गर्ल्स कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मल्टी पर्पज हॉल का भूमि पूजन कर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने किया शुभारम्भ
ओबरा, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट 'अलंकार' के तहत स्थानीय पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ओबरा, सोनभद्र में एक भव्य मल्टी पर्पज हॉल का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव एवं जल पुरूष रमेश यादव ने भूमि पूजन कर मल्टी पर्पज हॉल निर्माण का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मल्टी पर्पज हॉल के निर्माण से विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के साथ यह छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
प्रधानाचार्य डॉ भावना शुक्ल ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रदेश भर में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में वृहद निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। जलपुरुष रमेश सिंह यादव ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से छात्राओं को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनके शैक्षिक स्तर में भी सुधार होगा।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, इस्लामिया स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी, ओबरा पीजी कालेज एवं स्वामी सत्यानन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि का भी भ्रमण किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक, संजय यादव, विजय यादव, जल पुरूष रमेश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सुनील पवार, सतेन्द्र मोहन ओझा, अखिलेश यादव जिज्ञासु, त्रिरत्न शुक्लेष, ज्युतेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।
योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने किया सम्मानित
इस मौके पर योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक एवं अखिलेश जिज्ञासु ने विधान परिषद सदस्य को आगामी 30 नवम्बर 2024 को होने वाले योग महोत्सव का टी शर्ट प्रदान करते उन्हें सम्मानित किया, तत्पश्चात महोत्सव की सफलता के संदर्भ में विस्तृत वार्ता करते हुए योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने योग की महत्ता बताई जिसपर विधान परिषद सदस्य ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि योग का डंका महज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में बज रहा है।
Sep 29 2024, 19:57