करीब छ दर्जन गांव बीते चार दिन से अंधेरे मे डूबे हुए
नवाबगंज (गोंडा) । विकासखंड के नवाबगंज बहादुरा और उमारिया फीडर के करीब छ दर्जन गांव बीते चार दिन से अंधेरे मे डूबे हुए है, विभाग की कडी मेहनत के बाद किसी तरह नवाबगंज और बहादुरा फीडर मे विजली सप्लाई चालू है, पर रुक नही रही है।
वही उमरिया फीडर के लोग हलकान है, फाल्ट बिजलीकर्मी बिजली सही करने को लेकर लगातार परेशान है, सफलत नही मिल पा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के नवाबगंज व बहादुरा उमारिया तीन फीडर के अंदर करीब छ दर्जन गांव के लाखो की आबादी बिजली समस्याओं से परेशान थी बिजली विभाग ने किसी तरह नवाबगंज और बहादुरा फीडर का बिजली चालू कर दिया है पर बिजली रुकने का नाम नही ले रही है इन फीडरों मे आने वाले करीब छ दर्जन गांवो की करीब एक लाख से अधिक की आबादी बीते चार दिन से अधरे मे डूब गया था जबकि इन फीडरों मे कैसरगंज भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह व मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह पूर्व प्रमुख नरेन्द्र सिंह सहित तमाम वीआईपी का आवास आता है नगरपालिका अन्तर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का कारोबार तक प्रभावित रहा बहुत प्रयास के बाद बिजली आयी पर निरंतरता नही बन पाने से लोग मोबाइल चार्ज कराने तक के लिए इधर उधर परेशान नजर आये किसान हो या व्यापारी सभी बिजली के ना होने से परेशान हो गये किसी तरह नवाबगंज व बहादुरा फीडर की लाइन सप्लाई शुरु हो गया पर उमारिया फीडर जो कि अयोध्या की सीमा तक जिसका क्षेत्र आता है बिजली ना आने से परेशान किसान व्यापारी और लोग बिजली के इंतजार मे अपनी आंखे फीडर की आफिस की तरफ देखते नजर आ र हे है।
उमारिया फीडर के जेई सुरेन्द्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मी लगे है फाल्ट मिलते ही शाम तक बिजली की सप्लाई शुरु कर दिया जाएगा।नवाबगंज फीडर और बहादुरा फीडर के जेई फोन तक नही उठा रहे है रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते भी समस्याओं का सामना करना पड रहा है वही हरिहरपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध यादव ने मोबाइल पर जानकारी दी कि उनके गांव से गुजरने वाला एक लाख बत्तीस हजार छमता वाला बिजली का तार चर्चरा रहा है विभाग के लोग सुनवाई नही कर रहे है।
इस के बाबत एसडीओ नवाबगंज लोकेश यादव से जब शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि घटनास्थल का लोकेशन दे पेट्रोलिंग टीम जाकर फाल्ट सही करेगी। फिलहाल जल्द ही लोगों को बिजली से राहत मिलेगी, खबर लिखे जाने तक बिजली नही आयी थी ।
Sep 29 2024, 16:52