तमाम भयंकर बीमारियों से हमें वृक्ष बचाते
मनकापुर (गोंडा)। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं वृक्षों से हमें फल मिलता है, हरे भरे वृक्ष मनुष्य का जीवन हरा भरा रखते हैं तमाम भयंकर बीमारियों से हमें वृक्ष बचाते हैं अगर वृक्ष नहीं होगा तो धरती पर जीवन नहीं होगा उक्त उद्गार स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के नियंत्रक पंडित राम हौसिला शर्मा ने विद्यालय में वृक्षारोपण के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को मां के नाम एक वृक्ष लगाकर पुनीत कार्य किया जाना चाहिए।
मानस मंगल दल सेवा समिति के सौजन्य से बहलनिया, दर्जीजोत, खुशियाली जोत में भी वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आम, नीम, पलाश, आंवला, हर्रे, बादाम, अशोक, छतरी, कैथा, बेल, सहजन, कटहल, शमी, अमरुद, नींबू आदि औषधीय वृक्ष रोपे गए। वृक्षारोपण करने वालों में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, रामकुमार नारद, हरिदत्त मिश्रा पीआरडी, साधना पाठक, खुशबू, पुष्पा पाठक, ज्ञान देवी, ममता श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, नेहा जायसवाल, सुधा तिवारी, शैलेंद्र कुमार, पूजा पांडे, सारिका श्रीवास्तव, अशर्फीलाल, दिव्या दिव्यदर्शनी आदि शामिल रहे।
Sep 29 2024, 18:13