'मन की बात, सदस्यता के साथ' कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जनता से की भाजपा से जुड़ने की अपील
रायपुर- रविवार को 'मन की बात' के 114वें संस्करण में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राठौर चौक पर आयोजित विशेष कार्यक्रम 'मन की बात, सदस्यता के साथ' में शामिल होकर मोदी को सुना।
बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के माध्यम से देश की जनता को विभिन्न विषयों पर जागरूक करते आ रहे हैं। हमारा भी कर्तव्य है कि हम भाजपा का सदस्य बनकर मोदी जी की ताकत को और बढ़ाए। उन्होंने जनता से उनके माध्यम से भाजपा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि, मोदी ने देश में प्रेरणादायक काम करने वाली गुमनाम हस्तियों को मन की बात के जरिए नई पहचान दिलाई है जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित होकर देश और समाज की भलाई के लिए कार्य कर सकें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि, स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं, हम सभी को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के जरिए स्वच्छता को आत्मसात करने की जरूरत है, जिससे हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। जब हम स्वच्छता को अपने आदर्शों में शामिल करते हैं, तो यह न केवल हमारे व्यक्तिगत विकास में सहायक होता है, बल्कि समाज में भी एक स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि, आज मौसम परिवर्तित हो चुका है जिसका सबसे बड़ा कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम किया है। क्योंकि प्रकृति भी हमारी मां है और उसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने जनता से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील की। इस अवसर पर राठौर समाज के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। श्री अग्रवाल ने बेहतर कर करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, सच्चिदानंद उपासने, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रिजवान पटवा, अर्पित सूर्यवंशी, सोनू राजपूत, आशीष आहूजा, अमरजीत सिंह चावला, प्रीति परघनिया, राजेश पांडेय समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष संतोष साहू ने किया था।

रायपुर- रविवार को 'मन की बात' के 114वें संस्करण में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राठौर चौक पर आयोजित विशेष कार्यक्रम 'मन की बात, सदस्यता के साथ' में शामिल होकर मोदी को सुना।




रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शदाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ को स्वस्थ बनाने और युवाओं को नशे से मुक्त कराने रायपुर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, आमंत्रित अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने वृंदावन हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित भी किए गए।



रायपुर- रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 114 वें एपिसोड को वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा मे आम नागरिकों के साथ सुना।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान किया। उन्होंने रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने और साफ-सफाई में सहभागिता की शपथ भी दिलाई गई। रायपुर-उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।




रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज यहां उनके निवास में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा की बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। इसी तरह मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल सहित कुल 10 लोग छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।

रायपुर- ग्रामीण अंचलों में लोग अपनी कला-संस्कृति, परम्पराओं और अमूल्य विरासत को सहेजने में अपने सामर्थ्य के अनुरूप योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से गर्व के साथ इसे देश-दुनिया के सामने रखते हैं। इससे हम देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले ऐसे सभी प्रयासों और नवाचारों के बारे में जान पाते हैं और प्रेरित होते है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने निवास कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात प्रतिक्रिया देते हुए यह बातें कही। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक गोमती साय, विधायक भैया लाल राजवाड़े, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, सुनील जोगी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में सरकार ने उद्योग संचालनालय के अफसरों का प्रमोशन किया है. जारी आदेश में उप संचालक व महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत 3 अफसरों को संयुक्त संचालक और मुख्य महाप्रबंध के पद पर पदोन्नत किया गया है.
कांकेर- छत्तीसगढ़ के कांकेर में हो रहे चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव में संकट के बादल छा गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन एक गुट के सभी प्रत्याशियों ने आपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों पर पक्षपात आरोप लगाया है.
Sep 29 2024, 16:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k