, राजकुमारी, सुषमा ,लक्ष्मी ना ,विनीता, सरिता, तारा पाठक, शहजादी, सुनीता एवं इस अवसर पर कैबिनेट शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय एवं जिलाधिकारी सोनभद्र ,जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनभद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका चोपन मौजूद रहे।

सोनभद्र:39वां वार्षिक महाधिवेशन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ की बैठक संपन्न

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन के उपरांत क्षेत्र/परियोजना स्तर पर संघीय गतिविधियों को गति प्रदान करने,प्रदेश सरकार के मंशानुरूप प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ अभियंताओं को परियोजनाओं पर कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न प्रकार की व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में चर्चा एवं उनके सार्थक समाधान हेतु अभियंता संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सोमवार को अभियंता संघ के केंद्रीय महासचिव इं जितेंद्र सिंह गुर्जर तथा संयुक्त सचिव इं आलोक कुमार ने परियाजना के बीटीपीएस व डीटीपीएस सभा कक्ष में अभियंताओं के साथ बैठक की।

बैठक में अभियंताओं ने महासचिव को परियोजनाओं पर बेहतर विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के साथ साथ अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं जैसे सांकेतिक हड़ताल के दौरान निलंबित शेष विद्युत कार्मिकों की जल्द से जल्द बहाली, पेंशन,सीनियरिटी लिस्ट जारी करने,अधिशासी अभियंता तथा उच्च पदों पर पदोन्नति करने,कैशलेश इलाज,उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता,बेहतर विद्युत आपूर्ति,चिकित्सा, परिचालन एवं अनुरक्षण बजट में वृद्धि आदि मुद्दे उठाए।जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सभी समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखकर समाधान कराया जायेगा।महासचिव इं जितेंद्र सिंह गुर्जर तथा मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार ने बैठक के दौरान अभियंताओं से प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग को आगामी दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश को 24 घण्टे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास जारी रखने की अपील की।बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक इं. जेपी कटियार व संचालन अभियंता संघ अनपरा ओबरा पिपरी क्षेत्र के उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा ने किया।

बैठक में इं आलोक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अभियंता संघ, इं दिनेश शंकर द्विवेदी, क्षेत्रीय सचिव अभियंता संघ अनपरा, महाप्रबंधक प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी,अधीक्षण अभियंता इं राणा प्रताप मल्ल, इं चंद्रप्रकाश, इं संजय सिंह, इं गजेंद्र सिंह, इं महेंद्र सिंह, इं चंद्रविजय, इं अजय अग्रवाल अधिशासी अभियंता इं पवन तिवारी, इं मनोज यादव, इं प्रवीण वर्मा, इं वीके दिनकर, इं उमेश पांडेय, इं सुभाष पटेल, इं राम प्यारे वर्मा, इं आरके सिंह, इं एसके रजक,इं राजेश सचान, इं मनोज वर्मा, इं अशोक कुमार, इं श्यामजी लाल श्रीवास्तव, इं राम ज्ञान सिंह , इं आशुतोष सिंह, इं डीके विकल, इं पियूष धर द्विवेदी,इं शरद कुमार,शशि प्रकाश,मृदूरंजन श्रीवस्ताव,प्रवीण कश्यप, शैलेश यादव,रोहित राय,मनीष सिंह,ओमेंद्र जायसवाल, चंद्रकांत,आकाश सचदेव,अभिनव गुप्ता,आरके सिंह,दीपक श्रीवास्तव,अशोक कुमार शुक्ला,मधुराज सिंह,मनीष तिवारी,जयंत तिवारी,नरेंद्र कुमार,प्रेम सिंह,पंकज पांडेय,आतिश पटेल,अशोक पाल,संतोष यादव,बलराम,सुरेश मौर्या,श्वेत प्रकाश, मधुराज ,अजय मौर्य, अश्विनी यादव,प्रमोद यादव,शहाबुद्दीन अंसारी सहित भारी संख्या में अभियंता उपस्थित थे।

सोनभद्र:आवारा पशुओं का खौफ, बाइक सवार पशु से टकरा कर बुरी तरह से घायल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर बाइक सवार पशु से टकरा कर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। रमेश विश्वकर्मा पुत्र सरजू विश्वकर्मा निवासी बरगवां उम्र करीब 30 वर्षीय सोमवार को अपनी बाइक से शहर से गांव जा रहा था, जब वह मछली मंडी रोड पर पहुंचा तो अचानक पर सड़क पर दो मवेशी से उसमें टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचें और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोड़ी रेफर कर दिया। गौरतलब है कि रात में चोपन के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर आवारा पशु की टक्कर से बुरी तरह घायल होते रहते है। इससे पहले भी अनेक घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों ने सबसे पहले आवारा पशुओं का हल करने की मांग की है जो लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ रहे हैं।