हजारीबाग में पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित भारत रत्न, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा परिसर में रविवार को डीएमएफटी मद से बनने वाले पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के हाथों हुआ।

सबसे पहले सांसद मनीष जायसवाल, जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत अनुसूचित जाति संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार और सदस्यों ने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया।

इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर हजारीबाग डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर पुस्तकालय सह संग्रहालय बनने से लोगों को अच्छी पुस्तके पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा। हमसबों को बाबा साहब के बातों को आत्मसात करने की जरूरत है। साथ ही कहा की पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास की कई योजना धरातल पर उतर रही है। जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की पूरे जिले में जिला परिषद से सैकड़ों विकास संबंधित योजना संचालित है।

हमसबों का एक मात्र उद्देश्य हजारीबाग जिले का विकास है। मौके पर हजारीबाग के जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, नंदू प्रसाद, सिकंदर दास, रंजन चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पीएम मोदी की हजारीबाग यात्रा: सांसद मनीष जायसवाल ने तैयारी तेज की।

रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

आगामी 02 अक्तूबर 2024 को हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन की तैयारी को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल खूब जोर लगा रहें हैं। शनिवार को उन्होंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया।सुबह, मनीष जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड के बानादाग पहाड़ी परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में भाजपा की बूथस्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। 

इसके पश्चात वे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के जुगरा निवास परिसर में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इसके बाद, हजारीबाग शहर के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित द फ्लोरेस्टा होटल एंड बैंक्वेट में भाजपा के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। 

इस बैठक में पीएम मोदी की हजारीबाग यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के संबंध में कई रणनीतियों पर चर्चा की गई।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा, जो लगभग5 वर्षों बाद हो रही है, हजारीबाग के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाने का प्रयास करें। सांसद ने यह भी बताया कि इस जनसभा के जरिए मोदी झारखंड में विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की प्रारंभ की घोषणा करेंगे।

नर्सिंग ट्रेनिंग के सफल समापन पर सम्मान समारोह।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग:- भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने शनिवार को अपने कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित60 बहनों को नर्सिंग ट्रेनिंग के सफल समापन पर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर आरोग्यम अस्पताल की प्रतिनिधि जया सिंह, एचआर राजीव कुमार, नाज, नवीन चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्‍य युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। 

नर्सिंग ट्रेनिंग से इन बहनों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिला है। 

प्रशिक्षण में न केवल तकनीकी शिक्षा दी गई, बल्कि बहनों को मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी ज्ञान कराया गया। कई बहनों को इस प्रशिक्षण के बाद नौकरी मिल चुकी है।

हर्ष अजमेरा ने अपने भाषण में कहा कि नर्सिंग मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी योजनाएं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही हैं।प्रशिक्षित बहनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए हर्ष अजमेरा और योजना का आभार व्यक्त किया। 

जया सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।समारोह का समापन सामूहिक तस्वीर के साथ हुआ, जिसमें सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

हजारीबाग:20 सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक: प्रभारी मंत्री ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर।


रिपोर्ट पिंटू कुमार  

हजारीबाग जिला के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला 20 सूत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में20 सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। 

बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय कार्यों का सही और समय पर निर्वहन करें। 

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के निचले स्तर तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाना अनिवार्य है।मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि वे सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं और आम जनता को योजनाओं के प्रति जागरूक करें।

उन्होंने समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास और पशुपालन विभाग के अंतर्गत योजनाओं की प्रगति की चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करें।

नगर विकास विभाग को शहरी जलापूर्ति योजना की गति बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु भी कहा गया। बैठक में बिजली और स्वास्थ्य विभाग में सुधारात्मक योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें मानव संसाधन की कमी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से दूर करने का सुझाव भी शामिल था।

बैठक के अंत में, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा लाभूकों के बीच पेंशन और अन्य योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस बैठक का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को संलग्न करना था।

जितिया पर्व पर हर्ष अजमेरा का प्रतिष्ठित स्वागत, सांस्कृतिक धरोहर का किया गुणगान।


रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग के सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत में जितिया पर्व के अवसर पर एक भव्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्ष अजमेरा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पर्व मातृत्व और संतानों की दीर्घायु के लिए समर्पित है और इसे झारखंडी संस्कृति के अनुरूप मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान, श्री अजमेरा का जोरदार स्वागत झारखंडी नृत्य एवं रीति-रिवाजों के माध्यम से किया गया। आयोजन मंडली द्वारा उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया, बाद में उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और माताओं-बहनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने झारखंडी गीतों पर लोगों के साथ मिलकर पर्व का आनंद लिया।अपने संबोधन में, उन्होंने जितिया पर्व की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी महान सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा सभी माताओं और परिवारों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करें और उसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाएं। अंत में, उन्होंने आयोजन मंडली को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
भाजपा परिवर्तन महासभा: रवि किशन ने हेमंत सरकार पर किए गंभीर आरोप, विकास का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर पिंटू कुमार
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रथ बृहस्पतिवार को हजारीबाग प्रमंडल के बड़कागांव विधानसभा पहुंचा, जहां भाजपा परिवर्तन महासभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के सांसद रवि किशन मौजूद थे।रवि किशन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे मोदी जी का संदेश लेकर आए हैं।

उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्रीय योजनाओं को रोककर जनता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किए गए वादे, जैसे72000 रुपये सालाना देने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने, अधूरे हैं।

किशन ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाति से ऊपर उठकर हिंदू बनकर वोट देने का आह्वान किया।उन्होंने भयावह स्थिति का वर्णन करते हुए कहा कि आज झारखंड में बहनें रात को बाहर निकलने से डरती हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है, तो केंद्र का खजाना खुल जाएगा और विकास की अनेक योजनाएं लागू की जाएंगी।इस दौरान हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी हेमंत सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सरकार ने2000 पारिवारिक लाभ देने का वादा पूरा नहीं किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की, और सभा में अन्य भाजपा नेता भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जेलकेएम की बैठक: गौतम कुमार ने युवाओं को किया प्रेरित,50,000 वोट का लक्ष्य।

रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ जिले के इचाक प्रखंड स्थित करियातपुर शिवमंदिर प्रांगण में जेलकेएम की बैठक का आयोजन अजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में बुथ कमिटी के निर्माण के साथ ही पार्टी में सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेलकेएम के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “जेलकेएम झारखंड में युवाओं के बीच पहली पसंद बन चुकी है और यह पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है।”गौतम कुमार ने ये भी कहा कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले में कैची छाप पर वोट देने की लहर देखने को मिलेगी।

वह आशा व्यक्त करते हैं कि इस बार इचाक क्षेत्र से50,000 वोट प्राप्त होंगे।बैठक में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर जेलकेएम में शामिल होने वाले कई प्रमुख सदस्यों की संख्या भी उल्लेखनीय रही, जिनमें मनोज कुशवाहा, उदय राणा, अजीत कुमार, नवलेश पासवान, अनूप कुमार और कई अन्य शामिल थे।
मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमदाग में दिवसीय जितिया मेला का उद्घाटन किया, संस्कृति का संचार

कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत बेस में आयोजित दो दिवसीय जितिया मेला का उद्घाटन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सांसद का स्वागत पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ किया गया, जहां उन्हें फूलमाला पहनाई गई और माथे में मुकुट भी रखा गया।

सांसद मनीष जायसवाल ने मेला के आयोजन समिति का हौसलावर्धन करते हुए पूजा स्थल पर जाकर माथा टेका और वहां के पारंपरिक झूमर नृत्य का आनंद लिया। वे स्वयं मांदर पर थाप लगाकर और अखाड़ा में नृत्य करके स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहित किया।

यह मेला पूर्व में एक दिवसीय होता था, लेकिन पिछले साल सांसद के प्रयासों से इसको दो दिवसीय कार्यक्रम में विस्तारित किया गया है। इस वर्ष, पहली बार झूला भी लगाया गया है।सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने मेला स्थल के विकास के लिए विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराई है और सड़क निर्माण का कार्य भी करवाया गया है। उन्होंने भविष्य में मेला को और भी विकसित और सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया और वन विभाग से अनुमति मिलने पर सांस्कृतिक भवन के निर्माण की संभावना भी दर्शाई।इस कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष जगरनाथ साव, सचिव नागेश्वर भोगता, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांसद मनीष जायसवाल ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग संवाददातासांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को बन्हें से जेरूवाडीह और केसोडीह से बेडम तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा-अर्चना के साथ किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। वर्तमान में बन्हें से जेरूवाडीह और केसोडीह तक की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

सांसद ने बताया कि सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों का सफर सुलभ हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें। परियोजना में दोनों सड़कें पिच की बनेंगी, जिसमें दो पुलिया और गार्डवाल भी स्थापित किए जाएंगे। इस निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री के बारे में पूरा विवरण विभाग के एई से लिया गया।वहीं, सांसद ने टाटीझरिया स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र का शुभारंभ भी किया। 

इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। वार्डेन जोलेन कुजुर ने सांसद को विद्यालय में सुविधाओं की कमी के बारे में जानकारी दी। सांसद ने विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

हजारीबाग समाहरणालय में आधारभूत संरचना और कोल कंपनी से संबंधित हुई बैठक


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता संतोष सिंह और भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सीओ, कर्मचारी और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में प्राथमिक तौर पर पीजी पोर्टल, ई-रिवेन्यू कोर्ट, अंचलवार सीमांकन और नामान्तरण, आरसीएमएस रिपोर्ट, और ऑनलाइन लगान वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, कृषि गणना, अंतर्विभागीय भू हस्तांतरण, वन अधिकार पट्टों, और प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार आपके द्वार से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें। विभिन्न प्रखंडों में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के लंबित मामलों की भी पहचान की गई, जिस पर शीघ्र समाधान लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कोल कंपनी के प्रतिनिधियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय करने के लिए कहा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय अधिकारियों और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।